MS Word क्या है ? 2003

हेल्लो दोस्तों 

दोस्तों हमने पिछले Basic Computer Course Part.2 के Lesson Three By Three मे आपको Word Pad सॉफ्टवेयर ( Word Pad क्या हैै, Word Pad को Open करने और Word Pad में काम करने ) के बारे मे जानकारी दी ।


 फ्रैंड्स आज हम Ms Word सॉफ्टवेयर के बारे मे Stap By Stap जानेंगे ।

MS Word क्या है ? और कैसे सीखें हिंदी में जानकारी

MS Word, जिसका पूरा नाम ‘Microsoft Word‘ है । तथा इसे ‘Word‘ के नाम से भी जानते है इसका इस्तेमाल Word processing करने यानी Documents को बनाने एडिट करने खोलने पड़ने Formatting, Share एवं Print आदि करने का कार्य करने के लिए किया जाता है ।

MS Word :- एम एस वर्ड को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है जो Microsoft Office का एक भाग है. एम एस वर्ड अपने पहले संस्करण से अब तक अपने क्षेत्र पर राज कर रहा है. MS Word 2003 की विंडो कुछ इस प्रकार दिखाई देती है ।

Ms word क्या है ?

Ms word Windows


MS Word 2003 की विंडो कुछ इस प्रकार दिखाई देती है. ऊपर जो MS Word विंडो आप देख रहे है यह ‘Windows xp Operating System में दिखाई देती है ।
  • इसलिए हो सकता है आप जब अपने कंप्यूटर मे MS Word को open करके देखें तो आपको MS Word विंडो कुछ अलग दिखाई दे । इस बात से कोई ज्यादा फर्क नही पडता है हाँ ग्राफिक्स में तथा कुछ विशेषताओ का अंतर हो सकता है ।
चलिये आप भी अपने कंप्यूटर में MS Word को Open करें और मिलान कीजिए की । इस Tutorial मे दिखाई गए MS Word विंडो से आपका विंडो कितना समान है यदि आपको MS Word Open करना नही आता है तो आप ‘MS Word को कैसे Open करते है इस Tutorial से आप MS Word को Open करना सीख सकते है इस Tutorial मे MS Word को Open करने के कई अलग-अलग तरीके बताए गए है ।
Ms word kya hai

Ms word Windows type of Bar

अब आपके सामने MS Word की विंडो है आपने देखा होगा । कि यह विंडो कई भागों में विभाजित है तो चलिए पहले विंडो के इन अलग-अलग भागों को क्रम से जानते है ।

1.Title bar

Title Bar :- MS Word विंडो का सबसे ऊपरी भाग है । इस बार पर MS Word मे बनाई गई फाईल के नाम को दिखाया जाता है जब तक फाईल को सुरक्षित ( Save ) नही किया जाता फाईल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Document” लिखा होता है जैसे ही हम फाईल को किसी नाम से सुरक्षित ( Save ) करते है तब “Document” के स्थान पर फाईल नाम दिखाया जाता है ।

Ms word kya hai

Title Bar


👉 फ्रैंड्स आप Title Bar के दांये कोने में तीन बटन देख रहे होंगे इन तीनों बटनों के अलग अलग काम होते है इन तीन बटन में 
  1. पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है ।
  2. दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है ।
  3. तीसरा बटन “Close button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है ।

2.Menu Bar

Menu Bar :- MS Word विंडो का दूसरा भाग है जो Title Bar के बिल्कुल नीचे होती है इस बार मे कई विकल्प होते है जो MS Word में फाईल बनाते समय काम में लिए जाते है Menu Bar का MS Word में बहुत अहमियत होती है क्योंकि सारी Editing Tools इसी Bar में होते है, जिन्हें आप Menu कहते है इसलिए इस Bar का बहुत Importance होता है ।

3. Standard Bar

Standard Toolbar :- Menu Bar के ठीक नीचे होती है यह एक Default Toolbar है जो MS Word खोलने पर दिखाई देती है इस टूलबार में मैन्यू बार के आप्शन Short cut के रूप मे दिए रहते है जिनका सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है जैसे : New, Open,Save, Print, Undo, Redo, Cut, Copy, Paste, etc.

4. Formatting Bar 

Formatting Bar :- MS Word विंडो का एक और भाग है जो Text Area के बिल्कुल ऊपर होती है इस बार मे कई विकल्प होते है जो MS Word में फाईल बनाते समय काम में लिए जाते है इस बार कि सहायता से हम किसी भी word को select करके उस को Bold, Italic, underline करना, word को Left, Right, Center मे करना, word मे Bullet लगाने के काम आता हैै ।

5.Cursor 

Cursor :- MS Word विंडो का एक और भाग माना गया 
है क्यों कि ये माउस की स्थिति को दर्शाता है और Ms Word में documents बनाने में सहायता करता है ।

6. Scroll Bar 

Scroll Bar :- MS Word में दांये तरफ एक लम्बवत (vertically) बार होती है जो Page को ऊपर-नीचे करने का कार्य करती है.।

जब एक windows के contents बहुत ही ज्यादा होते हैं मतलब की उन्हें एक window में Display कर पाना कठिन हो जाता है ऐसे में एक scroll bar नज़र आता है ।
  • उदाहरण के लिए अगर एक Web page काफी ज्यादा लम्बी होती है एक window में Fit होने के लिए, तब एक scroll bar दिखाई पड़ता है window के दाहिने तरफ, जो की आपको allow करता है page में scroll Up और Down करने के लिए.।
👉 वहीँ अगर पेज ज्यादा wide हो जाता है window के लिए, तब ऐसे में एक और scroll bar नज़र आता है windows के bottom में, जो की आपको allow करता है left और right scroll करने के लिए. वहीँ यदि window की contents fit हो जाती है current window size के अनुसार, तब ऐसे में scroll bars दिखाई नहीं पड़ती है.।

7. Ruler

 Ruler bar :- यह बार MS Word में दो तरफ होती है । पहली text area के बिल्कुल ऊपर होती है तथा दूसरी text area के बांये तरफ होती है. इससे हमें Page Margin का पता चलता है.।

8.Text Area

Text Area :- MS Word का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है । और यह Word Pad विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है इसी क्षेत्र मे Text को लिखा जाता है MS Word में तैयार किए जाने वाले सभी Documents के शब्दों को इसी Area में लिखा जाता है ।


9.Status bar       

Status Bar :- MS Word विंडो का भाग है जो Text Area के बिल्कुल ऊपर होती है यह बार Mouse Cursor की स्थिति को दिखाती है इस बार कि सहायता से Cursor की स्थिति को आसानी से जाना जा सकता है आप चाहे तो इस बार को छिपा भी सकते है और जब आप चाहे इसे दिखा सकते है ।

इस Tutorial में आपने MS Word के बारे में जाना है और आप MS Word Window से भी परिचित हो गए होगे । हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा ।

दोस्तो
👉 अब हम जानेंगे MS Word सॉफ्टवेयर को ओपन कैसे करते है, उसमें काम कैसे करते है ।

MS Word को कैसे Open करते है ?

कंप्यूटर में MS Word को Open करना बहुत ही आसान है इस पाठ के माध्यम से आपको MS Word को Open करने के कई तरीके बताएं जाएंगे जिसका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Word Pad को Open कर पाएंगे ।

आइए जानते है MS Word को ओपन करना

यह तरीका बहुत ही आसान और जाना – माना है और कंप्यूटर में ज्यादातर इसी तरीके से अपने मन पसंद Software को Open किया जाता है इस विधि से "MS Word” को हम सिर्फ चार क्लिक से Open कर सकते है चलो हम भी MS Word को इस तरीके से Open करना सीखे ।

 इस विधि का विवरण

 1. Windows Start Button” पर क्लिक करें. या फिर की-बोर्ड से "Windows logo key” दबाए ।
3. फिर "All Programs” पर क्लिक करें ।
4. इसके बाद "Microsoft Office” पर क्लिक करें ।
5. और फिर "MS Word” पर क्लिक करें और "MS Word” आपके सामने है ।

👉 अब हम जानेंगे MS Word में कैसे काम करते है ?

MS Word मे कैसे काम करते है ?

MS Word में काम करना बहुत आसान है इस पाठ के माध्यम से आपको MS Word में काम करने का तरीका बताया जाएंगा जिसका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से MS Word में काम कर पाएंगे ।

फ्रैंड्स हमे MS Word मे जो भी काम करना है वो सब Main Manu Bar की सहयता से किया जाता है सबसे पहले हमे मैनू बार के टूल्स के बारे मे जानकारी देते है ।

 File
 New :- नया पेज लेना ।
 Open :- फाइल को ओपन करना ।
 Save :- फाइल को सेव करना ।

दोस्तो इस Lesson (पाठ) मे हमने MS Word के बारे मे जानकारी दी । हमने आपको MS Word क्या है Ms Word को ओपन करना और MS Word मे काम करने के बारेे मे Step-by-step बताया । 

हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा । इसे पढने के बाद आप आसानी से एमएस वर्डपैड में काम कर सकते है ।

फ्रैंड्स 
          हमने Basic Computer Course Part.2 के Lesson Four By One में आपको MS Word सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी बताई यदि आप और कुछ जानना चाहते है तो आप Contect मे जाकर हमे अपने विचार शेयर कर सकते हो हम आपकी समस्या का समाधान आवश्य करेगे ।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Thanku For Comment