Bcc Part.3

 
हेल्लो फ्रैंड्स.। फ्रैंड्स आज हम बात करेंगे. BCC Part.3 के बारे में.। यानी बेसिक कंप्यूटर कोर्स भाग.3 के बारे में, जिसमे हम आपको बताएंगे. इंटरनेट से संबंधित जानकारियां Stap By Stap सायद आपको याद होगा. फ्रैंड्स हम आपको बतातेे चले आ रहे है कि कंप्यूटर को सरल भाषा मे सिखाने के लिए हमने बेसिक कंप्यूटर कोर्स (BCC) को तीन भागों मे बाट दिया है.।
  1. बेसिक कंप्यूटर कोर्स भाग.1 {BCC Part.1} में आपको कंप्यूटर के बेसिक कोर्स की जानकारी बताई गई है.।
  2. बेसिक कंप्यूटर कोर्स भाग.2 {BCC Part.2} में Ms Office के बेसिक सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गई है.।
और आज बेसिक कंप्यूटर कोर्स भाग.3 {BCC Part.3} में हम आपको इंटरनेट, गूगल, जीमेल, फ्री एसएमएस इत्यादि की पूरी जानकारी बताएंगे. तो फिर चलिए जानते है...

इंटरनेट क्या है ? - What Is Internet.

Internet :- इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का अंतर जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ते है. दुसरे शब्दों में कहें. तो सूचनाओ के आदान प्रदान करने के लिए TCP/IP Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को Internet कहते हैं जो कि इन्टरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है. अधिक पढ़ें.।

इंटरनेट कहा से आता है - Where Does The Internet Come From

दरअसल, फ्रैंड्स समुद्र और महासागर में कई किलोमीटर लंबी केबल बिछाई गई है. इन्हीं केबल के रास्ते आता है समुद्र के रास्ते आप तक पहुंचता है इंटरनेट,जानिए महासागरों में बिछाई गई है इतनी लंबी केबल. अधिक पढ़ें.।

फ्रेंड्स अब हम ये तो समझ गए है कि इंटरनेट क्या और ये कहा से आता है लेकिन Internet हम लोगो तक कैसे पहुंचता है ये भी जानना हमारे लिए जरूरी है तो चलिए फिर  इसे भी जान लेते है.

इन्टरनेट हम तक कैसे पहुंचता है ? How does the internet reach us.

फ्रेंड्स हम जिस इन्टरनेट का उपयोग करते है वो तीन कम्पनियों के माध्यम से होते हुए हम तक पहुंचते है उदाहरण के लिए हम इन तीनों कंपनियों को तीन भाग में विजभित कर लेते है.।
  1. Tier.1 
  2. Tier.2 
  3. Tier.3
 
Tier.1 में वह कंपनी आती है जिन्होंने ऑप्टिकल फाइबर केबल का नेटवर्क समुद्र के अन्दर से पूरे विश्व भर में फैला रखा है इन्ही केबल के माध्यम से दुनिया के सारे सर्वर एक दूसरे से कनेक्ट रहते है.। अधिक...

इंटरनेट से संबंधित प्रश्न

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी होना भी बहुत जरूरी है इसलिए हम आपको इंटरनेट के बारे में कुछ जानकारी बताने वाले हैं क्योंकि फ्रेंड्स कई बार ऐसा होता है कि किसी क्लास में या किसी ऑफिस में इंटरनेट से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और हमे उन प्रश्नों की जानकारी नहीं होती है जिससे वजह से हमारे दिमाग में कई सवाल खड़े हो जाते है. जो कुछ इस प्रकार से है. 
सामान्य प्रश्नोत्तरी 

Q.1 इन्टरनेट क्या है ?

Ans. इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है.।

Q.2 अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस क्या है ?

अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस :- 29 अक्‍टूबर सन् 1969 को इंटरनेट से दुनिया का आपस में जुडाव होना शुरू हुआ. इस प्रकार यह महत्‍वपूर्ण दिन एक उत्साह के साथ मनाया जाता है जिसे हम अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस के रूप में मनाते है.  अधिक पढ़ें.।

Q.3 गूगल क्या है ?

Google :- गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं बल्कि यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है. जो इंटरनेट से जुड़ी कई प्रकार की विभिन्न सेवाएं और उत्पाद लोगों को सेवा के रूप में उपलब्ध करवाता है मुख्य रूप से ये सर्च क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन प्लेस्टोर, ईमेल, स्टोरेज ड्राइव, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी, हार्डवेयर आदि सेवा के रूप में प्रदान करता है. अधिक पढ़ें.।

Q.4 गूगल अकाउंट क्या है ?

फ्रेंड्स एक Google Account एक उपयोगकर्ता खाता होता है जो Google की ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंचने, उसका इस्तेमाल करने में सहायता करता है Google Account बनाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर पर गूगल या क्रोम ब्राउज़र में जाना होगा और फिर सर्च इंजन मे आपको Create Google Account डालना है. इस लिंक को डालते ही आपके सामने गूगल क्रिएट अकाउंट का पूरा फॉर्म खुल जाएगा. अधिक पढ़ें.।

Q.5 इंटरनेट के जरिए हम फ्री मेल, एसएमएस कैसे भेज सकते है ?
इंटरनेट की सहायता से हम दो तरीकों से फ्री में मेल भेज सकते है.।
  1. Google Account 
  2. Yahoo Account

Q.6 याहू अकाउंट क्या है ?

Yahoo Account :- फ्रेंड्स Yahoo अकाउंट भी जी मेल Account की तरह ही एक अकाउंट होता है. पर इसमे कुछ अलग सेवाऐ होती है लेकिन ये 22 भाषाओ मे भी उपलब्द है अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें. ।

फ्रेंड्स अब तक हमने आपको BCC पार्ट.1, BCC पार्ट.2, और BCC पार्ट.3 में बेसिक कंप्यूटर कोर्स की पूरी जानकारी विस्तार से बताई. हम आशा करते कि हमारा ये प्रयास आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. और अब आप कंप्यूटर बेसिक कोर्स की सभी जानकारियां समझ गए होंगे.।

अगर आप अब Basic Computer Course से अच्छे तरह परिचित हो चुके है. तो बताए यह जानकारी आपको कैसी लगी. कॉमेंट करे. लेकिन Article अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
  1. शेयर करें.।
  2. कॉमेंट करे.।
  3. लाइक करें.।
  4. सस्क्राइब करे.।
You Make The Choice. But Thanks For That Too
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.