हैलो फ्रैंड्स, फ्रैंड्स आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है How Does a Computer Work यानी कंप्यूटर कैसे काम करता है ? फ्रैंड्स पिछले Lesson में हमने आपको बताया था. Computer Shortcut Key के बारे में, बेसिक कंप्यूटर शॉर्टकट रोमियो क्या है ?, अगर आपने उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो उस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.।
फ्रैंड्स आज के इस दौर में Mobile और Computer का प्रयोग किया जाता है. आपको भी कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए जैसे कंप्यूटर क्या है?, कंप्यूटर कैसे काम करता है ?, कंप्यूटर को कौन शक्तिशाली बनाता है ?,कंप्यूटर की विशेषताए, कंप्यूटर सीखने का मकसद इत्यादि, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कंप्यूटर के बारे में कुछ जानकारी बताने वाले है.।
How Does a Computer Work - कंप्यूटर कैसे काम करता है ?
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो दिए गए डेटा (इनपुट) पर दिए गए निर्देशों (Program) की एक श्रृंखला के अनुसार एक विशेष प्रक्रिया (Process) को निष्पादित करके अपेक्षित जानकारी या परिणाम (Output) उत्पन्न करता है यही कंप्यूटर का काम होता है तो चलिए पहले जान लेते है..
What is Computer यानी कंप्यूटर क्या है?, फ्रैंड्स कंप्यूटर' शब्द 'Compute' शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है. गणना करना इसीलिए कंप्यूटर को आमतौर पर एक कंप्यूटिंग मशीन माना जाता है जो उच्च गति से अंकगणितीय पर संचालन कर सकती है. और फिर डेटा को Storage से निकालकर इस्तेमाल किया जा सकता है.
जैसा कि आपने सीखा, कंप्यूटर में इनपुट हार्डवेयर द्वारा दिए गए निर्देशो को Program के साथ Process करके उस परिणाम का आउटपुट देता है. यानी कंप्यूटर अपना काम तीन भाग में करता है इनपुट प्रक्रिया, प्रसंस्करण प्रक्रिया, आउटपुट प्रक्रिया
- Input Process
- Processing Procedure
- Output Process
1. Input Process : फ्रैंड्स इनपुट प्रक्रिया तब होती है जब हम Computer Hardware की सहायता से कंप्यूटर में कोई कमांड देते है या कोई निर्देशो देते है Input Process में काम आने वाले हार्डवेयर जैसे कुंजी बोर्ड, माउस, जॉय स्टिक आदि. जिन्हें चित्र सहित नीचे दर्शाया गया है.।
➤ Keyboard
कुंजी बोर्ड :- कुंजी बोर्ड या कुंजीपटल कंप्यूटर का ही एक भाग है जिसकी मदद से कंप्यूटर में इनपुट जानकारी टाइप की जा सकती है. Keyboard कई प्रकार के होते हैं और Keyboard में कई प्रकार की key होती है जिनका उपयोग अलग अलग होता है.।
माउस :- माउस यानी चूहा इसका प्रयोग कंप्यूटर में चयन या Select करने के लिए किया जाता है Mouse कई प्रकार के होते है.।
2. Processing Procedure : कंप्यूटर में प्रोसेसिंग प्रक्रिया CPU द्वारा संचालित होती है सीपीयू कंप्यूटर का मस्तिष्क है कंप्यूटर में सभी कार्य सीपीयू द्वारा संचालित किए जाते हैं.।
3. Output Process : कंप्यूटर में इनपुट प्रक्रिया देने के बाद उसमे प्रोसेसिंग प्रक्रिया चालू हो जाती है और कुछ ही समय में उसके परिणाम हमे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखते हैं आउटपुट प्रक्रिया में काम आने वाले हार्डवेयर जैसे मॉनिटर, प्रिंटर आदि.।
➤ Monitor :
मॉनिटर |
मॉनिटर :- कंप्यूटर में Monitor का उपयोग डेटा को स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है मॉनिटर कई प्रकार के होते हैं जिसके बारे में हमने विस्तार से आगे बताया है.।
प्रिंटर :- प्रिंटर भी कंप्यूटर का एक हिस्सा है जिसका प्रयोग करके आउटपुट को हार्ड कॉपी के प्रारूप में लिया जा सकता है.।
कंप्यूटर को कौन शक्तिशाली बनाता है ? - What Makes Computer Powerful
सीपीयू यानी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट जिसे प्रोसेसर के नाम से जाना जाता है जो कंप्यूटर की समग्र गति या घड़ी की गति को नियंत्रित करता है क्योंकि यह कंप्यूटर का महत्वपूर्ण घटक है जिसका कार्य कंप्यूटर को तेज बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है सबसे अच्छा प्रोसेसर वह है जो प्रति सेकेंड में अधिक से अधिक निर्देशों को निष्पादित कर सकता है, जिसके परिणामस्वरूप तेजी से प्रसंस्करण होता है. तथा कंप्यूटर में कई ऐसे हार्डवेयर होते हैं जो इसे तेज गति और शक्तिशाली बनाने में मदद करते हैं.।
➤ जरूर पढ़ें.।
कंप्यूटर की विशेषताए - Computer Features
वैसे तो आपको पता है कंप्यूटर में कई प्रकार की विशेषताए होती है लेकिन आज हम आपको कंप्यूटर की तीन मुख्य विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हैं.।
- संग्रहण :- एक कंप्यूटर डेटा की भारी मात्रा में रख सकता है.।
- स्पीड - कंप्यूटर बिलों की कार्रवाई प्रति सेकंड कर सकता है.।
- विश्वसनीयता :- "असफलता" आमतौर पर मानव त्रुटि के कारण होती हैं अगर कंप्यूटर पर काम करते समय कंप्यूटर को सही दिशा निर्देश दिए जाए तो कंप्यूटर अपना काम बखूबी निभाता है. आईए अब जानते है....
➤ जरूर पढ़ें.।
ऑपरेटिंग सिस्टम - Operating System
यह वह निर्देश है जो कंप्यूटर अपने आप को यह बताता है कि यह कैसे "संचालित होता है" इसका जवाब है "मैं कौन हूँ और मैं क्या कर सकता हूं ?"
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार - Operating System Type.
- DOS (डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम)
- WOS (विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम)
- LOS (लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम)
- UOS (यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम)
कंप्यूटर प्रोग्राम क्या है ? - What is Computer Program.
Computer प्रोग्राम विस्तृत निर्देशों का एक सेट होता है जो कंप्यूटर को यह बता रहा है कि वास्तव में क्या करना है. कंप्यूटर प्रोग्राम कंप्यूटर का मुख्य भाग है.।
कंप्यूटर सीखने का मकसद - Purpose of Learning Computer.
फ्रैंड्स कंप्यूटर को सीखने से पहले आप कंप्यूटर की मानक परिभाषा और अवलोकन को जानें ले. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को समझे, कंप्यूटर सिस्टम की वास्तुकला का को समझे, कंप्यूटर की विशेषताओं और उनके अनुप्रयोगों को समझे, कंप्यूटर से जुड़े विभिन्न हार्डवेयर, इनपुट आउटपुट डिवाइस की पहचान करें.।
कंप्यूटर सीखें - Computer Course in Hindi
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी को कंप्यूटर क्या है ?
कंप्यूटर कैसे काम करता है ? इन सभी जानकारी को समझ गए होगे. अगर हाँ तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें । ताकि उन्हें भी इस बारे में कुछ जानने को मिले ।
- अगर आपको इस तरह की और भी पोस्ट पड़नी है तो कंप्यूटर बेसिक कोर्स की वेबसाइट को फॉलो करें । हमारे सोशल एकाउंट्स पर भी जरूर Follow करें ताकि आप हमारी लेटेस्ट पोस्ट सबसे पहले पड़ पाएं ।
ध्यान रखें.। फ्रैंड्स अगर आपको Computer Course मे कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क करें.।
Thanku For Comment