हैलो फ्रैंड्स
आज हम आपको बताने वाले हैं Google Account कैसे बनाते है । और बताएंगे विस्तार से गूगल अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी को ।
तो चलिए जानते है....
Google Accounts कैसे बनाते है ?
दोस्तो नया Google Account बनाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर पर गूगल या क्रोम ब्राउज़र में जाना होगा और फिर सर्च इंजन मे आपको Create Google Account डालना है । इस link को डालते ही आपको सामने गूगल क्रिएट अकाउंट का पूरा फॉर्म खुल जाएगा ।
अब इस Form में मांगी गई सभी जानकारी सही भरें । इस Form में पहले आपका First Name और Last Name डाले । इसके बाद उसमें अपना User Name भी डाले ।
याद रहे कि Username को बड़ी ही सावधानी से लिखे । क्यूंकि Username Unique होना चाहिए । और किसी ने उसे पहले से इस्तेमाल तो नहीं किया है ये भी चैक करे ।
इसके बाद आप आपका एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड का चयन करे या उसमे डाले ।
ध्यान दे । अपने Username और Password को हमेशा याद रखना होगा, ऐसा इसलिए क्यूंकि हम जब भी गूगल से लॉगआउट हो जाते है तो इसी यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से ही साइन इन कर सकते है ।
- पूरी जानकारी भरने के बाद Nest पर क्लीक करें । अब आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी । उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे वेरिफाई करना होगा ।
गूगल अकाउंट को Verify करने के लिए जब आप मोबाइल नम्बर डालकर Nest के बटन पर click करोगे । वैसे ही आपके मोबाइल नम्बर पर SMS द्वारा 6 नंबर का एक Verification Code OTP के रूप में मिलेगा. उस OTP को आप तुरंत ही Verification Box में डाले । फिर Verify पर क्लिक करे ।
वेरिफाई करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा । जिसमें आपको अपनी जन्म तिथि, और अपना जेंडर डालना है । जेंडर डालने के बाद आप अपने देश का नाम डाले । जैसे India पुरे फॉर्म में जरूरी जानकारी को भरने के बाद सबसे नीचे में Next Step पर क्लिक कीजिए ।
इसके बाद आपके सामने गूगल अकाउण्ट की Terms and Conditions की विंडो खुलेंगी । आप उसे अच्छी तरह से पढ़े या उसे Skip भी कर सकते हैं और I Agree के बटन पर क्लिक करें. । जिसमे आपने Google की सभी शर्तो को मन लिया होता है ।
विधि .2
दोस्तो Google Account बनाने के दुसरी विधि के सभी चरण सेम है बस पहले और दुसरे चरण में कुछ अंतर है तो चलिए जानते है ।
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र पर जाकर सर्च इंजन मे गूगल साइन इन पर क्लीक करें अगर आपके पास कोई ईमेल पता है मतलब आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड है तो आप उसमे ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे अन्यथा नीचे दिखाए गए तीर लिंक पर क्लिक करें ।
जैसे ही आप क्रिएट अकाउंट पर क्लीक करेगे तो आपके सामने गूगल क्रिएट अकाउंट का पूरा फॉर्म खुल जाएगा ।
इस पेज में मांगी गई जानकारी डाले और ऊपर बताएं गए स्टेप फॉलो करें ।
सभी जानकारी वेरिफाई करने के बाद आपका गूगल अकाउंट तैयार हो जाता है और साथ में गूगल की तरफ से आपको Welcome Email आयेगे ।
तो दोस्तो इस प्रकार से आप अपना गूगल अकाउंट बना सकते है और गूगल की सभी Products और Services को इस्तेमाल भी कर सकते है ।
- ऐसे ही गूगल की सर्विस का मजा लेते रहें ।
दोस्तो
इस Lesson मे हमने आपको गूगल अकाउंट बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी । अब आप आसन से गूगल मे अपना अकाउंट्स बना सकते हो ।
- हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.।
👉 आपको यह Lesson कैसा लगा । हमे जरूर बताएं । कॉमेंट करे । पोस्ट अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
- शेयर करें ।
- लाइक करें ।
- कॉमेंट करे ।
- सस्क्राइब करे ।
You make the choice. but thanks for that too
इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मुझे जान कर और उनका जवाब देकर मुझे बहुत ख़ुशी 😊 होगी। और अगर आपको इस ब्लॉग के बारे में कुछ जरूरी बताना है तो हमें हमारे Contact us पेज से भी भेज सकते हैं ।
Thanku For Comment