हेल्लो दोस्तों.। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे.। What is Paint Software यानी पेंट सॉफ़्टवेयर क्या है ? दोस्तों अब तक आपने Basic Computer Course Part.1 मे सीखा था, कंप्यूटर क्या है ?, कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैंं और इसके साथ ही आपने कंप्यूूूटर के भागो इत्यादि के बारे मे जानकारी हासिल की थी.।
लेकिन आज से हम आपको Ms Office के कुछ बेसिक सॉफ्टवेयर की जानकारी बताने वाले हैं. जिसमे आपको कई सवालों के जवाब मिल जायेगे.। जैसे पेंट सॉफ्टवेयर क्या है ?, या पेंट सॉफ्टवेयर किसे कहते है ? पेंट सॉफ्टवेयर को ओपन करना, और पेंट सॉफ्टवेयर मे कौन कौन से टूल होते हैं ? या पेंट सॉफ्टवेयर के बारे में कैसे सीखे.। तो चलिए फिर सबसे पहले हम बात करते है Ms Paint Software के बारेे मे.।
पेंट सॉफ्टवेयर किसे कहते है ?
Ms Paint : दोस्तों Paint एक साधारण Graphics Drawing Editor है जो Windows के हर संस्करण में शामिल होता है Paint उपयोक्ता (users) को साधारण Drawing/Painting करने की सुविधा देता है तथा कुछ फोटो Editing भी Paint Software में कि जा सकती है. Paint की विंडो कुछ इस प्रकार की दिखाई देती है.।
आप भी अपने कंप्यूटर मे अभी Ms Paint Software को Open कर इसे देख सकते है और यदि आपको इसे Open करना नही आता है तो कोई बात नही हमने नीचे आपको बताया है आप उसे देख कर Paint को Open करना सीख सकते है.।
ध्यान दें.। : Ms Paint विंडो को कई भागों में बांटा गया है. आइए पहले Paint विंडो के प्रत्येक भाग को क्रम से जानते है.।
1.Title Bar
टाइटल बार : Paint विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर Paint मे बनाई गई File के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाइल को सुरक्षित (Save) नही किया जाता तब तक फाइल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Untitled” लिखा होता है जैसे ही हम फाइल को किसी नाम से सुरक्षित (Save) करते है तब “Untitled” के स्थान पर फाइल का नाम आ जाता है.।
आपने ध्यान दिया होगा : Title bar के दांये कोने में तीन बटन होते हैं इन तीनो बटनों का अपना - अपना, अलग - अलग काम होता है. जैसे
- पहला बटन “Minimize” का होता है जिस पर क्लिक करने से ओपन प्रोग्राम Task Bar में आ जाता है. ।
- दूसरा बटन “Maximize or Restore down” का होता है. यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है.।
- तीसरा बटन “Close Button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.।
2.Menu bar
मेनू बार : Paint विंडो का दूसरा भाग है जो Title bar के बिल्कुल नीचे होती है इस बार मे कई विकल्प होते है जो Paint में फाइल बनाते समय काम में लिए जाते है Menu Bar की Paint Software में बहुत अहमियत होती है क्योंकि सारी Editing Tools इसी Bar में होते है, जिन्हें आप Menu Bar कहते है.।
3. Paint Area
पेंट एरिया : Paint का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है यह Paint विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे Painting बनायी जाती है.।
4. Tool Bar
टूल बार : Paint Software का मह्त्वपूर्ण भाग है और यह Paint विंडो के बाई ओर स्थित होता है इन्हीं टूल बार की सहयता से हम पेंट साफ्टवेयर में पेंटिंग बना सकते है.।
5. Color Bar
कलर बार : कलर बार का भी Paint Software में सबसे मह्त्वपूर्ण योगीदान हैं यह Paint विंडो के नीचे की ओर स्थित होता है इन्हीं टूल बार की सहयता से हम पेंट साफ्टवेयर में पेंटिंग को सुंदर कलर फुल डिजाइन दार बना सकते है.।
पेंट कौन सा सॉफ्टवेयर है?
एमएस पेंट एक ड्रॉइंग सॉफ्टवेयर और साधारण ग्राफिक्स एडिटर है. यह एक फ्री सॉफ्टवेयर है जिसे Microsoft कंपनी अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ फ्री में देती है. यानी विंडोज Operating System के हर वर्जन में पेंट सॉफ्टवेयर को मुफ्त में दिया जाता हैं.।
क्या पेंट एक उपयोगिता सॉफ्टवेयर है?
Ms Paint या माइक्रोसॉफ्ट पेंट एक बुनियादी ग्राफिक्स/पेंटिंग उपयोगिता है जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के सभी संस्करणों के साथ शामिल होता है. उदाहरण के लिए, एमएस पेंट का उपयोग चित्रों को खींचने, रंगने और संपादित करने के लिए किया जा सकता है, जिसमें डिजिटल कैमरे से आयात किए गए चित्र भी शामिल हैं.।
Paint को कैसे Open करते हैं ?
कंप्यूटर में Paint को Open करना बहुत आसान है इस पाठ के माध्यम से आपको Paint Open करने का तरीका बताया जाएंगा जिसका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Paint Open कर पाएंगे. और यह तरीका बहुत ही आसान और जाना–माना है ज्यादातर इसी तरीके से कंप्यूटर में पेंट सॉफ्टवेयर को Open किया जाता है.। इस विधि से “Paint” को हम सिर्फ चार क्लिक से Open कर सकते है चलो हम भी MS Paint को इस तरीके से Open करना सीखे.।
➤ इस विधि का विवरण (Shortcut)
1. “Windows Start Button” पर क्लिक करें. या फिर की-बोर्ड से “Windows logo key” दबाए.।
2. फिर “All Programs” पर क्लिक करें.।
3. इसके बाद “Accessories” पर क्लिक करे.।
4. और फिर “Paint” पर क्लिक करें और “MS Paint” आपके सामने है. अधिक पढ़ें.।
Paint मे कैसे काम करते है ?
दोस्तों Paint Software में काम करना बहुत आसान है इस पाठ के माध्यम से आपको Paint काम करने का तरीका बताया जाएंगा जिसका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Paint Software मे काम कर पाएंगे.।
➤ File
- New : नया पेज लेना.।
- Open : फाइल को ओपन करना.।
- Save : फाइल को सेव करना.।
- Save As : सेव हुई फाइल को दूसरे नाम से सेव करना.।
- Page Set Up : पेज को सेट करना.।
- Print : पेज का Print निकालना.।
- Set As Background : Desktop पर चित्र (image) लगाना.।
- Exit : बहार निकलना । अधिक....
- शेयर करें ।
- लाइक करें ।
- कॉमेंट करे ।
- सस्क्राइब करे ।
Thanku For Comment