हैलो दोस्तो
आज के इस Lesson में हम आपको बताने वाले हैं Types of Computers by Application मतलब जानेंगे विस्तार से । अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ?
तो चलिए जानते है....
अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ? - How Many Types of Computer are There on The Basis of Application
👉 अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर को हम तीन प्रकार से बाट सकते हैं ।
- Analog Computer
- Digital Computer
- Hybrid Computer
चलिए अब प्रत्येक कंप्यूटर के बारे मे विस्तार से चर्चा करते है और जानते हैं इनके बारे में ।
1. Analog Computer
एनालॉग कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो डेटा को भौतिक मात्रा (दबाव, तापमान, लंबाई, ऊंचाई आदि) मे दिखाती है, यह डेटा लगातार बदलते रहते है ।
इस कंप्यूटर की कार्यक्षमता तेज होती है । हमें उनका परिणाम ग्राफ आदि के रूप में मिलता है । एनालॉग कंप्यूटर डेटा को स्टोर नहीं कर सकता है । उनका उपयोग प्रौद्योगिकी, विज्ञान, शिक्षा आदि के क्षेत्र में किया जाता है ।
- उदाहरण : थर्मामीटर, एक एनालॉग कंप्यूटर हैं.।
2. Digital Computer
डिजिटल कम्प्यूटर यह कंप्यूटर एनालॉग कंप्यूटर से अलग होते हैं । डिजिटल रूप में सूचना को संसाधित करने वाले कंप्यूटर को डिजिटल कंप्यूटर कहा जाता है ।
डिजिटल कंप्यूटर डिजिटल रूप में सूचना का प्रतिनिधित्व करने के लिए बाइनरी सिस्टम (0,1) का उपयोग करते हैं यह कंप्यूटर गणितीय और तार्किक कार्य करने में सक्षम होते है । उदाहरण के लिए, डेस्कटॉप कंप्यूटर, पर्सनल कंप्यूटर ।
- डिजिटल कंप्यूटर एनालॉग कंप्यूटर की तुलना में कुछ धीमे होते हैं लेकिन परिणामों में अधिक सटीक होते हैं । डिजिटल कंप्यूटर सूचनाओं को स्टोर कर सकते हैं ।
👉 आईए अब इन दोनों में अंतर क्या है ये भी जान लेते हैं ।
डिजिटल कंप्यूटर : डिजिटल कंप्यूटर डेटा को गिनता है ।
एनालॉग कंप्यूटर : एनालॉग कंप्यूटर डेटा को मापता है ।
3. Hybrid Computer
हाइब्रिड कंप्यूटर इन कंप्यूटरों में एक एनालॉग कंप्यूटर और एक डिजिटल कंप्यूटर की विशेषताएं होती हैं । हाइब्रिड कंप्यूटर इन दोनों प्रकार के कंप्यूटरों से तेज होता है और परिणाम शुद्ध होते हैं ।
इन कंप्यूटरों में, एक नियंत्रक और डिजिटल कार्य करने के लिए डिजिटल कंप्यूटर होता है । वहीं, एनालॉग कंप्यूटर समस्या का समाधान करते हैं ।
इनका उपयोग जटिल गणीतिय समीकरण, वैज्ञानिक गणनाए तथा रक्षा आदि के क्षेत्रों में किया जाता है. Petrol Pump Machine, Speedometer आदि Hybrid Computer के आसान उदाहरण हैं.
इनका उपयोग जटिल गणितीय समीकरणों, वैज्ञानिक गणनाओं और रक्षा आदि के क्षेत्रों में किया जाता है । उदाहरण पेट्रोल पंप मशीन, स्पीडोमीटर आदि ।
दोस्तो
इस Lesson मे हमने आपको Types of Computers by Application के बारे में विस्तार से जानकारी दी । अब आप आसानी से समझ गए होंगे कि अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ?
- हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.।
👉 आपको यह Lesson कैसा लगा । हमे जरूर बताएं । कॉमेंट करे । पोस्ट अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
- शेयर करें ।
- लाइक करें ।
- कॉमेंट करे ।
- सस्क्राइब करे ।
You make the choice. but thanks for that too
इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं मुझे जान कर और उनका जवाब देकर मुझे बहुत ख़ुशी 😊 होगी। और अगर आपको इस ब्लॉग के बारे में कुछ जरूरी बताना है तो हमें हमारे Contact us पेज से भी भेज सकते हैं ।
Thanku For Comment