हेल्लो दोस्तों.। दोस्तों आज हम आपसे बेसिक कंप्यूटर कोर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिसमें आप जानेंगे. What Is Basic Computer Course यानी बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या है?, और इसके अलावा बेसिक कंप्यूटर कोर्स के तहत हमें क्या क्या सिखाया जाता है? यानी कि हम बेसिक कंप्यूटर कोर्स कैसे कर सकते है.।
दोस्तों वैसे तो आजकल हमें हर क्षेत्र में Computer देखने को मिल जाते हैं. चाहे वह स्कूल हो, कॉलेज हो, बैंक हो या कोई भी निजी संस्थान हो, Computer के बिना सारे काम करना नामुमकिन है, अब क्योंकि हर क्षेत्र में कंप्यूटर की मदद से सारे काम किए जाते है. तो ऐसे में हर व्यक्ति के लिए कम से कम कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी है.।
- आजकल तो पहली और दूसरी कक्षा के छोटे छोटे बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है ताकि भविष्य में उन्हें कंप्यूटर चलाने में कोई परेशानी न हो.।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या है ? - What Is Basic Computer Course
फ्रैंड्स Basic Computer Course आज के समय की मांग है आपको भी Computer का बेसिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है और यदि आप सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो भी आपको पता होना चाहिए कि Basic Computer कोर्स क्या होता हैं?, इसलिये आज हम आपको बताने वाले हैं कि बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या होता है?, बेसिक कंप्यूटर कोर्स कब कर सकते है ?, बेसिक कंप्यूटर कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है, बेसिक कंप्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?, इसके साथ ही आप Online बेसिक कंप्यूटर कोर्स कैसे कर सकते हैं.। तो चलिए फिर जानते हैं Basic Computer Course के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में.।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स कब कर सकते है ? - When Can I Do Basic Computer Course
फ्रैंड्स Basic Computer Course करने के लिए आप दसवीं या बारहवीं कक्षा के बाद आसानी से कर सकते हैं. जिसमें आपको कंप्यूटर चलाना सिखाया जाता है. ताकि आपके पास Computer का ज्यादा ज्ञान न होने पर भी आसानी से छोटी-मोटी कंप्यूटर जॉब कर सके.।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है ? - What is Taught In A Basic Computer Course
फ्रैंड्स Basic Computer Course में आपको कंप्यूटर की सामान्य जानकारियों के बारे में बताया जाता है. जिसमें कंप्यूटर की General Information होती है. जिससे आप सामान्य रूप से Computer का परिचय प्राप्त करते हैं और इंटरनेट के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं. सबसे पहले Computer पर काम करना होता है. इसके साथ ही आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के बारे में बेसिक जानकारी भी दी जाती है.।
फ्रैंड्स कंप्यूटर के Basic Computer Course में आपको निम्नलिखित जानकारी बताई जाती है. जिसके बारे में हमने विस्तार से नीचे बताया है.
कंप्यूटर का परिचय - Introduction To Computer
Basic Computer Course में आपको सिखाया जाता है कि Computer क्या है?, कंप्यूटर को चालू और बंद कैसे किया जाता है. Input और Output डिवाइस क्या होते हैं, इसके साथ ही कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे मे भी जानकारी दी जाती है.।
विण्डोज का बेसिक परिचय - Basic Introduction To Windows
फ्रैंड्स Operating System किसी भी कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. जिसे आप Windows भी कहते हैं, Operating System की भी जानकारी आपको होनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि किस तरह एक विंडो का उपयोग किया जाता है. यानी Windows में किसी भी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल (Install) या अनइंस्टॉल (Uninstall) कैसे किया जाता है.।
➢ Basic Computer Course में आपको छोटी-छोटी बातें भी बताई जाएंगी जैसे
- कंप्यूटर में नई फाइल या फोल्डर (Folder) कैसे बनाते हैं.।
- कंप्यूटर में किसी भी File को खोजना या ढूंढना.।
- डेस्कटॉप (Desktop) पर किसी भी फाइल या एप्लिकेशन का शॉर्टकट कैसे बनाया जाता है.।
- डेस्कटॉप का वॉलपेपर (Wallpaper) बदलने और टास्कबार के बारे में बताया जाता है.।
- इसमें आपको पेन ड्राइव या कंप्यूटर से कॉपी करने के बाद पेस्ट करना भी बताया जाता है.।
- इसके अलावा Windows Explorer के बारे में भी बताया जाता है.।
एमएस ऑफिस के बारे में सामान्य जानकारी - General Information About Ms Office
फ्रैंड्स Microsoft office दुनिया का सबसे लोकप्रिय सॉफ़्टवेयर है. Ms Office में Office के कार्यों से संबंधित सभी सॉफ़्टवेयर का एक पैकेज दिया गया है. जिसके माध्यम से आप Office के सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं. लेकिन इन सभी कार्यों को करने के लिए आपके पास Ms office की सामान्य जानकारी होना बहुत आवश्यक है तो फिर चलिए कुछ Application के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.।
➢ Microsoft Word :- यह एक Word Processor एप्लीकेशन है जिसमें Office की टाइपिंग से जुड़े सारे काम होते हैं. जैसे :- लेटर मेकिंग, रिज्यूमे मेकिंग, एप्लीकेशन (Application) तैयार करना आदि होता है.।
➢ Microsoft Excel :- यह एक स्प्रेडशीट (Spreadsheet) एप्लिकेशन है. जिसके माध्यम से कार्यालय में होने वाले अन्य कार्यों को किया जाता हैं। जैसे :- कर्मचारी डेटाबेस, वेतन चार्ट, व्यय चार्ट और Ms Excel के सूत्र की सहयता से घंटों के जटिल गणना के कार्यों को मिनटों में किया जा सकता है.।
➢ Microsoft Power Point :- माइक्रोसॉफ्ट पावर पाइण्ट भी एक प्रेजेंटेशन (Presentation) एप्लिकेशन है जिसमें मल्टीमीडिया का उपयोग करके प्रेजेंटेशन बनाया जाता है. इसके अलावा निजी संस्थानों में इसका बहुत उपयोग किया जाता है.।
प्रिंट और प्रिंटर की सामान्य जानकारियां - Print And Printer General Information
Basic Computer Course में आपको प्रिंटिंग, पेज सेटिंग और Printer के बारे में Basic जानकारी बताई जाएगी.। ताकि आप Computer से किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से Print कर सकें.।
इण्टरनेट की बेसिक जानकारी - Basic Knowledge Of Internet
फ्रैंड्स आज के दौर में इंटरनेट (Internet) का उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा है, आपको भी इंटरनेट की Basic जानकारी होना बहुत जरूरी है. जिसके उदाहरण हमने नीचे बताएं है.।- इंटरनेट क्या है ?
- इंटरनेट कहां से आता है ?
- इंटरनेट का उपयोग कैसे करें.।
- मौसम विभाग से संबंधित समाचार प्राप्त कर सकते हैं.।
- इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी ली जा सकती है यानी आप पूरी दुनिया में किसी की भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.।
- इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से भी मनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं.।
अपना ईमेल आईडी बनाएं, ईमेल भेजें, ईमेल प्राप्त करें । Create Your Email ID, Send Email, Receive Email
Basic Computer Course करते समय आपको ईमेल आईडी बनाना, ईमेल भेजना, ईमेल प्राप्त करना और Email के साथ किसी भी फाइल (File) को अटैच करना या ईमेल से अटैचमेंट को कैसे डाउनलोड करना है ये सभी जानकारियो (Information) के बारे में बताया जाता है.।
टाइपिंग की बेसिक जानकारी - Basic Knowledge Of Typing
Computer का बेसिक कंप्यूटर कोर्स करते समय आपको हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग की Basic जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि चाहे आप Ms Word में कोई लेटर टाइप कर रहे हैं या कोई Email भेज रहे हैं तो इन दोनों ही परिस्थितियों में आपको Typing का Basic ज्ञान होना बहुत जरूरी है.।
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स करते समय आपको Typing भी सिखाई जाएगी. जिसके लिए आपको अपने घर पर ही प्रैक्टिस (प्रयास, अभ्यास, कोशिश) करनी होगी.। अब बात आती है.
बेसिक कंप्यूटर कोर्स कैसे सीखें.। - How To Learn Basic Computer Course
Basic Computer Course kaise Sikhe : दोस्तों बेसिक कंप्यूटर कोर्स एक Computer की सामान्य जानकारियों का Course होता है जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते है ऑनलाइन में आप Google, यानी वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है या YouTube की सहायता से कर सकते है लेकिन ऑफलाइन में आप अपने आस पास बनी Computer Course की निजी संस्था के माध्यम से भी कर सकते है.।
आपने क्या क्या सीखा.।
आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा.। What is Basic Computer Course मतलब बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या होता हैं.? आज हमने आपको Basic Computer कोर्स के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्सो के बारे मे Step By Step समझाया या बताया.। अब हम ये उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.। आपको यह Lesson कैसा लगा. हमे जरूर बताएं.। कॉमेंट करे.। पोस्ट अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
- शेयर करें.।
- लाइक करें.।
- कॉमेंट करे.।
- सस्क्राइब करे.।
और एक बात फ्रैंड्स अगर आपको Basic Computer Course in Hindi मे कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क करें.।
Thanks
जवाब देंहटाएंबेसिक कंप्यूटर में कितनी पेपर होते है
जवाब देंहटाएंThanks Sharing this Post, it is very useful and helpfulhttps://crazyworld007.com/mobile-me-computer-kaise-chalaye-hindi/
जवाब देंहटाएंMujhe bahut achchha laga
जवाब देंहटाएंGjb
जवाब देंहटाएंThank you for sharing valuable informagion.
जवाब देंहटाएंVisit: Computer Basic
Thank you for sharing valuable informagion.
जवाब देंहटाएंVisit: Computer Basic
Nice 👍
जवाब देंहटाएंThanku For Comment