फ्रैंड्स आज के इस दौर में कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। और उनका उपयोग हर संस्था और कई क्षेत्र में होने लगा है, यहाँ तक कि घरेलू कार्यों में भी वे कंप्यूटर या लैपटॉप का प्रयोग करने लगे हैं। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको कंप्यूटर शॉर्टकट कुंजियों के बारे में बताएंगे.।
Computer Shortcut Key कैसे यूज करते हैं?
Computer Shortcut Keys In Hindi :- कंप्यूटर पर कई बार छोटे-छोटे काम के लिए हम माउस पर निर्भर रहते हैं. ये सही भी है कि माउस से हमारा काम बहुत आसान हो जाता है लेकिन आप कीबोर्ड के जरिए भी फटाफट काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको Keyboard Shortcut Keys का ज्ञान होना जरूरी है. तो आइए कुछ जरूरी Shortcut key ( बटन ) की जानकारी लेते है.।
keyboard shortcut keys कैसे यूज करते हैं?
1. फ्रैंड्स अगर आपके सिस्टम के ब्राउजर में कई सारे टैब खुले हुए हैं और आप उसमे से किसी एक टैब को तुरंत बंद करना चाहते हैं तो क्या करोगे ?
Ans. Ctrl+W या CTRL+F4, Key का इस्तेमाल कर सकते हैं. और उसे बंद कर सकते हैं.।
2. अगर आप चाहते हैं कि सारे टैब एक साथ बंद हो जाएं तो क्या करोगे ?
Ans. Ctrl+Shift+W, Key का इस्तेमाल करने से सारे टैब एक साथ बंद किए जा सकते है.।
3. अगर आप उस टैब को दोबारा ओपेन करना चाहते हैं तो क्या करोगे ?
Ans. Ctrl+Shift+T, Key का यूज करके उसे Open कर सकते है.।
4. विंडो मिनीमाइज कैसे करें ? फ्रैंड्स अगर आप कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं और झट से विंडो को मिनीमाइज करना चाहते हैं तो
Ans. Windows Logo + M, key का इस्तेमाल करें.।
5. कंप्यूटर लॉग ऑफ करें ? अगर आप आप अपने कंप्यूटर को बंद करना चाहते हैं तो
Ans. Windows Logo + L key का इस्तेमाल करें.। अगर आपके Computer की वर्तमान विंडो खुली हुई हैं और आप विंडो को बंद करना चाहते हैं तो ALT+F4 key का इस्तेमाल करें.।
6. ESC का इस्तेमाल करें.।
Ans. किसी भी एक्टिव आइटम से बाहर आने के लिए ESC का इस्तेमाल कर सकते हैं । जैसे कि अगर आप फेसबुक पर किसी फोटो देख रहे हैं और उससे बाहर आना चाहते हैं तो ESC key यानी बटन दबाएं.।
7. फंक्शन की
- F1 : F1 हेल्प के लिए यह key उपयोग में लाई जाती है.।
- F2 : F2 Rename करने के लिए इस key का उपयोग करते है.।
- F3 : F3 सर्च कमांड ओपन करने के लिए F3 Key इस्तेमाल किया जाता है.।
- F4 : Alt+F4, key की सहयता से विंडो क्लोज की जाती है.।
- F5 : Computer को रिफ्रेश करने के लिए F5 Key का इस्तेमाल करते है.।
- F12 : किसी भी फाइल को Save As करने के लिए F12 key का प्रयोग किया जाता है.।
8. रन कमांड बॉक्स ओपन करने के लिए कौन सी key का प्रयोग किया जाता हैं ?
Ans. Windows Logo+R key का इस्तेमाल करके रन बॉक्स को ओपन कर सकते है.।
9. किसी एक Windows को बिना बंद किए किसी दूसरी window मे कैसे जायेगे ?
Ans. एक विंडो से दूसरे विंडो में जाने के लिए Alt+Tab key का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा एक टैब से दूसरे टैब पर जाने के लिए Ctrl + Tab key का इस्तेमाल करें.।
10. नया टैब कैसे खोलें ?
Ans. ब्राउजर में नया टैब ओपेन करने के लिए Ctrl+T Key का इस्तेमाल करें.। Open ब्राउजर में एक टैब से दूसरे टैब पर जाने के लिए आप Ctrl+Tab का इस्तेमाल कर सकते हैं.।
11. किसी भी विंडो के मेन्यू में कैसे जाएं ?
Ans. अगर आप काम कर रहे है और किसी भी एक्टिव विंडो के मेन्यू में जाना चाहते है तो Alt+Spacebar key का इस्तेमाल करें. और Computer के मेन्यू विंडो में जानें के लिए Windows Logo key ( बटन ) दबाएं.।
12. साइज छोटा या बड़ा कैसे करें ?
Ans. किसी भी साइट को छोटा या बड़ा करने के लिए Ctrl और + या Ctrl और - का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर यही काम आप एमएस ऑफिस में टाइप किए गए फॉन्ट को छोटा-बड़ा करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस शब्द को सलेक्ट करें इसके बाद Ctrl + दबाकर फॉन्ट छोटा बड़ा कर सकते हैं.।
Ms Word Shortcut Keys का उपयोग कैसे करें.?
New :- ( Ctrl + N ) Ms office मे काम करते समय अगर हमें New फाइल लेनी हो तो हम Ctrl और N key दबा कर न्यू फाइल को ओपन कर सकते है.।
Open :- ( Ctrl + O ) Ms Word मे काम करते समय अगर हमें किसी Ms Word की फाइल को Ms Word मे ओपन करना हो तो हम Ctrl और O key दबा कर दूसरी फाइल को ओपन कर सकते है.।
Save :- ( Ctrl + S ) Ms Word मे काम करते समय हमे बार बार फाइल को Save करते रहना चाहिए ताकि जो work हमने किया है वो Delete ना हो जाए इसलिए हमेशा Ms Word मे काम करते समय Ctrl और S key की सहयता से फाइल को Save करते रहे.।
Print :- ( Ctrl + P ) Ms Word मे किए हुऐ काम ( Work ) Documents को हार्ड कॉपी में निकलने के लिए हम Ctrl और P key का use करते है.।
Undo :- ( Ctrl + Z ) Ms Word मे काम करते समय अगर कोई गलती हो जाए और हमने Save ना किया हो तो हम Undo की सहयता से उसे सही कर सकते है Undo के लिए हम Ctrl + Z key का इस्तमाल करते है.।
Repeat :- ( Ctrl +Y ) मान लो फ्रैंड्स अगर हमसे काम करते समय एक नही 6 से 7 बार गलती हो गई हो और हमे नहीं पता हो कि कितनी बार Undo करना है तो Repeat or Undo की सहयता से हम अपने काम Document को सही कर सकते है और उसे हम Ctrl+Y key की सहयता से करते है.।
Cut :- ( Ctrl + X ) Ms Word मे काम करते समय अगर किसी भी Select Word को एक ही बार मे वहा से हटा कर कही दूसरी जगह लगाने के लिए हम Ctrl + X key का उपयोग करते है.।
Copy :- ( Ctrl +C ) Ms Word मे काम करते समय अगर किसी Word, Line, Extra को एक या एक से अधिक बार लिखने से बचने के लिए Copy का प्रयोग किया जाता है Copy करनेे के लिए हम Ctrl + C { Select Word को Copy करने के लिए } key का उपयोग करते है.। अर्थात किसी भी Word को कॉपी करके उसे दूसरी जगह Paste करना ।
Paste :- ( Ctrl + V ) Ms Word मे किसी भी Select word को Copy करने के बाद उसे दूसरी जगह पेस्ट ( लगाना ) करना है कॉपी किए हुए Word को Ctrl+V key की सहयता से बार बार paste कर सकते है.।
Find :- ( Ctrl + F ) Ms Word मे किए हुऐ work (Documents) में किसी Word जैसे किसी का नाम, या कोई Word ढूंढना Sarch करना हो तो हम Ctrl+F key की सहयता से ढूंढ सकते है.।
Repiace :- ( Ctrl + H ) Ms Word मे किए गए work ( Documents ) में किसी Word या नाम को Change ( बदलने ) के लिए Ctrl+H key का उपयोग करते हैं.।
Go To :- ( Ctrl + G ) Ms Word मे किए गए work में किसी पेज या पेज लाइन पर जानें के लिए Ctrl+G Key का प्रयोग किया जाता हैं.।
Date /Time :- ( Ctrl + F5 ) Ms Word मे बनाए गए work Documents में Date or Time डालने के लिए Ctrl+F5 Key का प्रयोग किया जाता हैं.।
Close :- ( Alt + F4 ) Ms Word की विंडो को बंद करने के लिए Alt + F4 Key का प्रयोग करते हैं ।
Select All :- ( Ctrl + A ) Ms Word मे बनाए गए Documents को एक साथ Select करने के लिऐ Ctrl+ A Key का प्रयोग किया जाता हैं.।
Tool Bar :- ( Ctrl + T ) Ms Word में काम आने वाले टूल्स को Open करने के लिए Ctrl+ T Key का प्रयोग किया जाता हैं.।
Bold :- {Ctrl + B} Ms Word में काम करते समय किसी Word को हाईलाइट (गहरा ) करने के लिए Ctrl + B Key का प्रयोग किया जाता हैं.।
Italic :- { Ctrl + I } Italic Tool की सहयता से हम Ms Word मे बनाए गए Documents को स्टाइल में सज्जा सकते है Ms Word मे Fount (फॉन्ट) स्टाइल को Change चेंज लिए Ctrl+I Key का प्रयोग किया जाता हैं.।
Underline :- { Ctrl + U } Ms Word मे बनाए गए Documents मे किसी Word में Underline डालने लगने के लिए Ctrl+ U Key का प्रयोग किया जाता हैं.।
Minimize :- ( Window + D ) किसी भी विंडो को मिनिमाइज करने के लिऐ Window + D key का प्रयोग किया जाता हैं.।
Window+R :- विंडो की के साथ R दबाने से Run कमांड खुल जाती है.।
Alt+Tab :- इन दोनों key को एक साथ दबाकर एक विंडो से दूसरी विंडो पर जाया जा सकता है.।
Shift+Tab :- जिस तरह TAB दबाकर आगे जा सकते है उसी तरह शिफ्ट के साथ Tab दबाने से पीछे जा सकते हैं.।
Ctrl+Alt+Delete :- ये 3 key एक साथ दबाकर बहुत से कार्य किये जा सकते है. जैसे रिस्टार्ट,लॉगऑफ, शट डाउन, स्लीप और टास्कबार आदि.। इस कमांड का उपयोग कंप्यूटर हैंग होने की स्थिति में भी किया जाता है.।
Alt+Space :- इस कमांड के माध्यम से Minimize, Maximize, Restore, Close जैसे कार्य किये जा सकते है.।
Shift+Del :- Shift के साथ Delete Key दबाने से कोई भी फाइल परमानेंटली डिलीट कर सकते है.।
Ctrl+Shift+Space :- इन 3 Key को एक साथ दबाकर टास्कबार सीधा खोला जा सकता है.।
Shift + → :- इस कमांड से कंटेंट वर्ड को Select किया जा सकता है.।
Window + L :- इस कमांड को कंप्यूटर लॉक करने के लिए किया जाता है.।
Window + E :- कंप्यूटर मे एक्स्प्लोरर को ओपन करने के लिए इस key का उपयोग किया जाता है.।
➤ PDF files डाउनलोड करें.।
आपने क्या क्या सीखा.।
फ्रैंड्स आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा. Computer Shortcut Key कैसे यूज करते हैं?, आज हमने आपको Keyboard Shortcut Keys और Ms Word Shortcut Keys के बारे मे Step By Step समझाया या बताया. अब हम पूरी उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. यादि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो. तो आप हमे जरूर बताएं. या कॉमेंट करे.। आर्टिकल अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
- शेयर करें ।
- लाइक करें ।
- कॉमेंट करे ।
- सस्क्राइब करे ।
ध्यान रखें.। फ्रैंड्स अगर आपको Computer Course मे कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क करें.।
Thanku For Comment