हाय फ्रैंड्स
आज मैं आपको Internet से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्नों के बारे में बताने वाली हूं ।
इंटरनेट जिसके बारे में आजकल बच्चा-बच्चा जनता है और इसका इस्तेमाल भी करता है क्योंकि इसने ही देश में क्रांति लाई थी ।
फ्रैंड्स आजकल हम इंटरनेट से कोई भी काम कर सकते हैं चाहे वह किसी के पास डॉक्यूमेंट भेजना हो, मूवी भेजनी हो या किसी के पास पैसे भेजने हो इन जैसे इत्यादि कामों को हम इन्टरनेट के जरिए कर सकते है इन्टरनेट से हम किसी भी काम को बड़ी आसानी से कर सकते है ।
Internet Questions |
फ्रैंड्स अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी होना भी बहुत जरूरी है इसलिए मैं आपको इंटरनेट के बारे में कुछ जानकारी बता रही हूं ।
तो चालिए शुरू करती हूं....
सामान्य प्रश्नोत्तरी
Q.1 इन्टरनेट क्या है ?
Ans. इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है.।
Q.2 इंटरनेट का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
Ans. विंटन जी. सर्फ
Q.3 इन्टरनेट का मालिक कौन है ?
Ans. इन्टरनेट का कोई भी मालिक नहीं है.।
Q.4 इन्टरनेट कि खोज किसने की ?
Ans. इंटरनेट की खोज के पीछे कई लोगो का हाथ था.।
Q.5 इन्टरनेट का पुराना नाम क्या है ?
Q.6 इन्टरनेट को हिंदी में क्या कहते है ?
Ans. इन्टरनेट को हिंदी में “अंतरजाल” कहते है.।
Q.7 इन्टरनेट क्या कार्य करता है ?
Ans. इन्टरनेट के अनेक कार्य होते है लेकिन एक मुख्य कार्य है कि इंटरनेट एक से अधिक कंप्यूटर के बीच सूचनाओं का आदान प्रदान करता है.।
Q.8 भारत में इन्टरनेट कब आया था ?
Ans. भारत में इन्टरनेट 80 के दशक मे आया.।
Q.9 इंटरनेट का प्रथम बार कब प्रयोग हुआ ?
Ans. 29 October 1969 को Apranet के माध्यम से पहला सन्देश भेजा गया.।
Q.10 इन्टरनेट की पहली वेबसाइट कौन सी थी ?
Ans. इन्टरनेट पर पहला वेब पेज 6 अगस्त 1991 को प्रकाशित हुआ था जिसका लिंक http://info.cern.ch/hypertext/WWW/TheProject.html
फ्रैंड्स
आज हमने आपको इंटरनेट से जुडे़ प्रश्नों के उत्तर की जानकारी दी । अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर जरूर करें.। हमे जरूर बताएं । और कोई दिक्कत या परेशानी हो । तो अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें ।
Thanku For Comment