नमस्कार दोस्तों.। दोस्तों आज के पाठ में हम आपको बताने जा रहे हैं What Are The Types Of Computer Software यानी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं? दोस्तो पिछले पाठ में हमने आपको बताया था कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है ?, अगर आपने उस Lesson को नहीं पढ़ा है तो क्लिक करके उसे जरूर पढ़ें.।
दोस्तों आज के इस युग को सूचना प्रौद्योगिकी का युग कहा जाता है क्योंकि वैज्ञानिकों ने कई ऐसे कंप्यूटर और अन्य उपकरण तैयार किए हैं जो इंसानों से काफी बेहतर हैं. इन सभी टूल्स को इस्तेमाल करने के लिए एक सॉफ्टवेयर की अवश्यकता होती है. वैसे तो सॉफ्टवेयर कई प्रकार के होते हैं लेकिन आज हम बात करेंगे.। कंप्यूटर के तीन मुख्य सॉफ्टवेयर के बारे में ।
सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं उदाहरण सहित समझाइए.।
दोस्तों कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं पहला सिस्टम सॉफ्टवेयर दूसरा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर और तीसरा यूटिलिटी सॉफ्टवेयर जिनके बारे मे आज हम आपको बताने वाले है अगर आप भी सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी समझना चाहते है तो इस Lesson का पूरा अध्यन करें.। तो चलिए जानते है.
Types of Software - सॉफ्टवेयर के प्रकार
➤ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं.
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
- एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software)
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software)
1. System Software : दोस्तों सिस्टम सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेयर है. जो आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर को मैनेज और कंट्रोल करता है. सिस्टम सॉफ्टवेयर की वजह से हम अपने कंप्यूटर में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर चला सकते हैं या उस पर काम कर सकते हैं. क्योंकि यह एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर और अन्य सॉफ्टवेयर को संचालित करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है.।
➤ अधिक पढ़ें ।
- सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?
- हार्डवेयर कितने प्रकार के होते हैं ?
कहने का तात्पर्य यह है कि सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में उन सभी सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है इसलिए सिस्टम सॉफ्टवेयर को मास्टर सिस्टम या ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहा जाता है.।
सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे अच्छा और सरल उदाहरण आपका ऑपरेटिंग सिस्टम यानी आपका विंडोज है जिसका आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में इस्तेमाल कर रहे हैं.।
➤ सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण
- असेम्बलर (Assambler)
- कम्पाइलर (Compiler)
- इंटरप्रेटर (Interpreter)
2. Application Software : एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्राम कहलाते हैं, जो हमारे कंप्यूटर पर आधारित मुख्य कार्यों को करने के लिए बनाए जाते हैं. इसे यूजर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बड़ी कंपनियां सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर्स से सॉफ्टवेयर तैयार करवाती हैं. जिनमें से कुछ सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध होते हैं लेकिन कुछ महत्त्वपूर्ण सॉफ्टवेयरों का उपयोग करने के लिए उसे खरीदना पड़ता है.।
➤ अधिक पढ़ें.।
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के प्रकार को समझाएं ?
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं ?
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण है जैसे अगर आपको पेंटिंग का शौक है या आप फोटो से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो आपको एमएस ऑफिस के पेंट सॉफ्टवेयर यानी एमएस पेंट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है या आप फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है, इसी तरह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के निम्नलिखित उदाहरण नीचे दिए गए हैं.।
➤ एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण
- फ़ोटोशॉप
- एमएस पेंट
- पावर पाइंट
- एम एस वर्ड
- एस एस एक्सेल
3. Utility Software : यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का कार्य कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को सर्विस करना होता है. यानी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हार्डवेयर और मेमोरी आदि की क्षमता को बनाने में सहायक करते हैं और इसका इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से और सुचारू रूप से काम करता है. उपयोगिता कार्यक्रम विभिन्न आकारों और क्षमताओं में आते हैं. इनमें से कई यूटिलिटी सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं लेकिन कुछ सॉफ्टवेयर अलग से लेने पड़ते हैं. जिसके निम्नलिखित उदाहरण हैं.।
➤ यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के उदाहरण
- स्क्रीन सेवर
- एंटीवायरस
- डिस्क डीफ़्रेग्मेंटर
सॉफ्टवेयर के 2 वर्ग कौन से हैं?
दोस्तों जैसा कि आपने पढ़ा सॉफ्टवेयर तीन वर्ग के होते है जिसमे से सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले दो प्रमुख वर्ग के सॉफ्टवेयर होते है जिनके बारे में हम आपको आने वाले अगले Lesson में Step by Step बताएंगे.।
➤ System Software And Application Software
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
- एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software)
➤ डाऊनलोड करें.।
आपने क्या क्या सीखा.।
फ्रैंड्स आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा.। Types Of Computer Software यानी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं? आज हमने आपको Types Of Software के बारे में Step By Step समझाए या बताएं. अब हम पूरी उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हुई होगी. यादि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो. तो आप हमे जरूर बताएं. या कॉमेंट करे. आर्टिकल अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
- शेयर करें ।
- लाइक करें ।
- कॉमेंट करे ।
- सस्क्राइब करे ।
ध्यान रखें.। फ्रैंड्स अगर आपको Computer Course मे कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क करें.।
Thanku For Comment