Yahoo Account - क्या है ?

हैलो दोस्तो
             आज हम आपको याहू अकाउंट के बारे में बताने वाले है और साथ मे जानेंगे । Yahoo Account में साइन इन कैसे करते है ।

तो चलिये इस Lesson को शुरू करते है और जानते है

याहू अकाउंट क्या है ? - What is a Yahoo Account.

Yahoo Account :- दोस्तो याहु अकाउंट भी जी मेल अकाउंट की तरह ही एक अकाउंट होता है पर इसमे कुछ अलग सेवाऐ होती है और ये 22 भाषाओ मे उपलब्द है ।

👉 अब जानेंगे....

याहू अकाउंट कब शुरू हुआ था ? - When Was The Yahoo Account Started.

अक्टूबर सन् 1997 मे याहू मेल की शुरूआत हुई थी । ये दुनिया की सबसे बडी और लोकप्रिय निशुल्क सेवा है ।

Or

याहु इंडिया की शुरूआत जून 2000 मे हुई थी इसके साथ याहु इंडिया मेल,याहु इंडिया सर्च,याहु इंडिया मेसेंजर,याहु इंडिया न्यूज और याहु इंडिया मर्किटिग की भी शुरूआत हुई ।

Yahoo Account क्या है ?

Yahoo Account क्या है ?


👉 अब समझते है.....

याहू अकाउंट कैसे बनाएं - How to Create a Yahoo Account

फ्रैंड्स याहू अकाउंट बनाने के लिए हमे तीन स्टेप पूरे करने होगे । तो चलिये जानते है..

1. दोस्तो सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल मे किसी भी Browser पर जाकर www.Yahoo.com सर्च करे ।

👉 अब आपके सामने याहू की वेबसाइट खुल जायेगी ।

2. याहू की वेबसाइट पर ऊपर की तरफ साइन इन पर Click करे ।

Yahoo Account क्या है ?

साइन इन करें ।


👉 अब आपके सामने Sign in की विंडो खुलकर आई होगी ।
Yahoo Account क्या है ?

साइन अप करें ।


3. Sign in वाले पेज में आपको नीचे की ओर Sign Up का एक लिंक है उस 🔗लिंक 🔗 पर Click करे ।

Yahoo Account क्या है ?
साइन अप विंडो

👉 अब आपके सामने Sign Up की विंडो खुली हुई है ।

साइन अप वाले पेज मे दी गई ( मांगी गयी ) जानकारी भरे । जैसे :-
  1. First name :- आप अपना पहला नाम डाले ।
  2. Last name :- अपना सर नेम डाले । 
  3. Yahoo User Name :- जो Id बनानी हो वो डाले । ध्यान देने वाली बात Id आप अपने नाम से बनाये जैसे :- First Name:- Jeevan, Last Name :- Das , Yahoo User Name मे  jeevandas.yahoomail.com
  4. Password :- एक पासवर्ड डाले जो आपको अच्छी तरह याद हो । और उसमे पासवर्ड एैसा होना चहिये जो कि मिक्स हो । कोई आपके पासवर्ड को ट्रैस (खोज) न कर पाये । जैसे Ab123456@#
  5. Mobile No. :- आप जिस देश के है । वहा का पिनकोड Select करे । और आप अपना मोबाइल नम्बर डाले जो आपके पास मोजूद हो ।
  6. Date of Barth :-  इसमे आप अपनी जन्म तिथि ( तारीक,माहीना, साल ) डाले ।
  7. Gender :- इसमे आप आपने मेल-फीमेल की जानकारी भरे । जैसे Girl / Boy
उसके बाद आप Continue पर click करे ।

आज आपने सीखा । याहू अकाउंट क्या है याहू अकाउंट कैसे बनाएं । अधिक जानकारी पाने के लिए Contact Us पेज पर जाकर मेल करें । हमे आपका जवाब देने में बहुत खुशी होगी ।

   फ्रैंड्स 
         इस Lesson में हमने आपको Yahoo Account क्या है और Yahoo Account बनाने के बारे में Step-by-Step तरीके से बताया है हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा । 
 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Thanku For Comment