कंप्यूटर का पुरा नाम क्या है ? - What Is Full Name Of Computer

हैलो दोस्तों.। दोस्तो आज के इस Lesson में आप जानेंगे.। What is Full Name of Computer यानी कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है ?, दोस्तों पिछले Lesson में हमने आपको बताया था. कंप्यूटर क्या है?, अगर आपने वह Lesson नही पढ़ा है तो क्लिक करके उसे जरूर पढ़ें.।

दोस्तों आज के समय (Time) में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने Computer के बारे में नहीं सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं. कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है ? या कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या होती है? क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि स्कूल की परीक्षा हो या इंटरव्यू परीक्षा में हमें यह सवाल देखने को मिलता है कि कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है? लेकिन हमे उसकी जानकारी नहीं होती है और हम इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. यह आपकी ग़लती नहीं है. आपको हर बार सीखने की कोशिश करनी चाहिए.।

 

कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है ? - What is Full Name of Computer

दोस्तो सबसे पहले हम आपको बताते है कि Computer ka Pura Name Kya Hai, तो चलिए फिर जानते है Full Name of Computer के बारे में.। दोस्तो कंप्यूटर एक "सामान्य और विशेष रूप से तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान में उपयोग की जाने वाली संचालित मशीन" है.।

Full Name of Computer In Hindi 

C = Commonly
O = Operated
M = Machine
P = Particularly
U = Used for
T = Teaching
E = Education
R = Reasearch

दोस्तों Computer असल में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. जो अंकगणित और तार्किक गणना करने में मदद करता है. जिसे ALU कहते हैं.।

कंप्यूटर का प्राचीन नाम क्या है ?

जैसा कि दोस्तों आप अब तक जान ही चुके होंगे. कि कंप्यूटर एक कंप्यूटिंग मशीन है और Computer को हिंदी शब्द में कई नामों से पुकारा जाता है जैसे हिंदी में कंप्यूटर को संगणक भी कहा जाता है.।

➤ अधिक पढ़ें.।

कंप्यूटर को कितनी कैटेगरी में रखा गया है ?

दोस्तों कंप्यूटर का इस्तेमाल अलग-अलग तरह से किया जाता है. इसलिए हम भी कंप्यूटर को अलग-अलग कैटेगरी में बांट सकते हैं, आज हम आपको संक्षेप में पूरी जानकारी बताएंगे कि कंप्यूटर को कितनी कैटेगरी में रखा गया है. यानी कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?

➤  कंप्यूटर की तीन मुख्य कैटेगरी होती है ?
1. उद्देश्य के आधार पर,
2. आकार के आधार पर, 
3. अनुप्रयोग के आधार पर,


1. उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose)
उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर दो प्रकार के होते हैं. एक वह जिसके द्वारा साधारण कार्य किया जाता है. जिसका उपयोग घरों और दुकानों में किया जाता है. और दूसरे कंप्यूटर वह होते है जो किसी खास काम के लिए बनाए जाते हैं. जिसका उपयोग हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, एटीएम मशीन आदि के लिए किया जाता है.।
  1. General Purpose Compute
  2. Special Purpose Computer

2. आकार के आधार पर ( Depending on Size )
दोस्तों Size के आधार पर कंप्यूटर को पाँच प्रकारों में बाँटा जा सकता है. जिनके अलग-अलग गुण और अलग-अलग कार्य हैं, इनके बारे में हम अगले Lesson में बात करेंगे.।
  1. Work Station
  2. Mini Computer
  3. Micro Computer,
  4. Super Computer
  5. Mainframe Computer

3. अनुप्रयोग के आधार पर ( Depending On The Application )

अनुप्रयोग के आधार पर Computer को तीन प्रकारों से विभाजित किया जा सकता है. जो इस प्रकार है.
  1. Analog Computer
  2. Digital Computer
  3. Hybrid Computer


आपने क्या क्या सीखा.।

दोस्तो आज के इस Lesson में हमने आपको What is Full Name of Computer यानी आज हमने आपको कंप्यूटर के पूरे नाम के बारे मे Step By Step समझाया या बताया. अब हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हुई होगी. आपको यह Lesson कैसा लगा. हमे जरूर बताएं. कॉमेंट करे । पोस्ट अच्छा हो. तो ज्यादा से ज्यादा
  • शेयर करें ।
  • लाइक करें ।
  • कॉमेंट करे ।
  • सस्क्राइब करे ।
इसके अलावा फ्रैंड्स अगर आपको Computer Course मे कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क करें.।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.