How Many Parts Of Computer - कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं ?

हैलो फ्रैंड्स.। फ्रैंड्स आज के इस Lesson में हम आपको बताने वाले हैं How Many Parts of Computer यानी कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं?, लेकिन फ्रैंड्स पिछले Lesson में हमने आपको बताया था. कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? अगर आपने उस Lesson को अब तक नही पढ़ा है तो क्लिक करके उसे जरूर पढ़ें.।

फ्रैंड्स Computer के कई हिस्से (Parts) होते हैं जैसे माउस, की-बोर्ड, मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस आदि.। लेकिन आज हम आपको कंप्यूटर के मुख्य भाग के बारे में बताने जा रहे हैं यानी वह दो भाग जिससे पूरा Computer बना है या हम कह सकते हैं कि एक इंसान बनता है. यह सवाल भी सच है कि आत्मा (Soul) के बिना शरीर (Body) बेकार है उसी तरह Computer में सॉफ्टवेयर (Software) के बिना उसका शरीर यानी हार्डवेयर (Hardware) बेकार है. चलिए अब बात करते है.

 

कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं ? - How Many Parts Of Computer

Parts Of Computer : Computer के दो भाग होते है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर जिससे मिलकर Computer बनता है Software कंप्यूटर की आत्मा के समान होती है जिसे देख नही सकते लेकिन इसी की सहायता से हार्डवेयर अपना काम पूरा करता है. Hardware Computer का शारीरिक भाग होता है. जिसमें Computer के वे सभी भाग शामिल होते हैं, जो दिखाई देते हैं या जिन्हें हम छू सकते हैं, जैसे माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक सर्किट आदि.।


कंप्यूटर को कितने भागो में बाटा गया है ?

जैसा कि आपने अब तक पढ़ा.। कंप्यूटर को दो भागों में बांटा गया है? पहला Hardware और दूसरा Software, ये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं आप भी जानते ही होंगे.। कंप्यूटर पर काम करने के लिए हमें दो चीजों (Things) की जरूरत होती है एक तो Computer की बॉडी यानी Hardware जिससे हम कंप्यूटर को कमांड देते हैं और दूसरा Computer की आत्मा यानी Software जो कंप्यूटर में किसी भी काम को पूरा करता है.।

➤ अधिक पढ़ें.।

कंप्यूटर हार्डवेयर - Computer Hardware

फ्रैंड्स Computer के वह भाग जिन्हें हम देख और छू सकते हैं, वे सभी Computer Hardware कहलाते हैं. हार्डवेयर Computer का शरीर है. Hardware के बिना कंप्यूटर का उपयोग नहीं किया जा सकता है. Hardware कंप्यूटर को पूर्ण आकार प्रदान करता है. जैसे मॉनिटर, माउस, सीपीयू केस, कीबोर्ड, यूपीएस आदि.।


कंप्यूटर हार्डवेयर को कितने भागो में बाटा गया है ?

फ्रैंड्स Computer Hardware को मुख्य दो भागों में बांटा गया है. पहला भाग External Hardware जो हमें बाहर से दिखाई देते हैं और दूसरा भाग Internal Hardware ये भाग हमें बाहर से दिखाई नहीं देते है.।

➤ कंप्यूटर हार्डवेयर को दो भागो में बांटा गया है.।
  1. Internal Hardware
  2. External Hardware

फ्रैंड्स कहने का तात्पर्य यह है कि कंप्यूटर Hardware के वे भाग जो हमें बाहर से दिखाई देते हैं बाह्य हार्डवेयर अर्थात बाहरी हार्डवेयर कहलाते हैं. जैसे मॉनिटर, माउस, कीबोर्ड, यूपीएस आदि.। लेकिन कुछ Hardware ऐसे होते हैं जिन्हें हम नहीं देख सकते. क्योंकि ये हार्डवेयर CPU Case के अंदर स्थापित होते हैं. जैसे सीपीयू, मदरबोर्ड, हार्ड डिस्क, डीवीडी ड्राइवर, रैम, रोम आदि.। जिन्हें आंतरिक हार्डवेयर यानी Internal Hardware कहा जाता है.।

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर - Computer Software

फ्रैंड्स Software एक सार्थक कार्यक्रमों और आवश्यक सूचनाओं का समूह है जो Computer को बताता है कि उसे क्या करना है. सॉफ्टवेयर Hardware से बहुत ही अलग होता है. Hardware और Software एक दूसरे के पूरक हैं ये एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं.।


सरल शब्दों में कहने का तात्पर्य है कि Software कंप्यूटर का वह हिस्सा है जिसे हम केवल देख सकते हैं और उस पर काम कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर काम को आसान बनाने के लिए बनाया गया है. लेकिन आजकल तो Software का निर्माण काम के अनुसार होता है या बनाया जाता है. इस तरह सॉफ्टवेयर Computer में काम करता है.।

➤ अधिक पढ़ें.।
  • सीपीयू के कितने भाग होते हैं ?
  • कंप्यूटर के कितने प्रकार होते हैं ?

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के कितने भाग होते हैं ।

फ्रैंड्स Computer Software के तीन भाग होते हैं पहला System Software जिसके माध्यम से Computer को चालू किया जाता है दूसरा Application Software जिसका उपयोग आजकल Computer और Mobile पर करते है और तीसरा Utility Software जिसकी वजह से Computer पर हम किसी भी जानकारी को शेयर कर सकते है इसके अलावा आप भी अपने सिस्टम को प्रोटेक्ट (Protect) कर सकते है.।

➤ सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते है
  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
  2. अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर (Application Software)
  3. प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर (Utility Software)

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कैसे कार्य करता है?

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का मुख्य कार्य Data को Process करना और Computer User तथा Computer के बीच इंटरफेस (Interface) प्रदान करना है. इसमें कंप्यूटर के लिए निर्देश दिए जाते हैं. जिसके अनुसार Computer अपना कार्य करता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो सॉफ्टवेयर ही Computer को काम करने योग्य बनाता है.।

सॉफ्टवेयर की उपयोगिता क्या है ?

फ्रैंड्स Software किसी भी Computer और कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए बहुत उपयोगी है. सॉफ्टवेयर की अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग उपयोगिता होती है. Software Computer द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों में योगदान देता है. Software के बिना Computer Hardware सिर्फ एक कंप्यूटर संरचना से ज्यादा कुछ नहीं है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर - Difference Between Hardware And Software

फ्रैंड्स Computer Hardware और Computer Software में कई अंतर होते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं इन अंतरों के बारे में.।

➤ Hardware :

1. हार्डवेयर Computer की बॉडी है, Hardware के बिना कंप्यूटर नहीं है.।

2. हार्डवेयर को जरूरत के हिसाब से खरीदना भी पड़ता है.।

3. हार्डवेयर Computer का भौतिक भाग है जिसे देखा और छुआ जा सकता है।

4. हम हार्डवेयर के माध्यम से किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं।

➤ Software :

1. Software हार्डवेयर में प्राण (जान) डालते है जिससे हार्डवेयर अपना काम अच्छे ढंग से कर पाते हैं.।

2. सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा होती हैं बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर अधूरा है.।

3. कुछ सॉफ्टवेयर फ्री होते है लेकिन जरूरत के हिसाब से खरीदने भी पड़ते है.।

4. Software को मेंटेन करना बहुत मुश्किल होता है । लेकिन अगर यूजर चाहे तो सॉफ्टवेयर में कुछ भी कर सकते हैं.।

यानी Computer पर काम करने के लिए Software और Hardware दोनों की आवश्यकता होती है.।


आपने क्या क्या सीखा ।

फ्रैंड्स इस आर्टिकल में आपने सीखा. How Many Parts Of Computer यानी कंप्यूटर के कितने भाग होते है. आज हमने आपको कंप्यूटर के भाग और उनके कार्य के बारे मे Step By Step समझाया या बताया.। अब हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. आपको यह Lesson कैसा लगा. हमे जरूर बताएं.। कॉमेंट करे.। आर्टिकल अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
  • शेयर करें ।
  • लाइक करें ।
  • कॉमेंट करे ।
  • सस्क्राइब करे ।
ध्यान रखें.। फ्रैंड्स अगर आपको Computer Course मे कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क करें.।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.