हैलो फ्रैंड्स
आज हम आपको टैली सॉफ्टवेयर में किसी भी पाट्री का लेजर कैसे बनाते है ये बताएंगे । और अंत में बतायेगे । उन लेजर मे लास्ट ईयर का बेलेंस कैसे डालते है ।
नोट :- Tally में लेजर कैसे बनाते है ? और Tally Software में फर्म का लेजर बनाना,लेजर मे लास्ट ईयर का बेलेंस कैसे डालते है ।
👉 तो चालिए जानते है....
Tally में लेजर कैसे बनाते है ?
Tally ERP Software में फर्म एकाउंट बनाने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस नजर आता है । जिसे हम टैली का मैन पेज या Gateway of Tally कहते है ।
टैली मैं नया लेजर बनाने के लिए हमे टैली सॉफ्टवेयर को ओपन करना होगा । टैली सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बाद आपके सामने आप Gateway of Tally ) का मैन पेज ओपन होगा । अब आप तीन स्टेप में किसी भी कंपनी या फर्म का लेजर बना सकते है ।
स्टेप. 1 Gateway of Tally में Masters हेड में आपको Accounts info. नाम के ग्रुप पर क्लीक करे ।
स्टेप. 2 Accounts info पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा "लेजर्स एकाउंट्स का" लेजर पर क्लीक करें ।
स्टेप. 3 उस लेजर्स वाले पेज में Create लेजर पर क्लीक करे । अब आपके सामने क्रिएट लेजर्स है ।
- अब आप इसमें लेजर का नाम डाले । जैसे हमारा लेजर है । फर्नीचर का है ।
फर्नीचर का हेड मास्टर या Under डाले । मतलब फर्नीचर किस हेड के अंदर आता है । जैसे फर्नीचर का हेड - Fixed Assets होता है । और नीचे लास्ट में ओपनिंग का ऑप्शन होगा उसमे ओपनिंग डालकर Rs. 18,000 उसे save करे ।
लीजिए हमने टैली मे फर्म का लेजर अकाउंट बना दिया । अब आपको टैली मे फर्म के लास्ट ईयर के बेलेंस डालने है और वो सब लेजर बनाने है जिसकी Closing Balance 2018 - 2019 या 2019 - 2020 में रहा है ।
- फर्म एकाउंट् बनाने के बाद हम उसमे लास्ट ईयर का बैलेंस डालते है ।
दोस्तो मन लीजिए । आप जिस कंपनी का वर्क करते है उस फर्म का 2018 - 2019 का Closing Balance कुछ इस प्रकार था जो नीचे बताया गया है ।
👉 हमने माना कि हमारी फर्म में 2018 - 2019 का Closing ।
- कैश - Rs. 40,000 Dr.
- फर्नीचर - Rs. 18,000 Dr.
- कैपिटल - Rs. 120,000 Cr.
- राम नारायण - Rs. 20,000 ( Cr. पार्टी )
- श्याम सुन्दर - Rs. 30,000 ( Cr. पार्टी )
- रमेश गुप्ता - Rs. 43,000 ( Dr. पार्टी )
- उमेश गुप्ता - Rs. 17,000 ( Dr. पार्टी )
- बैंक सेविंग एकाउंट - Rs. 10,0000 Dr.
- लिमिट बैंक एकाउंट - Rs. -48,000 Cr.
दोस्तो हम सब जानते है बैलेंस शीट में Liabilities और और Assets दोनो बराबर होते है ।
Balance sheet |
अब हम टैली में ये 2019 - 2020 की ओपनिंग डालेंगे । जो ऊपर बताई गई है ।
सबसे पहले हमारी एंट्री है कैश की ।
स्टेप. 1 Gateway of Tally में Masters हेड में आपको Accounts info. नाम के ग्रुप पर क्लीक करे ।
स्टेप. 2 Accounts info पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा "लेजर्स एकाउंट्स का"
स्टेप. 3 लेजर्स एकाउंट्स मे आप Alter पर क्लीक करें और सर्च बार में Cash का लेजर सिलेक्ट करें ।
Cash लेजर में लास्ट में ओपनिंग का ऑप्शन मौजूद है उसमे 40,000 Dr. करके सेव करें ।
अब दूसरी एंट्री हमारी फर्नीचर की है जिसके लिए हमे फर्नीचर का न्यू लेजर आपको पहले ही बना चुके है । इसके लिए प्रोसेस वही है ।
तीसरी एंट्री हमारी कैपिटल की है जिसके लिए वही प्रोसेस है ।
👉 सब एंट्री करने के बाद बैलेंस शीट में Liabilities और Assets दोनो बराबर आने चाहिए अगर ऐसा नहीं होता तो आपकी द्वारा की गई एंट्री में कुछ मिस्टेक है ।
फ्रैंड्स
आज हमने आपको Tally Software में फर्म का लेजर बनाना या किसी पार्टी का लेजर बनाने का पूरा प्रोसेस बताया । आने वाले Lesson में हम आपको लेजर अकाउंट की एंट्री करने की विधि बताएंगे । तो आप प्रयास करते रहे ।
अगर आप लोग कुछ और जानकारी पाना चाहते है तो हमे Contact करे । जानकारी समझ गए हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । ताकि आपके परिचित भी इस जानकारी को समझ पाए ।
Thanku For Comment