सीपीयू के भाग - Parts of CPU

हैलो फ्रैंड्स

        आज मैं आपको बताने वाला हूं CPU के बारे में । CPU क्या है ? और बताऊंगा विस्तार से । CPU के पार्ट्स और उनके कार्यों के बारे में ।
  • Today I Will Tell You What Is CPU, How Many Parts Are There Of CPU, How Do CPU Parts Work.
  
👉 दोस्तो क्या आपको पता है CPU का पूरा नाम क्या है ? या CPU की Full Form क्या होती है ? अगर नहीं तो आइए जानते है कंप्यूटर के दिमाग यानी CPU का पूरा नाम क्या है ।
  • C - Central 
  • P - Processing 
  • U - Unit.

आज हम जानेंगे । सीपीयू और CPU के आंगों ( पार्ट्स ) के बारे में ।

CPU क्या है ?

CPU : - सीपीयू यानी Central Processing Unit यह कंप्यूटर का दिमाग होता है इसकी ही बजह से कंप्यूटर सारे लॉजिकल और अरिथमेटिक ऑपरेशन परफॉर्म कर पाता है इसी को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है ।




अब जानते है सीपीयू के भाग के बारे मे ।


👉  CPU के पार्ट्स की सूची नीचे दी गयी है।

  1. मदरबोर्ड
  2. हार्ड ड्राईव
  3. गाफिस कार्ड
  4. हिट सिंक ( Fan )
  5. नेटवर्क कार्ड ( NIC )
  6. रोम ( रेड ऑनली मेमोरी )
  7. रेम ( रैंडम एक्सेस मेमोरी )
  8. पावर सप्लाई यूनिट ( PSU )
  9. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU )
 1. Motherboard :


                                 मदरबोर्ड

Motherboard :- मदरबोर्ड का इस्तेमाल कंप्यूटर के कंपोनेंट्स को CPU से जोड़ने के लिए किया जाता है ।

2. Hard Drive : 



                               हार्ड ड्राईव

Hard Drive :- यह कंप्यूटर का सेकंड्री स्टोरेज होता है जिसमे हम अपना सारा डाटा रखते है जैसे डाक्यूमेंट्स, ऑडियो, विडियो ।

3. Graphics Card :


                               गाफिस कार्ड

Graphics Card :- ग्राफिक कार्ड कंप्यूटर हार्डवेयर का एक टुकड़ा है, जो मॉनिटर पर सभी ग्राफिक्स प्रदर्शित करता है । हम अपने कंप्यूटर स्क्रीन यानि मॉनिटर पर जो भी ग्राफिक्स देखते हैं, जैसे कि पिक्चर, वीडियो, एनिमेशन आदि, उन सभी को डिस्प्ले पर रेंडर करना इस ग्राफिक कार्ड का काम है । ऐसा करने के लिए, यह ग्राफिकल डेटा को संकेतों में परिवर्तित करता है, ताकि मॉनिटर इसे समझ सके ।

4. Heat Sink :


                                 हिट सिंक

Heat Sink : सीपीयू और हीट सिंक दोनों को उचित तापमान पर रखने में मदद करने के लिए हीट सिंक को आमतौर पर बिल्ट-इन पंखे से तैयार किया जाता है  हीट सिंक आमतौर पर सभी सीपीयू में उपयोग किए जाते हैं ।

5. Network Card :


                              नेटवर्क कार्ड

Network Card : एक नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (NIC) एक हार्डवेयर नेटवर्क घटक है जिसके बिना कंप्यूटर को नेटवर्क या इंटरनेट से नहीं जोड़ा जा सकता है । यह स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN) के साथ-साथ इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) के माध्यम से कंप्यूटरों के बीच संचार करने की अनुमति देता है ।

6. Rom : 


                                     रोम

Rom यानी Read Only Memory Computer में दो तरह की Memory होते है Primary और Secondary, Primary Memory दो प्रकार के होते है एक RAM और दूसरा ROM.

7. RAM :


                                 रेम

RAM यानी Random Access Memory यह कंप्यूटर की primary मेमोरी होती है ये CPU से डायरेक्ट कम्यूनिकेट करती है और सेकंड्री स्टोरेज (harddisk) से डाटा लेकर CPU को प्रोसेस करने के लिए देती है। क्यूंकि CPU की स्पीड बहुत फ़ास्ट होती है तो CPU और सेकंड्री स्टोरेज का सिंक्रोनाइजेशन नहीं हो पता इसीलिए RAM का इस्तेमाल किया जाता है।

8. Power Supply Unit :


                           पावर सप्लाई यूनिट

Power Supply Unit : वह उपकरण जो कंप्यूटर के विभिन्न भागों की वांछित बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है विद्युत आपूर्ति इकाई या Power Supply Unit कहलाती है । 

9. CPU :

सीपीयू

CPU : यानी Central Processing units यह कंप्यूटर का एक छोटा सा लेकिन महत्वपूर्ण भाग होता है । जो कि एक चिप के समान होता है । यह Computer के सभी Instructions को Process करता है और Program के अनुसार परिणाम प्राप्त करता है । या कहें ये कंप्यूटर का दिमाग़ होता है इसके बिना कंप्यूटर का जीवन संभव नहीं है

दोस्तों 
        आपने इस Basic Lesson.3 मे क्या क्या सीखा क्या आप अपने विचार हमारे साथ शेयर करना चाहते है ।

इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मुझे जान कर और उनका जवाब देकर मुझे बहुत ख़ुशी 😊 होगी। और अगर आपको इस ब्लॉग के बारे में कुछ जरूरी बताना है तो हमें हमारे Contact us पेज से भी भेज सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.