कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? - what is Definition of computer

हैलो दोस्तों.। दोस्तों आज के इस Lesson में हम बात करेंगे.। What is Definition of Computer यानी कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? दोस्तो पिछले Lesson में हमने आपको बताया था कि कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है? जिसके बारे में हम आज भी चर्चा करेंगे. लेकिन दोस्तों अगर आपने उस Lesson को नही पढ़ा है तो क्लिक करके जरूर पढ़ें.।

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमें यह प्रश्न स्कूल परीक्षा या साक्षात्कार (Interview) परीक्षा में देखने को मिल जाते है और हमसे किसी चीज की परिभाषा या अर्थ पूछा जाता हैं लेकिन हमें इसका अर्थ (Meaning) का ज्ञान नहीं होता है, इसलिए आज हम आपको कंप्यूटर की परिभाषा और अर्थ के बारे में विस्तार से बताएंगे.।

कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? - What is Definition of Computer

Computer Definition - दोस्तो Computer की उत्पत्ति 'Compute' (कम्प्यूट) शब्द से हुई है जिसका अर्थ गणना करना होता है. इसीलिए कंप्यूटर को आमतौर पर एक कंप्यूटिंग मशीन माना जाता है जो अंक गणितीय रूप से उच्च गति पर संचालन कर सकता है.।


पुराने जमाने में Computer का इस्तेमाल सिर्फ कंप्यूटिंग यानी गणना के लिए किया जाता था. लेकिन आज के Time में कंप्यूटर का इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है उदाहरण के लिए डॉक्यूमेंट बनाने, गेमिंग, ऑडियो वीडियो एडिटिंग, डेटाबेस बनाने और ट्रांसफर आदि में इसका इस्तेमाल किया जाता है.।

गणना का क्या अर्थ होता है ?

दोस्तों गणना या Calculation यानी गिनती. गिनती किसी भी संख्या के बीच संबंध बनाए रखने का एक साधन होती है "आम तौर पर" गणना का अर्थ "जोड़ना या गिनना" माना जाता है. किसी भी कंप्यूटर में गणना करने की क्षमता अधिक होती है लेकिन ये सभी Calculation अलग होती है.।


कंप्यूटर की गणना - Computer Calculations

अब तक आपने पढ़ा.। कि Computer को कंप्यूटिंग मशीन कहा जाता है क्योंकि इसका काम Calculations करना या गणना करना होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कंप्यूटर किस तरह की कैलकुलेशन करता है ? अगर आप नही जानते हैं तो चलिए फिर जानते है.


कंप्यूटर में किस तरह की गणना होती है ?

Computer में दो प्रकार की “गणना” (Calculations) होती है । एक अंकगणितीय गणना और दूसरी तर्किक गणना या लॉजिकल गणना.। ये गणना सीपीयू द्वारा प्रोसेस होती है.।

1. अंकगणितीय गणना (Arithmetic Calculation)

Arithmetic Calculation वे सरल गणनाएँ हैं जो हम सामान्य जीवन में अधिकांश संख्याओं में करते हैं, जैसे :- जोड़, घटाव, गुणा, भाग आदि.। इन सभी Calculation को अंकगणितीय गणनाओं के अंतर्गत माना जाता हैं.।

2. लॉजिकल गणना (Logical Calculation )

Logical Calculation का मतलब होता है "लॉजिक के साथ की गई गणना " यानी कि वे कैलकुलेशन जिनमें हम नंबर्स में किसी तरह के "लॉजिक" का इस्तेमाल करते हैं, लॉजिकल कैलकुलेशन या तर्किक गणना कहलाती हैं. जैसे उदाहरण के लिए एक्सल फॉर्मूले :- बराबर (=)


कंप्यूटर का अर्थ क्या है ?

दोस्तों Computer एक मशीन है. जो कुछ निर्देशों के अनुसार काम करती है साधारण तरीके से कहने का तात्पर्य यह है कि कंप्यूटर एक Electronic Device है जो इनपुट (input) उपकरणों की मदद से डेटा को स्वीकार करता है, उन्हें संसाधित (Processed) करता है और उस डेटा को आउटपुट (Output) डिवाइस की मदद से जानकारी के रूप में प्रदान करता है.।


कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है ?

दोस्तों जैसा कि हमने पिछले आर्टिकल में आपको बताया था कि कंप्यूटर एक "सामान्य और विशेष रूप से तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान में उपयोग की जाने वाली संचालित मशीन" है.।

Full Name Of Computer

  • C – Commonly
  • O – Operated
  • M – Machine
  • P – Particularly
  • U – Used
  • T – Technical
  • E – Educational
  • R – Research

Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research

मतलब

आम तौर पर संचालित रुप से चलने वाली एक मशीन जिसे विशेष रूप से तकनीकी शैक्षणिक और अनुसंधान के लिए प्रयोग किया जाता है.।

कंप्यूटर किसे कहते है ?

Computer को हिंदी भाषा में प्रोग्राम करने योग्य मशीन कहा जाता है, लेकिन इसे संगणक यन्त्र भी कहा जाता है. कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो हमारे आवश्यक डेटा को इनपुट के रूप में लेता है उन्हें संसाधित करता है. इसे अपने अंदर स्थापित स्टोरेज डिवाइस (Storage Device) में सुरक्षित रखता है.।

संगणक किसे कहते है ?

एक कंप्यूटिंग डिवाइस क्रम में दिए गए गणितीय और तार्किक संचालन को स्वचालित रूप से करने में सक्षम होता है. इसे योजनाबद्ध तरीके से संख्यात्मक, तार्किक संचालन और विभिन्न प्रकार की गणनाओं को सटीक रूप से करने के लिए निर्देशित किया जा सकता है. और उन निर्देशों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming) कहा जाता है.।

आपने क्या क्या सीखा ।

दोस्तो आज आपने सीखा. What is the Definition of Computer यानी कंप्यूटर की परिभाषा  क्या है आज हमने आपको Computer Definition के बारे मे Step By Step समझाया या बताया.। अब हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.। आपको यह Lesson कैसा लगा । हमे जरूर बताएं । कॉमेंट करे । पोस्ट अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा

  • शेयर करें ।
  • लाइक करें ।
  • कॉमेंट करे ।
  • सस्क्राइब करे ।

दोस्तों अगर आपको Computer Course मे कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क करें.।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.