View in power point - पावर पॉइंट में कितने व्यू होते हैं ?

हैलो फ्रैंड्स
           आज मैं आपको बताना चाहती हूं । पावर पॉइंट में व्यू क्या हैं ?, साथ में बताऊंगी व्यू कितने प्रकार के होते हैं ?

तो चलिए शुरू करती हूं...

पावर पॉइंट में व्यू क्या  हैं ?

पावर पॉइंट में स्लाइडों में सूचनाएँ भरने, सम्पादित करने तथा उन्हें देखने की कई विधियां होती है जिन्हें व्यू कहा जाता है ।

पावर पॉइंट में व्यू क्या है ?
पावर पॉइंट में व्यू क्या है ?

इनके द्वारा स्लाइडों में टेक्स्ट (Text) भरने, सम्पादित करने में तथा उनको सही क्रम देने में बहुत सहायता मिलती है ।

               पावर पॉइंट में कितने व्यू होते हैं ?

👉पावर पॉइंट में निम्नलिखित व्यू होते है ।
  • स्लाइड व्यू ( Slide View )
  • सामान्य व्यू ( Normal View )
  • आउटलाइन व्यू ( Outline View )
  • स्लाइड शो व्यू ( Slide Show View )
  • स्लाइड सॉर्टर व्यू ( Slide Sorter View )

अब इन सभी के बारे में विस्तार से समझते है ।

स्लाइड व्यू ( Slide View ) :- इस व्यू में आप एक बार में एक स्लाइड देख सकते है । 
  • इसमें हम स्पष्ट रूप से यह देख सकते है कि हमारे द्वारा तैयार की गयी स्लाइड देखने में कैसी लगेगी । 
  • इसमें रंग, बैकग्राउंड, शेड, चित्र आदि सभी चीजें देखी जा सकती है । और इस व्यू में आप स्लाइड में भरे टेक्स्ट को सुधार भी सकते हैै ।

सामान्य व्यू ( Normal View ) :- इस व्यू में आप पावर पॉइंट की स्लाइडों पर लगभग सभी क्रियाएं कर सकते है ।
  • इसमें पावर पॉइंट की विंडो को तीन भागों में बांटकर दिखाया जाता है ।
  • इसके बाएं भाग में टेक्स्ट पर और ऊपरी दाएं भाग में रंगों, चित्रों आदि पर कार्य किया जा सकता है । इसके साथ ही नीचे दाएं भाग में आप नोट्स भर सकते है । 
  • इस व्यू में किसी भी स्लाइड के नोट्स जोड़ने के लिए आप दायीं ओर नीचे के बॉक्स को क्लिक करके सक्रिय कर सकते है । फिर उस बॉक्स में नोट्स उसी तरह टाइप और सम्पादित ( Edit ) कर सकते है जिस तरह अन्य बॉक्सों में किया जाता है ।  
आउटलाइन व्यू ( Outline View ) :- इस व्यू में हमें अपने प्रस्तुतीकरण की रूप रेखा या ढाँचा दिखायी पड़ता है जिसमें प्रत्येक स्लाइड का शीर्षक तथा मुख्य-मुख्य बिन्दु दिखाए जाते है । 
  • यह व्यू वास्तव में सामान्य व्यू जैसा ही होते है लेकिन जैसे ही आप इसके बायें भाग में माउस को (कर्सर) ले जाते है या क्लिक करते हैै तो आउटलाइन व्यू का रूप ले लेता है जिसमें मुख्य तौर पर टेक्स्ट पर कार्य किया जाता है ।
  • इसमें बायीं ओर एक टूल बॉक्स खुल जाता है जिनमे कई बटन दिये होते है जिसका प्रयोग करके हम अपने दस्तावेज़ को इच्छानुसार व्यवस्तिथ कर सकते है । इस व्यू में लाइनों को सुधारना एवं व्यवस्थित करना सरल होता है ।

स्लाइड सॉर्टर व्यू ( Slide Sorter View ) :- इस व्यू में आप प्रस्तुतीकरण की सभी स्लाइडों को एक साथ छोटे रूप में देख सकते है जिसमें सभी टेक्स्ट ( Text ) तथा चित्र (Graphics) भी दिखाए जाते हैै । 
  • स्लाइड सॉर्टर व्यू में आप स्लाइडों को अपनी इच्छानुसार किसी भी क्रम (Order) में लगा सकते है । यहां तक कि एक स्लाइड के ऊपर दूसरी,दूसरी स्लाइड के ऊपर तीसरी स्लाइड भी लगा सकते है ।
  • इसमें स्लाइड बदलने (Transition) की विधि तथा स्लाइड बदलते समय एनीमेशन के प्रभाव (Animation effects) भी सेट किये जा सकते है ।
  • इसके साथ ही ऑटोमेटिक स्लाइड शो के लिए प्रत्येक स्लाइड का समय (Timing) भी तय किया जा सकता है । इतना ही नहीं इसमें आप विभिन्न एनीमेशन प्रभावों का अवलोकन भी कर सकते है ।
स्लाइड शो व्यू ( Slide Show View ) :- इस व्यू में पावर पॉइंट के अन्य सभी तत्वों को गायब करके एक बार में एक स्लाइड को उसके पूरे रूप में दिखाया जाता है उसके बाएं कोने पर एक छोटा प्रतीक (Icon) भी दिया जाता है ।
  • इस व्यू का प्रयोग वास्तविक स्लाइड शो करने या उसका पूर्वभ्यास ( Rehearsal ) करने में किया जाता है । 
  • इसमें आप एक अदृश्य पेन से ऐसी रेखाएं खींच सकते है जैसे किसी चॉक से ब्लैक बोर्ड पर खींची जाती है। ये रेखाएँ स्टोर नहीं की जाती । 
  • इस व्यू में स्लाइडों को एक-एक करके निर्धारित क्रम में उनके लिए तय किए गए सभी प्रभावो के साथ देखा जा सकता है ।

ध्यान दे : पावर पॉइंट में प्रस्तुतीकरण तैयार करते समय किसी विशेष कार्य के लिए उचित व्यू का चुनाव करना आवश्यक है इसके लिए या तो View मेनू में उचित विकल्प चुना जाता है या पावर पॉइंट की विंडो में निचले बाएं कोने पर दिए गए व्यू बटनों ( View Buttons ) का उपयोग किया जाता है ।

फ्रैंड्स 
          आज हमने आपको Ms Power Point मे व्यू क्या है व्यू कितने प्रकार के होते है आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी बताई हमे उम्मीद है कि ये Lesson आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Thanku For Comment