Ms Word Shortcut Key क्या है ?

 हैलो फ्रैंड्स

           आज हम आपको एमएस वर्ड मे काम आने वाली Shortcut 🗝️ Key🗝️ के बारे मे जानकारी देगे ।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली शॉर्टकट कुंजियों की सूची नीचे दी गई है । यदि आप अन्य प्रोग्रामों में उपयोग की जाने वाली शॉर्टकट कुंजियों की सूची की तलाश में हैं तो ब्लॉग होम पृष्ठ पर देखें । कृपया ध्यान रखें कि इनमें से कुछ शॉर्टकट माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के सभी संस्करणों में काम नहीं कर सकते हैं ।


लेकिन आज हम आपको Micro Soft Word Full Short Cut Key के बारे मे बताएंगे ।


तो चलिए फिर जानते हैं...

Ms Word Short Cut Key


दोस्तो 
        कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम Computer पर छोटे-छोटे काम करने के लिए माउस पर निर्भर रहते हैं । ये सही भी है कि माउस से हमारा काम बहुत आसान हो जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है अगर आपको पास कभी माउस न हो या आ आपके लैपटॉप का माउस पैड खराब हो तो आप क्या करेंगे ।
  • आपको पता हैं दोस्तो आप कीबोर्ड के जरिए भी फटाफट काम कर सकते हो । लेकिन इसके लिए आपको बस Computer Shortcut key का ज्ञान होना बहुत जरूरी है ।
  • जिसके लिए आप हमारे ब्लॉग में सर्च कर देख सकते है ।

तो आइए कुछ जरूरी Shortcut key ( बटन ) की जानकारी लेते है ।


👉 इन key को इस्तेमाल करना सीखें  ।

New :- ( Ctrl + N ) Ms office मे काम करते समय अगर हमें न्यू फाइल लेनी हो तो हम Ctrl और N key दबा कर न्यू फाइल को ओपन कर सकते है ।

Open :- ( Ctrl + O ) Ms Word मे काम करते समय अगर हमें किसी Ms Word की फाइल को Ms Word मे ओपन करना हो तो हम Ctrl और O key दबा कर दूसरी फाइल को ओपन कर सकते है ।

Save :- ( Ctrl + S ) Ms Word मे काम करते समय हमे बार बार फाइल को Save करते रहना चाहिए ताकि जो work हमने किया है वो Delete ना हो जाए इसलिए हमेशा Ms Word मे काम करते समय Ctrl और S key की सहयता से फाइल को Save करते रहे ।

Print :- ( Ctrl + P ) Ms Word मे किए हुऐ काम ( Work ) Documents को हार्ड कॉपी में निकलने के लिए हम Ctrl और P key का use करते है ।

Undo :- ( Ctrl + Z ) Ms Word मे काम करते समय अगर कोई गलती हो जाए और हमने Save ना किया हो तो हम Undo की सहयता से सही उसे सही कर सकते है Undo के लिए हम Ctrl + Z key का इस्तमाल करते है ।

Repeat :- ( Ctrl +Y ) मान लो दोस्तो अगर हमसे काम करते समय एक नही 6 से 7 बार गलती हो गई हो और हमे नहीं पता हो कि कितनी बार Undo करना है तो Repeat or Undo की सहयता से हम अपने काम Document को सही कर सकते है और उसे हम Ctrl+Y key की सहयता से करते है । 

Cut :- ( Ctrl + X ) Ms Word मे काम करते समय अगर किसी भी Select Word को एक ही बार मे वहा से हटा कर कही दूसरी जगह लगाने के लिए हम  Ctrl + X key का इस्तमाल करते है ।

Copy :- ( Ctrl +C ) Ms Word मे काम करते समय अगर किसी Word, Line, Extra को एक या एक से अधिक बार लिखने से बचने के लिए Copy का प्रयोग किया जाता है Copy करनेे के लिए हम Ctrl + C { Select Word को Copy करने के लिए } key का इस्तमाल करते है ।
 
अर्थात :-  किसी भी Word को कॉपी करके उसे दूसरी जगह Past करना ।

Paste :- ( Ctrl + V ) Ms Word मे किसी भी Select word को Copy करने के बाद उसे दूसरी जगह पेस्ट ( लगाना ) करना । कॉपी किए हुए Word को Ctrl+V key की सहयता से बार बार लगाना ।

Find :- ( Ctrl + F ) Ms Word मे किए हुऐ work ( Documents ) में किसी Word जैसे किसी का नाम, या कोई Word ढूंढना Sarch करना  हो तो हम Ctrl+F key की सहयता से ढूंढ सकते है ।

Repiace :- ( Ctrl + H ) Ms Word मे किए गए work ( Documents ) में किसी Word या नाम को Change ( बदलने ) के लिए उसे Repiace कर सकते है Repiace करने के लिए हमे Ctrl+H key का प्रयोग करना होगा ।

Go To :- ( Ctrl + G ) Ms Word मे किए गए work ( Documents ) में किसी 📃 पेज📃 या पेज लाइन पर जानें के लिए Ctrl+G  Key का प्रयोग किया जाता हैं ।

Date /Time :- ( Ctrl + F5 ) Ms Word मे बनाए गए Documents work में Date or Time डालने के लिए Ctrl+F5 Key का प्रयोग किया जाता हैं ।

Close :- ( Alt + F4 ) Ms Word की विंडो को बंद करने के लिए Alt + F4 Key का प्रयोग करते हैं ।

Select All :- ( Ctrl + A ) Ms Word मे बनाए गए Documents को एक साथ Select करने के लिऐ Ctrl+ A Key का प्रयोग किया जाता हैं ।

Tool Bar :- ( Ctrl + T ) Ms Word में काम आने वाले टूल्स को Open करने के लिए Ctrl+ T Key का प्रयोग किया जाता हैं । 

Bold :- {Ctrl + B} Ms Word में काम करते समय किसी Word ko हाईलाइट ( गहरा ) करने के लिए Ctrl+B Key का प्रयोग किया जाता हैं । 
  
Italic :- { Ctrl + I } Italic Tool की सहयता से हम Ms Word मे बनाए गए Documents को स्टाइल में सज्जा सकते है Ms Word मे Fount ( फॉन्ट ) स्टाइल को Change चेंज लिए Ctrl+I Key का प्रयोग किया जाता हैं । 
Underline :- { Ctrl + U } Ms Word मे बनाए गए Documents मे किसी Word में Underline डालने  लगने के लिए Ctrl+ U Key  का प्रयोग किया जाता हैं ।

Minimize ( Window + D ) किसी भी विंडो को मिनिमाइज करने के लिऐ Window + D key
प्रयोग किया जाता हैं ।


दोस्तो
        इस Lesson मे हमने आपको एमएस वर्ड सॉफ्टवेयर  मे काम आने वाली शॉर्टकट key के बारे मे बताया 
  • हमे उम्मीद है कि यह पाठ आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुआ हो । 

अगर आप कोई जानकारी शेयर करना चाहते है तो हमारे Contect msg में जाकर हमे भेज सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.