हैलो दोस्तो
आज हम आपको बताने जा रहे है GST के बारे मे ।
GST क्या है ?, GST किन किन पर लागू होगा ?, किस तरह से GST काम करेगा ?, GST टैक्स को कितने प्रकार से बाटा गया है ? और जानेंगे GST से होने वाले फायदे ।
तो चलिए जानते है....
GST Kya Hai - जी.एस.टी. क्या है ?
GST :- Good And Service Tax यानी गुड्स ( माल़, सामान या वस्तु ) और सर्विस टैक्स ।
Good And Service Tax (GST) :- एक Indrect (अप्रत्यक्ष) Tax है GST के अंतरगत् वस्तुओ और सेवाओ पर एक ही टैक्स लगेगा । राज्य सभा और लोक सभा दोनो
ने ही जी.एस.टी बिल को पास कर दिया है ।
ने ही जी.एस.टी बिल को पास कर दिया है ।
मतलब :- वैट, एक्साइज, सर्विस टैक्स जैसे करो पर अब एक ही प्रकार का टैक्स लगेगा जिसे हम GST के नाम से जानेंगे ।
GST क्या है ? |
👉 GST बिल आने से पहले हम किसी भी Product या Service ( सेवा ) को लेते समय या खरीदते समय अलग-अलग प्रकार के टैक्स Goverment को Pay करते आ रहे थे ।
ध्यान दे :- GST से पहले हम सरकार को दो प्रकार से टैक्स देते थे । जैसे :-
1. Direct Taxes
2. Indirect Taxes
What is Direct Tax - प्रत्यक्ष कर क्या है ?
1. Direct Taxes :- प्रत्यक्ष कर वह टैक्स होते है जो सरकार वसूलती है आप से । आपकी कमाई के ऊपर ।
👉 यानी आप ने कमाई की है तो आपको सरकार को टैक्स देना होगा । जी हां । अगर अपने कमाई नहीं की है तो टैक्स नहीं देना होगा ।
👉 आयकर डायरेक्ट टैक्स में ही आता है आप कमाई करते है तभी तो इनकम टैक्स भरते हैं । लेकिन
Indirect Tax का कमाई से कोई लेना-देना नहीं है आप कुछ कमाएं या न कमाएं लेकिन Tax देना ही पड़ेगा ।
Indirect Tax का अर्थ : अगर आपने कोई भी खरीदारी की है तो आपकी जेब से कुछ पैसे निकलकर सरकार के खाते में चले जाते हैं Tax के रुप मे ।
👉 पहले कई तरह के Tax हुआ करते थे जैसे VAT, Cese, Duty लेकिन अब सरकार ने सबको खत्म कर दिया है । और एक Indirect Tax को बना दिया है । GST
GST किन किन पर लागू होगा ?
GST (जी.एस.टी) :- GST सभी तरह की सेवाओ, वस्तुओ और उत्पादो पर लागू हुआ है ।
👉 सिर्फ अल्कोहल (मदीरा) को छोड कर ।
किस तरह से GST काम करेगा ?
GST को भारत में तीन भागों मे बटा गया है There are Three types of GST in india.
Types of GST |
- CGST :- Central Good And Servicr Tax
- SGST :- State Good And Servicr Tax
- IGST :- Integrated Good And Service Tax
ध्यान दे :- SGST + CGST दोनो ही टैक्स अपने राज्य के अंदर माल बेचने तथा खरीदने पर लगेंगे । अगर हम अपने राज्य से बहार माल बेचते तथा खरीदते है तो हमे IGST Tax देना या लेना होगा ।
जीएसटी के प्रकार |
GST टैक्स को कितने भागो मे बाटा गया है ?
👉 GST टैक्स को पांच भागो मे बाटा गया है ।
- 0%
- 5%
- 12%
- 18%
- 28%
GST से होने वाले फायदे
- Real Time Data Available होगा ।
- GST से व्यापारी भी आसानी से लोन ले सकेगे ।
दोस्तो
इस Lesson मे हमने आपको GST के बारे में विस्तार से जानकारी दी हमे उम्मीद है ये पाठ आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो ।
Thanku For Comment