हैलो दोस्तों
आज हम बात करेंगे । Types of computer Size. और जानेंगे विस्तार से । आकार के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ।
तो चलिए जानते है....
🖥️ आकार के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है । - How Many Types of Computers Are There on The Basis of Size.
👉 आकार के आधार पर कम्प्यूटरों को पाँच प्रकारों में बाँटा जा सकता है ।
- Mini Computer
- Micro Computer
- Super Computer
- Mainframe Computer
- Work Station Computer
तो चलिए फिर जानते है विस्तार से ।
1. Mini Computer
मिनी कंप्यूटर को 'मिड रेंज कंप्यूटर' भी कहा जाता है इनका
उपयोग छोटे व्यवसायों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा किया जाता है । मिनी कंप्यूटर एकल उपयोगकर्ता के लिए विकसित नहीं किया गया है ।
- इनका उपयोग कंपनी द्वारा किसी विशेष विभाग में विशेष कार्य करने के लिए किया जाता है ।
👉 इसे भी पढ़ें ।
2. Micro Computer
माइक्रो कंप्यूटर एक तेजी से विकसित होने वाला और व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला कंप्यूटर है। यह सभी प्रकार के कंप्यूटरों की तुलना में सस्ता और हल्का है। और आकार में सबसे छोटा भी है ।
- इस प्रकार के कंप्यूटर को सामान्य उद्देश्य जैसे मनोरंजन, शिक्षा, घर और कार्यालय आदि के लिए विकसित किया गया है । पीसी, नोटबुक, लैपटॉप, पीडीए (व्यक्तिगत डिजिटल सहायक) आदि माइक्रो कंप्यूटर हैं ।
3. Super computer :
सुपर कंप्यूटर
Super Computers अभी तक के सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरो को कहा जाता है ये कंप्यूटर साइज़ में बहुत बड़े लगभग एक घर के बराबर या उससे भी बड़े होते है इन कंप्यूटर्स में प्रोसेसिंग Power कमाल की होती है ।
- Super Computers में कई हजारो CPU सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट्स लगे होते है कई Tera bytes की RAM और स्टोरेज मेमोरी होती है ।
- इन कंप्यूटर्स को बहुत बड़े बड़े काम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । जैसे Weather Forcasting ( मौसम का पूर्वानुमान ) करने के लिए, सॅटॅलाइट लांच करने के लिए या Nuclear (परमाणु) research आदि के लिए किया जाता है ।
👉 इसे भी पढ़ें ।
4. Mainframe Computer :
मेनफ़्रेम कंप्यूटर
Mainframe Computer वे कंप्यूटर होते हैं । जिनका उपयोग बड़े संस्थान बल्क डेटा वर्जनिंग के लिए करते हैं । वे आकार में भी बड़े हैं और लगभग सभी मामलों में, उनकी क्षमता अन्य कंप्यूटरों (मिनी, सर्वर, वर्कस्टेशन और पीसी) की तुलना में बहुत अधिक है ।
👉 ध्यान देने वाली बात : फ्रेंड अब आप सोच🤔 रहे होंगे कि दिखने में तो दोनो { Super Computer or Mini Computer } एक जेसे ही है फिर अंतर क्या हैं दोनो मेंं
🤔 सुपर कंप्यूटर और मिनी कंप्यूटर में अंतर 🤔
Mainframe और Supercomputer में बस एक ही अंतर है की Mainframe कंप्यूटर की Power को हम Simultaneously अलग अलग काम में एक साथ ले सकते है लेकिन Supercomputer की Power से एक समय में बस एक ही काम करवा सकते है।
5. Workstation ( वर्कस्टेशन )
5. Workstation ( वर्कस्टेशन )
आमतौर पर ऐसे कंप्यूटर जो नेटवर्क से जुड़ा होते है उन्हें वर्क स्टेशन कंप्यूटर कहा जाता है । वर्कस्टेशन का उपयोग बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर जैसे ग्राफिक्स डिजाइनिंग, कंप्यूटर एडेड डिजाइन के लिए किया जाता है ।
- ये कंप्यूटर ज्यादातर गेमर्स के साथ देखे जाते हैं, ये आकार में छोटे होते हैं लेकिन इनमें उच्च ग्राफिक्स पावर और प्रोसेसिंग पावर होती है। ज्यादातर वर्कस्टेशन सिंगल होते हैं । केवल उपयोगकर्ता के लिए, वे आमतौर पर लोकल एरिया नेटवर्क से जुड़े होते हैं । यह कंप्यूटर पर्सनल कंप्यूटर का एक रूप है ।
दोस्तो
इस Lesson मे हमने आपको आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार बारे में विस्तार से जानकारी दी । अब आप Types of Computers Basis of Size. से अच्छे से परिचित हो गए होगे ।
- हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.।
👉 आपको यह Lesson कैसा लगा । हमे जरूर बताएं । कॉमेंट करे । पोस्ट अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
- शेयर करें ।
- लाइक करें ।
- कॉमेंट करे ।
- सस्क्राइब करे ।
You make the choice. but thanks for that too
इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मुझे जान कर और उनका जवाब देकर मुझे बहुत ख़ुशी 😊 होगी। और अगर आपको इस ब्लॉग के बारे में कुछ जरूरी बताना है तो हमें हमारे Contact us पेज से भी भेज सकते हैं ।
Aakar ke aadhar par computer kitna parkar ke Hote hai partek ka warn kijiye
जवाब देंहटाएंThanku For Comment