How To Start Computer - कंप्यूटर कैसे चालू करें ?

हैलो फ्रैंड्स, फ्रैंड्स आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है How To Start Computer यानी कंप्यूटर कैसे चालू करें ? फ्रैंड्स पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया था Computer Work के बारे में कंप्यूटर कैसे काम करता है ?, अगर आपने उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो उस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.।

फ्रैंड्स आज के इस दौर में हर कोई कंप्यूटर पर कार्य करता है और उस पर मनपसंद फिल्मे देखता है या अपने ऑफिस से संबंधित कार्य करता है लेकिन नए कंप्यूटर यूजर को कंप्यूटर का प्रयोग करना नही आता या उन्हें Computer को Start करना ही नही आता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है इस आर्टिकल में आप Computer को Start करना सीख जायेंगे.।

कंप्यूटर कैसे चालू करें ?

 How To Start Computer - कंप्यूटर कैसे चालू करें ?

फ्रैंड्स Computer को Start करना बेहद आसान है. आप सिर्फ तीन स्टेप में कंप्यूटर को चालू कर सकते है हमने नीचे कंप्यूटर को Start करने का तरीका Step By Step बताया है. आप बस इन चरणों का पालन करते रहें, और आपका कंप्यूटर चालू हो जाएगा.। तो चलिए स्टेप बाई स्टेप Computer को चालू करते है.।

  1. कंप्यूटर की एक्सेसरीज को जोड़ दे.।
  2. यूपीएस पावर केबल को बिजली बोर्ड से कनेक्ट करें.।
  3. मॉनिटर, कंप्यूटर केबिनेट और यूपीएस का स्टार्ट बटन दबाएं.।

Step - 1 : कंप्यूटर की एक्सेसरीज को कंप्यूटर केबिनेट से जोड़ दे.।

कंप्यूटर कैसे चालू करें ?

किसी भी कंप्यूटर को चालू करने से पहले हमें कंप्यूटर की एक्सेसरीज को Computer Case के साथ कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, स्पीकर, मॉनिटर आदि को सही जगह पर जोड़ना होता है. यादि आप यूपीएस का प्रयोग कर रहे है तो मॉनिटर और कंप्यूटर केबिनेट केस के पावर केबल को यूपीएस से कनेक्ट करें.।

Step - 2 : यूपीएस पावर केबल को बिजली बोर्ड से कनेक्ट करें.।

कंप्यूटर कैसे चालू करें ?


कंप्यूटर की एक्सेसरीज को जोडने के बाद मॉनिटर और केबिनेट केस के पावर केबल को Electrical Board में लगाएं. यदि आप UPS का उपयोग करते हैं, तो इन दो केबलों को यूपीएस के साथ कनेक्ट करें और यूपीएस केबल को बिजली बोर्ड से कनेक्ट करें.।

Step - 3 : मॉनिटर, कंप्यूटर केबिनेट और यूपीएस का स्टार्ट बटन दबाएं.।

कंप्यूटर कैसे चालू करें ?

मॉनिटर और कंप्यूटर केबिनेट केस के पावर केबल को यूपीएस से कनेक्ट करने के बाद आपका कंप्यूटर चालू होने के लिए लगभग तैयार है बस आप यूपीएस, कंप्यूटर केबिनेट, और मॉनिटर का Switch On दे.। यूपीएस का Switch On करने से मॉनिटर और कंप्यूटर केबिनेट केस की पावर सप्लाई चालू हो जाती है मॉनिटर का पावर बटन दबाने पर Windows स्क्रीन चालू हो जायेगी और कंप्यूटर केबिनेट केस का Power Button दबाने पर आपका Computer Start हो जाएगा. और Windows Start होने लग जाएगी.।

➤ जरूर पढ़ें.। 
फ्रैंड्स आज हमने आपको Computer को Start करने का पूरा तरीका चित्र के माध्यम से समझाया. आशा करते है कि आप भी कंप्यूटर को चालू करना सीख गए होगे. कल हम बात करेंगे. Restart Computer के बारे में और जानेंगे विस्तार से Computer Ko Restart Kaise Karte Hain

आपने क्या क्या सीखा.।

आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा.। कंप्यूटर को कैसे चालू करते है ? आज हमने आपको कंप्यूटर को चालू करने का तरीका Step By Step समझाया या बताया. अब हम पूरी उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हुई होगी. यादि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो. तो आप हमे जरूर बताएं. या कॉमेंट करे. आर्टिकल अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
  • शेयर करें ।
  • लाइक करें ।
  • कॉमेंट करे ।
  • सस्क्राइब करे ।
ध्यान रखें.। फ्रैंड्स अगर आपको Computer Course मे कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क करें.।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.