हेल्लो दोस्तों.। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है How To Open Paint Software यानी एमएस पेंट को ओपन कैसे करते है ? फ्रैंड्स पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया था Paint Software के बारे में, पेंट सॉफ्टवेयर क्या है ?, अगर आपने उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो उस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.।
दोस्तों आज हम आपको Ms Paint को ओपन करने के दो तरीके बताएंगे. जिससे आप एमएस पेंट को अपने कंप्यूटर में open कर पाएंगे.। लेकिन एमएस पेंट को ओपन करने से पहले हम आपको बता दें कि एमएस पेंट क्या है और उसका पूरा नाम क्या होता है.।
MS Paint एक साधारण Graphics / Drawing Editor है. जो Windows के हर Version में होता है. Ms Office पेंट उपभोगता को एक साधारण Painting करने की सुविधा देता है. एमएस पेंट का पूरा नाम Microsoft Paint है लेकिन सामान्य भाषा में इसे Paint Software या Paint कहते हैं. चलिए अब जानते है Paint Software को कैसे ओपन करते है.।
एमएस पेंट सॉफ्टवेयर को कैसे ओपन करें.?
दोस्तों एमएस पेंट को कंप्यूटर में ओपन करना बहुत आसान है. इस पाठ के माध्यम से हम आपको Paint सॉफ्टवेयर को Open करने का तरीका बताएंगे. जिसका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Paint को Open कर पाएंगे. ध्यान रखें कि यह Tutorial Windows XP. पर तैयार किया गया है. इसलिए हो सकता है कि जो तरीका यहाँ बताया जा रहा है लेकिन वह आपके कंप्यूटर में कुछ अलग हो.। तो चलिए जानते है....
Paint को Open करने की विधि
➤ पहली विधि का विवरण
विधि .1
1. “ Start Button” पर क्लिक करें. या फिर की-बोर्ड से “Windows logo key” दबाए.।
2. फिर “All Programs” पर क्लिक करें.।
3. इसके बाद “Accessories” पर क्लिक करें.।
4. और फिर “Paint” पर क्लिक करें और “ Paint” आपके सामने है.।
➤ दूसरी विधि का विवरण : विधि .2
1. “ Desktop” डेस्कटॉप पर “ Paint” आइकन खोजे और उसे दो बार क्लिक करें.। या उस आइकन पर एक बार राइट क्लिक करे और Open पर क्लिक करे.।
दोस्तों अब तक आपने एमएस ऑफिस के पेंट सॉफ्टवेयर के बारे में, पेंट सॉफ्टवेयर को खोलने के बारे में जाना चलिए अब जानते है कि किस तरह टूल्स की सहायता से Paint मे काम किया जाता है या पेंट सॉफ्टवेयर में किस टूल का यूज किया जाता है, उस टूल का क्या नाम है, तथा टूल के क्या क्या काम होते है.।
पेंट टूल का उपयोग क्या है?
वास्तविक दुनिया में पेंटिंग टूल्स एक पेंटिंग टूल का उपयोग Painting स्ट्रोक बनाकर और उसमे रंग जोड़कर छवि को बनाने या बदलने के लिए किया जाता है. जिसमे पेंसिल टूल का उपयोग और एयरब्रश टूल का उपयोग किया जाता है इसमें पेंसिल की चौड़ाई समायोजित की जा सकती है.।
एमएस पेंट में एयरब्रश टूल का उपयोग क्या है?
Ms Paint में एयरब्रश एक पेंसिल के आकार का ब्रश होता है. जिसका प्रयोग विभिन्न गतिविधियों जैसे छायांकन चित्रण और तस्वीरों की रिटीचिंग करने के लिए किया जाता है. लेकिन आमतौर पर Paint में बड़ी सतहों को कवर करने के लिए एक स्प्रे बंदूक का भी उपयोग किया जाता है. चलिए अब बात करते हैं.
Paint मे कैसे काम करते है ?
- New : नया पेज लेना.।
- Open : फाइल को ओपन करना.।
- Save : फाइल को सेव करना.।
- Save As : सेव हुई फाइल को किसी दूसरे नाम से सेव करना.।
- Page Set Up : पेज को सेट करना.।
- Print : Print निकालना.।
- Set As Background : Desktop पर चित्र (image) लगाना.।
- Exit : बहार निकलना.। अधिक पढ़ें.।
आपने क्या क्या सीखा.।
आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा.। Ms Paint को कैसे ओपन करते है ?, आज हमने आपको कंप्यूटर में एमएस पेंट को ओपन करने का तरीका Step By Step समझाया या बताया. अब हम पूरी उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हुई होगी. यादि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो. तो आप हमे जरूर बताएं. या कॉमेंट करे. आर्टिकल अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
- शेयर करें ।
- लाइक करें ।
- कॉमेंट करे ।
- सस्क्राइब करे ।
ध्यान रखें.। फ्रैंड्स अगर आपको Microsoft Paint या Computer Course मे कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क करें.।
Thanku For Comment