Internet से फ्री Sms कैसे करें ।

हैलो दोस्तो 
                 आज हम आपको बताने वाले है इंटरनेट से फ्री एसएमएस कैसे करते है कौन सी साइड पर जाकर आप इन्टरनेट से Free में SMS कर सकते है ।

दोस्तों आज आपको ऐसे कई सवालों के जवाब देने वाले है । जैसे फ्री एसएमएस कैसे करें, इन्टरनेट से फ्री एसएमएस कैसे करते है, way2sms के माध्यम से फ्री एसएमएस कैसे करें, smsti से फ्री एसएमएस कैसे करें । तो ध्यान से ऑर्टिकल को पढ़े ।

तो चलिए जानते है.....

Free Sms kese kre - फ्री एसएमएस कैसे करें या करते है ?

दोस्तो फ्री Sms भेजने के लिये हमे अपने फ़ोन में इंटरनेट और जी.पी.आर एस ( Internet/GPRS ) की सुविधा होनी जरूरी है इससे हमारा जेब खर्च कम होता है ।

ध्यान दे :- ट्राइ ( Trai ) के नियमो के अनुसार डी.एन.डी.(D.N.D Enbled ) किसी भी फोन पर इस सेवा से Sms नही भेजा जाता है ।

नोट :- फ्री SMS हम internet के द्धारा कर सकते हैं । internet पर कई साइट ऐसी है जो Free मे SMS करने की सुविधा उपलब्ध कराती है जिनमे से कुछ साइड के नाम इस प्रकार है । जैसे :
  1. Way two Sms
  2. 160 by two
  3. Send Sms now

1. Way 2 Sms :- यह एक फ्री एसएमएस सेवा है जिसके जरिये आप-हम आपने मित्रो को मुफ्त मे Sms भेज सकते है इस सेवा को हम अपने मोबाइल व Computer दोनो से प्रयोग कर सकते है इसमे एड्रेस बुक और ग्रुप मैसेज ( Address Book And Groups Messages ) की भी सुविधा है ।

नोट :-  Way 2sms मे हम अपने दोस्तो के नाम,पता और मोबाइल न. को ग्रुप बनाकर सेव कर सकते है ।
Way 2 Sms

Way 2Sms के मध्यम से फ्री एसएमएस कैसे करें


Way 2 Sms के माध्यम से Sms करने के लिऐ हमे अपना Account बनाना पडता है जिसके लिये हमे अपने कंप्यूटर या मोबाइल मे गूगल पर जाकर www.way2sms.com सर्च करना होता है । 
या 

Way 2 Sms के मध्यम से sms भेजना चाहते है तो पहले हमे उसकी साइट पर जाना होगा । उस साइड का लिक है ।


पहली बार साइड पर जाकर हमेे वहां रजिस्टर पर क्लि्क करना हैै 
और उसमे अपनी पर्सनल जानकारी देनी है और अपना अकाउंट बनाना है ।

👉 अकाउंट बनाने के लिए

Way 2 sms वाले Home पेज मे Register now पर Click करे ।

Step.1 अपना पूरा नाम डाले ।
Step.2 अपना मोबाइल नम्बर डाले ।
Step.3 अपनी email id डाले ।
Step.4 केप्चर कोड डाले ।

फिर agree to way2sms.com privacy policy & Terms & Conditions पर टिक (click) करके Register here पर click करे ।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल न. पर way to sms की तरफ से एक sms आया होगा । उस sms मे जो कोड है उस कोड को कैप्चर बॉक्स मे डाले । अब आप way 2 sms मे लॉग इन है ।

2. 160 by two :- यह भी wey2sms की तरह ही एक फ्री सेवा है जिसके जरिये आप अपने दोस्तो को फ्री मे एस.एम.एस भेज सकते है इस सेवा को भी आप अपने मोबाइल व कंप्यूटर दोनो से प्रयोग कर सकते है इस सेवा मे एक अच्छी बात है कि इस पर दिखने वाले एड आपको बार-बार सामने आकर परेशान नही करेगे ।

नोट :- 160 by 2 मे भी एड्रेस बुक और ग्रुप वाली सुविधा है  ये सेवा फोन पर install की जाने वाली एक एप्लीकेशन (application) सुविधा उपलब्द करवाता है जिसे इस लिक से डाउन लोड किया जा सकता है ।
इस साइट पर जाने का लिक है ।  www.160by2.com

3 . Send sms now :- यह भी एक तरह कि फ्री sms भेजने वाली साइट है पर इस मे हम 130 word टाइप कर सकते है ।

नोट:- इस साइट पर बिना रजिस्ट्रेशन के एस.एम.एस भेजने की सुविधा है ।
Free SMS kaise kare

Free SMS kaise kare

 इस साइट पर जाने का लिक है । www.smsti.in

फ्रैंड्स
        इस Lesson में आपने इंटरनेट से फ्री एसएमएस कैसे करें । आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी । हमे कॉमेंट करे । पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करे ।

   इस Lesson मे हमने आपको इंटरनेट के माध्यम से Free SMS करने के बारे में Step-by-Step तरीके से बताया है हमे उम्मीद है कि यह पाठ आपके लिए उपयोगी साबित हो ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.