हैलो दोस्तो
आज के इस Lesson में हम आपको बताने वाले हैं Types-of-Computers-Based-on-Purpose और जानेंगे विस्तार से उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
- दोस्तो जब हम कंप्यूटर की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में हमारे घर या ऑफिस में रखे कंप्यूटर ही आते हैं या हम लैपटॉप और पीसी के बारे में सोचने लगते हैं ।
तो चलिए जानते है....
उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ? - How many types of computers are there on the basis of purpose.
उद्देश्य के आधार पर Computer को दो प्रकार से बाट सकते हैं ।
- General Purpose Computer
- Special Purpose Computer
चलिए अब जानते है विस्तार से ।
1. General Purpose Computer आज हम जिन कंप्यूटरों का उपयोग करते हैं, वे लगभग सभी सामान्य प्रयोजन के कंप्यूटर हैं ।
एक सामान्य प्रयोजन का कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर है जिसमें कई गतिविधियों को करने की क्षमता होती है। इसके माध्यम से आप शोध पत्र लिख सकते हैं, अपने घर, कार्यालय का बजट तैयार कर सकते हैं, व्यवसाय की बिक्री का चार्ट आदि एक ही मशीन से बना सकते हैं। डेस्कटॉप, नोटबुक आदि सभी सामान्य प्रयोजन के कंप्यूटर हैं ।
2. Special Purpose Computer जैसा कि नाम से पता चलता है, इस प्रकार के कंप्यूटर को किसी विशेष कार्य को करने के लिए विकसित किया जाता है। उनका काम सिर्फ एक ही तरह का काम करना है ।
उदाहरण के लिए, परिवहन को नियंत्रित करना, मौसम की भविष्यवाणी करना आदि । इस प्रकार के कंप्यूटर सामान्य प्रयोजन के कंप्यूटरों की तुलना में बहुत तेज होते हैं। हालाँकि, ये कंप्यूटर सामान्य प्रयोजन के कंप्यूटर की तरह विभिन्न प्रकार के कार्य नहीं कर सकते हैं ।
दोस्तो
इस Lesson मे हमने आपको उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर को कितने प्रकार से बाटा गया है और उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी । अब आप आसन से जान गए होगे कि उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
- हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.।
👉 आपको यह Lesson कैसा लगा । हमे जरूर बताएं । कॉमेंट करे । पोस्ट अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
- शेयर करें ।
- लाइक करें ।
- कॉमेंट करे ।
- सस्क्राइब करे ।
You make the choice. but thanks for that too
इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मुझे जान कर और उनका जवाब देकर मुझे बहुत ख़ुशी 😊 होगी। और अगर आपको इस ब्लॉग के बारे में कुछ जरूरी बताना है तो हमें हमारे Contact us पेज से भी भेज सकते हैं ।
Thanku For Comment