हैलो फ्रैंड्स.। फ्रैंड्स आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं How Many Types Of Computers Are There यानी कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है?, फ्रैंड्स पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया था. Computer Hardware और Computer Software के बारे में, अगर आपने उन आर्टिकल को नही पड़ा है तो क्लिक करके उसे जरूर पढ़ें.।
फ्रैंड्स यह तो सभी जानते ही होंगे कि आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से Computer से जुड़ा हुआ है. जिसकी वजह से हम अपने आसपास कई तरह के कंप्यूटर देखते हैं, जैसे आपका स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप डेस्कटॉप आदि. जो कि आपके सामान्य कार्यों को पूरा करने का एक साधन मात्र है. जिसकी कार्य क्षमता सीमित होती है.।
लेकिन फ्रैंड्स क्या आपके कभी सोचा है कि एक साधारण Computer का प्रयोग इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट, मोसम विभाग या भविष्यवाणी आदि क्षेत्र में किया जाता है कि नही. क्योंकि Computer की दुनियां केवल यहां तक ही सिमित नही है इसकी दुनियां बहुत बड़ी है. और आवश्यकता के अनुसार भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के कंप्यूटरों का निर्माण किया जाता है. जिनकी शक्ति तथा दक्षता भी भिन्न-भिन्न प्रकार की होती है.।
ऐसे में इन सवालों को ध्यान में रखते हुए आज हम इस विषय पर बात करेंगे यानी आज हम Computer Ke Prakaro का विश्लेषण करने जा रहे हैं. इसलिए आपसे अनुरोध है कि पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.। Types Of Computers के बारे में चर्चा करने से पहले, आइए संक्षेप में जानते हैं कि कंप्यूटर क्या है?
फ्रैंड्स सरल शब्दों में कहें तो Computer एक निर्देशयोग्य इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन (Programmable Electronics Machine) है, जो हमारे द्वारा दिए गए इनपुट (input) के आधार पर गणितीय या तार्किक गणना करके आउटपुट देने का काम करता है.
आप जानते ही होगे Computer अपने आप कोई काम नहीं करता बल्कि हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों (Instructions) के आधार पर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी काम को पूरा करता है. कंप्यूटर से प्रत्येक भिन्न-भिन्न प्रकार का कार्य करवाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर विकसित किए जाते हैं जिनमें उस कार्य के अनुसार पहले से ही अनेक निर्देश तथा कार्यक्रम निर्धारित होते हैं. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर को कार्य के अनुसार चलाने के लिए उसके अनुकूल हार्डवेयर का होना भी आवश्यक होता है, इसीलिए हमारे कंप्यूटर जगत में विभिन्न क्षमताओं वाले कई प्रकार के कंप्यूटर पाए जाते हैं. आइए अब जानते है कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ?
कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ? - How Many Types Of Computers Are There
फ्रैंड्स कार्यप्रणाली या कार्यक्षमता के आधार पर कंप्यूटर तीन प्रकार के होते है जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. आप भी कंप्यूटर के प्रकारों का विश्लेषण समझने का प्रयास करे.।
कार्यप्रणाली के आधार पर कंप्यूटर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।
➤ Based on Work Process
- (A) एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer )
- (B) डिज़िटल कंप्यूटर (Digital Computer)
- (C) हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid Computer)
1. Types Of Computers : Analog Computers
Analog" का अर्थ होता है कि वह कंप्यूटर जो लगातार बदलते सिग्नल (एनालॉग सिग्नल) पर काम करता है. यानी एनालॉग कंप्यूटर वे मशीनें हैं जो लगातार बदलती भौतिक मात्राओं (डेटा) जैसे द्रव दबाव, यांत्रिक गति, विद्युत मात्रा, तापमान आदि की गणना करके संख्याओं में व्यक्त करने का काम करती हैं. वे सभी कंप्यूटर Analog Computers की श्रेणी में आते हैं.।
➤ Examples Of Analog Computers
एनालॉग कंप्यूटर के कुछ उदाहरण हैं जैसे Thermometer जो लगातार बदलते तापमान को मापता है, Car Speedometer जो वाहन की गति बताता है, Analog Multimeter जो सुई चलाकर कोई भी मान बताता है. ये सभी Analog Computers के उदाहरण हैं.।
इन Computers का प्रयोग केवल विशेष कार्यों के लिए किया जाता है क्योंकि इसमें जानकारी संग्रहीत (Store) नहीं की जा सकती है और इसके परिणामों की सटीकता डिजिटल कंप्यूटर की तुलना में कम होती है.।
➤ इसे जरूर पढ़ें.।
- सुपर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
- कंप्यूटर के चार प्रकार कौन कौन से है ?
2. Types Of Computers : Digital Computer
Digital शब्द "डिजिट" से लिया गया है जिसका अर्थ है "अंक" यानी एक कंप्यूटर जो डिजिटल डेटा के आधार पर काम करता है. इन कंप्यूटरों में सूचनाओं को कई सालों तक स्टोर किया जा सकता है. Digital Computer "गणितीय और तार्किक" दोनों गणनाओं को बहुत शुद्धता और सटीक रूप से करने में सक्षम होते है.।
इन Computers से प्राप्त हुऐ परिणाम की विश्वसनीयता बहुत अधिक होती है और इसमें त्रुटि की संभावना बहुत कम होती है. यह कंप्यूटर कई समस्याओं को हल करने के लिए उपयुक्त है इसके साथ ही इन कंप्यूटर के काम करने का दायरा बहुत बड़ा है. तथा उपयोग और आकार के आधार पर ये कंप्यूटर चार प्रकार के होते हैं, जिन्हें Workstation, Mini, Mainframe, Micro, और Super कंप्यूटर कहते है.
➤ अधिक पढ़ें.।
- हाइब्रिड कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
- डिजिटल कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि Digital Computer वो कंप्यूटर होते हैं जो Input डेटा को डिजिट के रूप में लेते हैं और यह Digit 0 और 1 से मिलकर बनता है जिसे Binary Number और Bit कहा जाता है. यह कंप्यूटर 0 और 1 के रूप में इनपुट लेता है लेकिन कई रूपों में आउटपुट देने की क्षमता रखता है, इसके परिणाम या आउटपुट हमें डिजिट, ग्राफिक, साउंड आदि के रूप में मिलते है.।
➤ Examples Of Digital Computer
Digital Computer के कई उदाहरण हैं जो गणितीय और तार्किक" दोनों गणनाओं को करने में सक्षम होते है जिसका उपयोग आजकल घरों में भी किया जाता है इन कंप्यूटर के परिणाम संग्रहीत किए जा सकते है.।
3. Types Of Computers : Hybrid Computer
हाइब्रिड कंप्यूटर एक ऐसा Computer है जो Analog और Digital दोनों गणनाओं को करने की क्षमता रखता है, Hybrid कंप्यूटर Analog और Digital दोनों तकनीक के आधार पर बनाया गया है ताकि यह कंप्यूटर मिनटों में सबसे कठिन गणना करने में सक्षम हो. दरअसल इस कंप्यूटर का इस्तेमाल उन जगहों पर किया जाता है जहां दोनों तरह के कैलकुलेशन की जरूरत होती है.।
➤ डाउनलोड करें.।
➤ Examples Of Hybrid Computer
इन कंप्यूटर का उपयोग मुख्य रूप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किया जाता है. Hybrid Computer के कुछ उदाहरण जैसे - कार में स्थापित डिजिटल Speedometer और पेट्रोल पंप पर स्थापित डिजिटल पेट्रोल Vendor Machine, ये दोनों उपकरण लगातार भौतिक मात्रा में परिवर्तन का परिणाम हमें डिजिटल रूप में देते है.।
आपने क्या क्या सीखा ।
फ्रैंड्स इस आर्टिकल में आपने सीखा. How Many Types Of Computers यानी कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ?, आज हमने आपके सामने कंप्यूटर के प्रकारों का विश्लेषण करके उनके बारे मे Step By Step समझाया या बताया.। अब हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हुईं होगी. यह आर्टिकल आपको कैसा लगा. हमे जरूर बताएं.। कॉमेंट करे.। आर्टिकल अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
- शेयर करें.।
- लाइक करें.।
- कॉमेंट करे.।
- सस्क्राइब करे.।
ध्यान रखें.। फ्रैंड्स अगर आपको Computer Course मे कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क करें.।
Thanku For Comment