How To Computer Basics - कंप्यूटर की मूल बातें कैसे करें ?

हेल्लो दोस्तों.। दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके सामने चर्चा करेंगे. How To Computer Basics मतलब कंप्यूटर की मूल बातें कैसे करें?, यानी हमारे कहने का तात्पर्य है कि इस आर्टिकल में हम आपको BC Course के अन्तर्गत आने वाले सभी कोर्स के लिंक देंगे. और विस्तार से बात करेंगे. कंप्यूटर की मूल बातो के बारे में.।


दोस्तों. आज के समय में आप सभी को Computer Basics की जानकारी होना जरूरी है जिसके लिए आपको BC Course करना पड़ता है जिससे आपको पता चलता है कि BC Course क्या होता है बीसी कोर्स के अन्तर्गत कौन कौन से कोर्स शमिल है BC Course करने के क्या फायदे होते हैं. तो चलिए फिर बात करते है. कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के बारे में.।

कंप्यूटर की मूल बातें क्या है ?

दोस्तो कंप्यूटर की मूल बातो के बारे में या Computer की सामान्य बातो के बारे में जानने के लिए आपको भी BC Course सीखना बहुत जरूरी है जिससे आप कंप्यूटर की मूल बातों के बारे में जान सकते है लेकिन क्या आप जानते है. BC Course क्या है ?, अगर आप नही जानते तो चलिए फिर जानते हैं. BC Course की फुल फोर्म क्या है.।
  • B - बेसिक 
  • C - कंप्यूटर
  • C - कोर्स

BC Course क्या होता है ?

BC Course जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है B बेसिक, C का मतलब कंप्यूटर और Course का मतलब तो साफ ही है कि किसी के बारे में डिटेल से जानना. कंप्यूटर को सीखने की सबसे पहली सीढ़ी होती है बेसिक कंप्यूटर कोर्स.। जिसे आप Basic Computer Course (BCC) या BC Course के रूप में जानते है.

अर्थात् बीसी कोर्स Computer सीखने का पहला चरण होता है. जिसमे आप कंप्यूटर, कंप्यूटर के भाग, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और इंटरनेट के बारे जानकारी लेते है इसके अलावा आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की भी जानकारी मिल जाती है इसलिये आज हमने इस Article में BC Course की पूरी जानकारी बताई है.।

ध्यान रखें । बीसी कोर्स के इस आर्टिकल में हमने आपको Basic Computer Course के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्स की जानकारी बता दी है. लेकिन कंप्यूटर को और भी सरल भाषा में समझने के लिए हमने BCC को तीन भागों में विभाजित किया है, आप चाहें तो इन्हें एक-एक करके भी सीख सकते हैं. तो चलिये सबसे पहले जानते है कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान.।


कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान 

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि किसी कोचिंग क्लास या Computer Class में आपके हजारों रुपये और काफी समय बेकार हो जाता है परन्तु आप इतना कुछ नहीं सिख पाते जिसकी आपको ज़रूरत होती है लेकिन आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर मे MS Office, Photoshop के साथ-साथ Typing का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए इसके अलावा Internet का भी ज्ञान होना ज़रूरी है.।

क्योंकि कई बार कंप्यूटर की जॉब मैं भी आपको इस तरह के कार्य करने पड़ सकते हैं जैसे Photo Editing, Scanning, Data Entry, Typing आदि.। यदि आप भी इस प्रकार की जॉब करना चाहते हैं तो आपको मुख्य रूप से Computer का Basic सीखना जरूरी है.।


आवश्यक सूचना :- आप हमारी इस Website मे कंप्यूटर कोर्स से रिलेटिव जानकारी हिन्दी में घर बैठे प्राप्त कर सकते है. जो कि निम्नलिखित है बस आपको हमारी वेबसाइट पर आकर जिस Course के बारे में जानकारी चाहिए. आप केवल उस Article पर एक बार क्लीक करे. आपको उस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.। चलिये शुरू करते है कंप्यूटर बेसिक ज्ञान पार्ट .1

BC Course Part one 

➤ कंप्यूटर के बारे में बेसिक सीखें.।
  • कंप्यूटर क्या है ?
  • कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है ?
  • कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ?
  • कंप्यूटर कैसे चालू करें ?
  • कंप्यूटर को रिस्टार्ट कैसे करते है.?
  • कंप्यूटर के प्रश्न और उत्तर ।
  • कंप्यूटर कैसे काम करता है ?
  • बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या है ?
  • कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं ?
  • कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ?
  • कंप्यूटर शॉर्टकट रोमियो कौन सी है ?
  • उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
  • आकार के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ?
  • अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ?

➤ सीपीयू के बारे में बेसिक सीखें.।
  • सीपीयू क्या है ?
  • सीपीयू के कितने भाग होते है ?
  • सीपीयू कितने प्रकार के होते है ?
  • सीपीयू का मुख्य कार्य क्या होता है ?
  • सीपीयू को कितने भागो में बटा गया है ?

दोस्तो Basic Computer Course का पहला चरण यहां तक पूरा हुआ Basic Computer Course Part.1 में हमने आपको Computer और CPU के बारे में विस्तार से जानकारी बताई. अब हम आपको एमएस ऑफिस के कुछ बेसिक सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी बताएगे.। कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी लेने के बाद आपको BC Course के अंतर्गत Ms office के कुछ सॉफ्टवेयर आते है जो हम आपको बेसिक कोर्स पार्ट.2 मे बताएगे.।

BC Course part.Two 

बीसी कोर्स पार्ट.2 में हम आपको Ms office के बारे में जानकारी बताने वाले है Ms office जिसका पूरा नाम Microsoft office है जो कई Free Software बनाती है और Computer User को office में प्रयोग करने की परमिशन देती है ज्यादातर आफिस में इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर कुछ इस प्रकार हैं जैसे पैंट सॉफ्टवेयर, नोटपेड सॉफ्टवेयर, वर्डपैड सॉफ्टवेयर, एमएस वर्ड, एमएस एक्सल और पॉवर प्वाइंट सॉफ्टवेयर आदि. चलिए फिर जानते है इनके बारे में.।

➤ Ms office Software Course - एमएस ऑफिस सॉफ्टवेयर कोर्स.।

1. Paint Software के बारे में सीखें.।
  • पेंट सॉफ्टवेयर क्या है ? 2003
  • एमएस पेंट को कैसे ओपन करते हैं ?
  • पेंट सॉफ्टवेयर में कैसे काम करते है ?

2. Notepad Software के बारे में सीखें.।
  • नोटपैड सॉफ्टवेयर क्या है ?
  • नोटपैड सॉफ्टवेयर को कैसे ओपन करते हैं ?
  • नोटपैड सॉफ्टवेयर में कैसे काम करते हैं ?

3. Wordpad Software के बारे में सीखें.।
  • वर्डपैड सॉफ्टवेयर क्या है ? 2003
  • वर्डपैड सॉफ्टवेयर को कैसे ओपन करते हैं ?
  • वर्डपैड सॉफ्टवेयर में कैसे काम करते हैं ?

4. Ms Word Software के बारे में सीखें.।
  • एमएस वर्ड सॉफ्टवेयर क्या है ? 2003
  • एमएस वर्ड शॉर्टकट रोमियो क्या है ?
  • एमएस वर्ड सॉफ्टवेयर को कैसे ओपन करते हैं ?
  • एमएस वर्ड सॉफ्टवेयर में कैसे काम करते हैं ?

5. Ms Excel Software के बारे में सीखें.।
  • एमएस एक्सल क्या है ?
  • एमएस एक्सल शॉर्टकट रोमियो क्या है ?
  • एमएस एक्सल सॉफ्टवेयर को कैसे ओपन करते हैं ?
  • एमएस एक्सल सॉफ्टवेयर में कैसे काम करते हैं ?

6. Ms Power Point Software के बारे में सीखें.।
  • पावर पॉइंट सॉफ्टवेयर क्या है ?
  • पावर पॉइंट में कितने व्यू होते है ?
  • पावर पॉइंट सॉफ्टवेयर कैसे ओपन करते हैं ?
  • एमएस पावर पॉइंट सॉफ्टवेयर में कैसे काम करते हैं ?

Computer में Ms Office सॉफ्टवेयर का बेसिक कोर्स करने के बाद अब बात आती है Internet Course की.। इंटरनेट कोर्स के निम्नलिखित कोर्स होते है.। जो हम आपको बेसिक कंप्यूटर कोर्स पार्ट.3 में बताएंगे.।

BC Course Part Three 

दोस्तों आज के समय में हम सभी को Internet के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है इसलिए बीसी कोर्स पार्ट.3 में हम आपको इंटरनेट से जुड़ी बाते बताने वाले हैं ताकि आप इंटरनेट के प्रयोग अच्छे से कर सकें.।

➤ Internet के बारे में बेसिक सीखें.।
  • इंटरनेट क्या है ?
  • इंटरनेट कहा से आता है ?
  • इंटरनेट हम तक कैसे पहुंचता है ?
  • इंटरनेट से संबंधित प्रश्न और उत्तर ।
  • अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस कब मनाया जाता है ?

➤ Google के बारे में बेसिक सीखे.।
  • गूगल क्या है ?
  • गूगल क्रोम क्या है ?
  • गूगल अकाउंट कैसे बनाएं ?

➤ सीखे.। इंटरनेट के जरिए हम फ्री मेल, या एसएमएस कैसे भेजते है ?
  1. याहू अकाउंट क्या है ?
  2. फ्री एसएमएस कैसे करें ?

दोस्तों हमे यकीन है कि अब आप Computer Basic Course कोर्स के बारे में समझ गए होगे. और कंप्यूटर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर, इन्टरनेट और एमएस ऑफिस सॉफ्टवेयर के बारे मे भी जान गए है आशा करते है हमारा आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा.।

इसके अलावा दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं, हमे उसे जानकर और उनका जवाब देकर बहुत ख़ुशी होगी.। अगर आपको इस ब्लॉग के बारे में कुछ जरूरी बतानी है तो आप हमारे Contact Us पेज से भी सम्पर्क कर सकते हैं.।

आवश्यक सूचना : दोस्तो यदि आप करियर से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की पोस्ट को अवश्य पढ़ें.।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. I searched in google about courses but i found many sites, finally i got good information in your site thanks for sharing.
    If you need any construction supervisor course related service please check our website Diploma Engineering Classes in Ambernath

    जवाब देंहटाएं
  2. Thanks for this useful information.
    Are you looking to upgrade your computer skills and boost your career prospects? Look no further than BIIT Technology'sComputer Course in Laxmi Nagar. Our comprehensive program covers everything from basic computer operations to advanced software applications, ensuring that you are well-equipped to tackle any technological challenge.

    जवाब देंहटाएं

Thanku For Comment