नमस्कार दोस्तों.।
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है GST के बारे में । और जानने विस्तार से GST क्या है ? यानी What is GST (GST kya hai) दोस्तों अब तक हमने आपको Accounts और Accounting सॉफ्टवेयर के बारे में बताया था अगर आपने वह आर्टिकल देखना मिस कर दिए है तो क्लिक करके दुबारा देख सकते है।
GST क्या है ?
दोस्तों GST सेवा को लागू हुए 5 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन इसके बारे में कई ऐसी बातें हैं जो लोगों को समझ नहीं पा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको GST से संबंधित जानकारी बताएंगे। जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। चलिए जानते है
GST in Hindi
दोस्तों GST एक ऐसा कर यानी Tax है जो किसी भी सामान की खरीद या किसी सेवा का लाभ उठाने पर देना पड़ता है। यह Tax भारत में 1 जुलाई 2017 से लागू हुआ था यह एक महत्वपूर्ण और अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था है, जिसे सरकार के कई अर्थशास्त्रियों ने सबसे बड़ा बताया है। फ्रैंड्स आजादी के बाद Tax की आर्थिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। तो चलिए अब जानते हैं।
What is The Full Form of GST
➤ GST की फुल फॉर्म है - Goods And Services Tax जिसका हिंदी में अर्थ है. वस्तु एवं सेवा कर ।
➤ अधिक पढ़े ।
- GST कैसे लगता है?
- जीएसटी रिटर्न क्या है ?
- जीएसटी की विशेषताएं ।
Goods And Service Tax Kya Hai
दोस्तों क्या आप जानते है वस्तु एवं सेवा कर क्या है ?, कहने का तात्पर्य यह है कि GST से पहले कई मौजूदा टैक्स जैसे (उत्पाद शुल्क, वैट, एंट्री टैक्स, सर्विस टैक्स) आदि को हटाने के लिए GST के तहत Goods एंड Service टैक्स को लाया गया था। यानी पहले वाले Tax की जगह अब सिंगल टैक्स GST ने ले ली।
GST कितने प्रकार का होता है ? - Types of GST
दोस्तो अगर आप नही जानते है कि GST के कितने प्रकार हैं?, तो चिंता मत करिए । चलिए हम आपको बताते हैं कि भारत में GST 4 प्रकार के होते हैं । जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
➤ GST चार प्रकार के होते हैं?
- SGST - एसजीएसटी
- CGST - सीजीएसटी
- IGST - आईजीएसटी
- UGST या UTGST - यूजीएसटी
SGST क्या है? - What is SGST
SGST Tax राज्य सरकार द्वारा वस्तुओं या सेवाओं पर लगाया जाने वाला कर यानी Tax है। SGST का फुल फॉर्म State Goods & Service Tax होता है । दोस्तों जानकारी को विस्तार से जानने के लिए अधिक पर क्लिक करें ।
CGST क्या है? - What is CGST
CGST Tax केंद्र सरकार द्वारा वस्तुओं या सेवाओं पर लगाया जाने वाला Tax यानी कर है। CGST का फुल फॉर्म Central Goods and Service है जानकारी को विस्तार से पढ़ने के लिए अधिक पर क्लिक करें ।
➤ SGST + CGST की मुख्य विशेषता :-
ये दोनो Tax अपने राज्य के अन्दर माल की बिक्री और खरीद पर लगाए जाते हैं। अगर हम अपने राज्य के बाहर सामान बेचते और खरीदते हैं, तो हमें IGST Tax देना होता है या फिर हम IGST टैक्स लेते है ।
IGST क्या है? - What is IGST
IGST Tax केंद्र और राज्य सरकारों दोनों द्वारा वस्तुओं या सेवाओं पर लगाया जाने वाला Tax यानी कर है। IGST का फुल फॉर्म Integrated Goods and Service है IGST के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिक पर क्लिक करें।
➤ अधिक पढ़े ।
- SGST क्या है ?
- CGST क्या है ?
UGST क्या है? - What is UGST
केंद्र शासित प्रदेश द्वारा वस्तुओं और सेवाओं पर एकत्रित किया जाने वाला GST का हिस्सा जो केंद्र शासित प्रदेश माल और सेवा Tax कहलाता है। UGST का फुल फॉर्म Union Territory Goods and Services Tax है UGST के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें। चलिए अब जानते हैं।
GST टैक्स को कितने भागो मे बाटा गया है ?
➤ GST टैक्स को पांच भागो मे बाटा गया है ।
- 0%
- 5%
- 12%
- 18%
- 28%
GST क्यों लगाया गया था ?
दोस्तों GST से पहले Tax सिस्टम में क्या-क्या कमियां थीं। जिसके कारण GST सिस्टम को लागू करना पड़ा। आइए फिर जानते हैं। दोस्तों GST से पहले देश और राज्यों में जो टैक्स सिस्टम लागू था, उसमें व्यापारियों को तरह-तरह के टैक्स देने पड़ते थे। उदाहरण के लिए, जैसे ही माल कारखाने से निकला।
- पहले उस पर उत्पाद शुल्क देना पड़ता था। कई सामानों पर अलग से अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाया जाता था। यदि एक राज्य से दूसरे राज्य में माल भेजा जा रहा है, तो राज्य में प्रवेश करते ही प्रवेश कर वसूल किया जाता था। इसके बाद कई जगह चुंगी वसूल किए जाते थे।
GST से पहले माल बेचते समय बिक्री कर या वैट का भुगतान करना पड़ता था। कई मामलों में क्रय Tax भी वसूला जाता था, यदि कोई सामान विलासिता की श्रेणी में आता था तो विलासिता Tax अलग से देना पड़ता था। अगर किसी होटल या रेस्टोरेंट आदि से सामान मंगवाया जा रहा था तो Service Tax देना पड़ता था।
सरकार द्वारा 2017 में कौन सा कर लगाया गया है?
2017 में भारत सरकार द्वारा GST Tax Service लागू की गई थी, यह एक महत्वपूर्ण और अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था है।
➤ अधिक पढ़े ।
- Igst क्या है ?
- UGST क्या है ?
आपने क्या नही पढ़ा ।
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने पढ़ा । कि जीएसटी क्या है ?, GST कितने प्रकार का होता है ?, इस आर्टिकल में हमने GST से संबंधित कुछ जानकारियां आपको विस्तार से बताई ।
- हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप GST के बारे में समझ गए होंगे । अधिक आर्टिकल देखने या पढ़ने के लिए आप हमारी साइट का अध्यन जरूर करें ।
- जानकारी अच्छी लगी हो तो फ्रैंड्स ज्यादा से ज्यादा कॉमेंट करें, Fb, Instragram Twitter पर लाइक करे । और आप आपने फ्रेंड्स को गाइड करने के किए इसे शेयर भी कर सकते है ।
दोस्तों अब तो आप समझ गए होगे कि जीएसटी क्या है हिंदी में?, हमने आपको GST क्या होता है और जीएसटी के प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी बताई । चलिए अब चलते हैं जय राम जी की ।
Thanku For Comment