हैलो दोस्तों
आज हम आपको बताने जा रहे हैं What is laptop यानी लैपटॉप क्या है ? और साथ में आपको बताएंगे विस्तार से लैपटॉप, लैपटॉप का मतलब और लैपटॉप के फायदे तथा नुकसान के बारे मे ।
दोस्तों पहले हम आपको समझा देते है लैपटॉप का मतलब क्या होता हैं इसे लैपटॉप क्यों कहते है या इसका नाम लैपटॉप क्यों पड़ा । और इस Lesson में हम आपको लैपटॉप से संबंधित समस्त जानकारी को बताएंगे ।
तो चलिए जानते हैं...
लैपटॉप क्या है ?
लैपटॉप एक प्रकार का कंप्यूटर है जिसे हम मिनी कंप्यूटर या नोटबुक कंप्यूटर भी कहते हैं । यानी लैपटॉप या नोटबुक, एक पर्सनल कंप्यूटर है । जिसकी डिज़ाइन को ध्यान में रखा गया है कि इसे अपने साथ ले जाना आसान हो और जिसे गोद में इस्तेमाल किया जा सके । Direct Electricity ना होने पर भी यह Power Backup पर आसानी से काम करता है ।
- लैपटॉप, डेस्कटॉप और पीसी की तुलना में छोटे, पतले और हल्के होते हैं । कंप्यूटर की तुलना में यह एक छोटा पोर्टेबल डिवाइस होता है इसलिए इसे पोर्टेबल कंप्यूटर भी कहा जा सकता है ।
- लैपटॉप के अंदर में एक Battery Section होता है जो बैटरी को चार्ज करने और लैपटॉप को बैकअप देने का कार्य करता है । लैपटॉप को पावर और बैटरी पावर दोनों से चलाया जा सकता है ।
Laptop : लैपटॉप जिसे हम अगर दो भागो में बाट दे तो
- Lap - लैप जिसे हम हिंदी में गोद बोल सकते है ।
- Top - टॉप का मतलब तो आप जानते ही है कि Top यानी ऊपर
- इसका साफ मतलब है कि एक तरह का छोटा और बैटरी से चलने वाला कंप्यूटर जो गोद में रखा जाता है जिसे आसानी से कहीं से भी लाया या ले जाया जा सकता है ।
तो चलिए फिर जानते है
लैपटॉप का आविष्कार किसने और क्यों किया ?
दोस्तो डेस्कटॉप कंप्यूटर मतलब पुराना कंप्यूटर । पुराने समय के कंप्यूटरों का Size बहुत बड़ा होता था और इसे एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जाया जा सकता था और ना ही इसे बिना बिजली के इस्तेमाल किया जा सकता था इसलिए इस कमी को पूरा करने के लिए Laptop का किया गया । दुनिया का सबसे पहला लैपटॉप को बनाने वाले में Adam Osborne थे ।
- 1981 में, एडम ओसबोर्न ने पहले लैपटॉप का आविष्कार किया । हालांकि इसका आकार आज के लैपटॉप से काफी बड़ा था और इसकी कार्यक्षमता सीमित थी, लेकिन वास्तव में पहला पोर्टेबल कंप्यूटर या लैपटॉप ओसबोर्न द्वारा निर्मित किया गया था ।
लैपटॉप का आविष्कार कब और किस कंपनी द्वारा किया गया था ?
Osborne Compuerts Company जिसकी स्थापना 1981 में हुई थी । इसके निर्माता एडम ओसबोर्न थे । एडम ओसबोर्न, जिन्होंने दुनिया का पहला लैपटॉप बनाया था ।
Adam Osborne ने ओसबोर्न कंप्यूटर की स्थापना की और 1981 में ओसबोर्न 1 का निर्माण किया । ओसबोर्न 1 में पांच इंच की स्क्रीन थी, जिसमें एक मॉडेम पोर्ट, दो 5 1/4 फ्लॉपी ड्राइव और बंडल सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों का एक बड़ा संग्रह शामिल था उसमे एक आफ्टरमार्केट बैटरी पैक भी उपलब्ध था । ओसबोर्न 1 का वजन लगभग 11 किलोग्राम था और उस समय इसकी कीमत $ 1,795 थी ।
लैपटॉप का आकार
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है लैपटॉप डेस्कटॉप कंप्यूटर से छोटा होता है और इसका वजन भी डेस्कटॉप कंप्यूटर से कम होता है । लैपटॉप स्क्रीन का आकार अक्सर 10 से 17 इंच के बीच होता है । इसका वजन 3 किलो से भी कम होता है । और इसकी मोटाई 2 से 3 इंच तक होती है ।
- लैपटॉप में जो Display का इस्तेमाल किया जाता हैं वह Thin Screen Technology से किया जाता हैं यह पतली फिल्म ट्रांजिस्टर या सक्रिय मैट्रिक्स स्क्रीन बहुत उज्जवल होता है ।
- वैसे अब इसका आकार और मोटाई भी काफी कम होने लगी है । अब कई लैपटॉप कंप्यूटर निर्माता बाजार में आ गए हैं जैसे IBM, Apple, Dell, Compaq, Toshiba, Acer, ASUS आदि ।
लैपटॉप के प्रकार
दोस्तो लैपटॉप को हम कई प्रकार से बाट सकते है जो कि नीचे दिए गए है ।
- Notebook
- Rugged laptop
- Business laptop
- Traditional laptop
- Desktop replacement
- Convertible or hybrid
लैपटॉप के घटक
दोस्तों वैसे तो लैपटॉप के Components ( घटक ) कई होते हैं, लेकिन यहां हम आपको इसके कुछ जरूरी कंपोनेंट्स के बारे में ही बताएंगे ।
- Screen
- Keypad
- Processor
- Audio jack
- Mouse pad
- Cooling fan
- Hard Drive
- Optical Drive
- SD card port
- Charging port
- System Memory
दोस्तो अब तक आप लैपटॉप का मतलब समझ गए होंगे । और हम आपको इन सभी Components ( घटक ) के बारे मे आने वाले अगले lesson में बताएंगे । लेकिन आप एक बात जान ले ।
Laptop में ऑप्टिकल ड्राइव होता है जिसे CD या DVD ड्राइव कहा जाता है । यह हमारी महत्वपूर्ण फाइलों और डेटा का बैकअप लेने के लिए बहुत उपयोगी होते है । लेकिन कुछ Laptop में ऑप्टिकल ड्राइव नहीं होते है क्योंकि इससे उस लैपटॉप का स्पेस और वजन दोनों ही बच जाता है । लेकिन ये ऑप्टिकल ड्राइव आपको ज्यादातर लैपटॉप में मिल जायेंगे ।
लैपटॉप का इतिहास
IBM 5100 को सितंबर 1975 में जारी किया गया जो कि पहला पोर्टेबल कंप्यूटर था इस कंप्यूटर का वजन 55 पाउंड था और इसमें 5 इंच का CRT डिस्प्ले, 1.9 मेगाहर्ट्ज़ पाम प्रोसेसर के साथ 1.9 मेगाहर्ट्ज़ टेप ड्राइव और 64 केबी रैम था ।
वास्तव में पहला पोर्टेबल कंप्यूटर या लैपटॉप Osbern को ही माना जाता है । जो कि अप्रैल 1981 में जारी किया गया था और एडम ओसबोर्न द्वारा इसे बनाया गया था । इसका वजन 24.5 पाउंड था, इसमें 5 इंच का डिस्प्ले, 64 केबी मेमोरी, दो 5 फ्लॉपी ड्राइव, CP/M 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम और एक मॉडेम था। जिसकी कीमत 1795 डॉलर थी ।
चलिए अन्त में जान लेते है.....
लैपटॉप के फायदे और नुकसान के बारे मे
दोस्तो लैपटॉप से कई प्रकार फायदे और नुकसान की संभावना होती है इससे हमे कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी जरूर है हम आपको ज्यादा तो नहीं बता सकते लेकिन कुछ फायदे और नुकसान के बारे में जरूर बताना चाहेंगे ।
लैपटॉप के फायदे -
- Size
- Mouse
- Keyboard
- Portable Device
- Long Battery Life
- Internal Speakers
- WIFI or Bluetooth
- Low Power requirement
- Built in Webcam
- Entertainment
चलिए अब जानते है लैपटॉप से हमे क्या क्या नुकसान होने की संभावना होती है हम अपने आप को या लैपटॉप को नुकसान से कैसे बचा सकते है ।
लैपटॉप के नुकसान -
- Theft
- Repair
- Health
- Damage
- Bad habit
- Expensive
- Distraction
- Technology
- Customization or Upgradability
- अधिक...
अधिक जानकारी के लिए आप क्लिक कीजिए या आप हमे कॉन्टेक्ट कीजिए ।
आपने क्या क्या सीखा ?
दोस्तो
इस Lesson (पाठ) मे हमने आपको Laptop के बारे मे Step-by-step सरल शब्दों में बताया । हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा इसे पढने के बाद आप आसानी से लैपटॉप और लैपटॉप के इतिहास को समझ गए होंगे ।
यदि आप और कुछ जानना चाहते है तो आप Contect मे जाकर हमे अपने विचार शेयर कर सकते हो । हम आपकी समस्या का समाधान आवश्य करेगे । इस पाठ का अध्यन करने के लिए धन्यवाद
Thanku For Comment