हैलो दोस्तो
आज हम बात करेंगे गूगल के बारे मे । और जानेंगे विस्तार से Google Kya Hai
तो चालिए शुरू करते है....
गूगल क्या है ? - What is Google.
Google :- गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं बल्कि यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है । जो इंटरनेट से जुड़ी कई प्रकार की विभिन्न सेवाएं और उत्पाद लोगों को सेवा के रूप में उपलब्ध करती है मुख्य रूप से ये सर्च क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन प्लेस्टोर, ईमेल, स्टोरेज ड्राइव, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी, हार्डवेयर आदि सेवा के रूप में प्रदान करती है ।
अर्थात् :- गूगल एक सर्च इंजन है जिसमें हम किसी भी तरह की जानकारी को कीवर्ड के मध्यम से ढूंढ ( खोज ) सकतें हैं ।
- इसीलिए इसका एक नाम सर्च इंजन रखा गया है ।
फ्रैंड्स ये तो आप भी मानते होगे । कि आजकल हम लोग हर वक़्त गूगल से जुड़े हुए रहते हैं इसकी एक वजह है स्मार्टफोन स्मार्टफोन आप अगर एंड्राइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं इसमें एंड्राइड जो की गूगल के द्वारा दी जाने वाली ही सेवा है ।
गूगल का परिचय ? - Introduction To Google.
दोस्तो गूगल एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी पब्लिक कंपनी है, जो इंटरनेट से जुडी कई प्रकार की सेवाएं और उत्पाद लोगों को सेवा के रूप में उपलब्ध करती है ।
ये सेवाए हमे ईमेल, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी, सर्च क्लाउड कंप्यूटिंग, एप्लीकेशन प्लेस्टोर, स्टोरेज ड्राइव, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर आदि रूप में प्रदान करती है ।
गूगल किस देश की कंपनी है ? - Which Country's Company Is Google.
दोस्तो कई लोगों के मन में ये सवाल अक्सर आ जाता है कि गूगल किस देश की कंपनी है या किस देश ने गूगल का अविष्कार किया तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं आज आप ये भी जान जायेंगे ।
- यह अमेरिका की कंपनी है ये अमेरिका कैलिफ़ोर्निया राज्य में स्थित है ।
गूगल का अविष्कार किसने किया ? - Who invented Google.
ये बात बहुत लोग जानने को व्याकुल होगे । कि आखिर ऐसी वेबसाइट बनाने का ख्याल किसके दिमाग में आया होगा जो हमारे सवालों का जवाब पलक झपकने से पहले बता दे ।- आखिर वो कौन थे, या वो कौन सा रीजन था इसे बनाने का जिससे प्रेरित होकर गूगल का आविष्कार किया गया ।
- “लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन” जिसने Google को बनाया था ?
Note :- गूगल को दो लड़को ने मिलकर बनाया था जिनके नाम Larry Page और Sergey Brian है ।
गूगल के CEO कौन है ? - Who Is The CEO Of Google.
गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुन्दर पिचाई हैं जिनका जन्म 1972 में भारत के तमिलनाडु राज्य में हुआ था । ये बहुत गरीब परिवार से थे ।
दोस्तो जब कोई इंसान दुनिया के ऑनलाइन इतने बडी कंपनी में काम करता है तो जरा सोचिये कि उनकी एक महीने भर की कमाई कितनी होगी ।
- साल 2020 के दौरान सुंदर पिचाई की बेस सैलरी लगभग 15 करोड़ रुपये (20 लाख डॉलर) थी. इसके अलावा अन्य भत्तों के तौर पर उन्हें लगभग 37 करोड़ रुपये (50 लाख डॉलर) मिलते हैं. यदि इन दोनों को मिला दिया जाए तो उनकी कुल सैलरी लगभग 52 करोड़ रुपये है ।
- और Alphabet का CEO बनने के बाद सुंदर पिचाई की सैलरी में जबर्दस्त इजाफा हुआ है ।
दोस्तों
आज का Lesson आपको कैसा लगा हमे जरूर बताएं
और साथ में कॉमेंट करना ना भूले । लाइक करें, शेयर करें ।
- Basic Computer Course Part.3 में हमने आपको गूगल के बारे मे कुछ जानकारियां बताई हमे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुईं होंगी ।
यदि आप और कुछ जानना चाहते है तो आप Contect मे जाकर हमे बता दीजिए हम आप की कॉमेंट का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे ।
Thanku For Comment