हेल्लो दोस्तो
दोस्तो हमने पिछले Basic Computer Course part.2 के Lesson Four By One में आपको Ms Word क्या है ? Lesson Four By Two में Ms Word को ओपन करना और Lesson Four By Three मे Ms Word मे काम करने की जानकारी दी थी ।
फ्रैंड्स आज हम Ms Power Point सॉफ्टवेयर के बारे मे Stap By Stap जानेंगे ।
Power Point क्या है ? और कैसे सीखें हिंदी में जानकारी
Power Point जिसका पूरा नाम ‘Microsoft Power Point‘ है तथा इसे ‘Power Point‘ के नाम से भी जानते है, यह एक Presentation Program है जो सूचनाओं को Slides Format में कुछ मल्टीमीडिया विशेषताओं जैसे- फोटो एवं आवाज के साथ Open, Create, Edit, Print Formatting, को Present एवं Share आदि करने का कार्य करता है.।
- MS Power Point को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है, MS Power Point Microsoft Office का एक भाग है. नीचे MS Power Point Xp की विंडो को दिखाया गया है ।
आप भी अपने कंप्यूटर मे MS Power Point को Open कर इसे देख सकते है. यदि आपको इसे ओपन करना नही आता है तो आप ‘MS Power Point को कैसे Open करें‘ इस Tutorial से आप इसे ओपन करना सीख सकते है. इस Tutorial मे MS Power Point को Open करने के कई तरीके बताए गए है.।
Parts of Ms Power Point windows |
MS Power Point की विंडो को कई भागों में बाँटा गया है. जिन्हे ऊपर चित्र में रेखा के माध्यम से नाम सहित दिखाया गया है आइए MS Power Point की विंडो के प्रत्येक भाग को क्रम से जानते है ।
1. Title Bar
Title bar :- MS Power Point विंडो का सबसे ऊपरी भाग है इस बार पर MS Power Point मे बनाई गई फाईल के नाम को दिखाया जाता है जब तक फाईल को सुरक्षित ( Save ) नही किया जाता फाईल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Presentation1” लिखा होता है. जैसे ही हम फाईल को किसी नाम से सुरक्षित ( Save ) करते है तब “Presentation1” के स्थान पर फाईल नाम दिखाया जाता है. ।
👉 ध्यान दे : फ्रैंड्स आप Title bar के दांये कोने में तीन बटन देख रहे होंगे इन तीनों बटनों में
- पहला बटन “Minimize” का होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है.।
- दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है. यह बटन विंडो की Width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है ।
- तीसरा बटन “Close button” है, जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.।
2. Menu Bar
Menu Bar :- MS Power Point में टाईटल बार के नीचे होती है. इसे Tab Bar भी बोल सकते है क्योंकि इन्हें अब टेब ही बोला जाता है. Menu Bar में कई विकल्प होते है और प्रत्येक की अपनी Ribbon होती है.।
3. Standard Toolbar
3. Standard Toolbar
Standard Toolbar :- MS Power Point मे मेन बार के नीचे होती है इस बार में कई ओपशन आते है जो कि MS Power Point मे काम आते है ।
4. Ask a Question Box
Ask a Question Box :- इस Box के माध्यम से Power Point की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
5. Formatting Toolbar
Formatting Toolbar :- MS Power Point मे Standard बार के नीचे होती है इस बार में कई ओपशन आते है जो कि MS Power Point मे काम आते है ।
7. Text Area
Text Area :- MS Power Point का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है और यह MS PowerPoint विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. MS Power Point में इसे Slides कहते है इसी क्षेत्र मे Presentation Text को लिखा जाता है.।
🤔 आपने क्या क्या सीखा ? 🤔
दोस्तो
इस Lesson (पाठ) मे हमने आपको Power Point के बारे मे जानकारी दी हमने आपको Power Point क्या है ?, Power Point को ओपन करना और Power Point मे काम करने के बारेे मे Step-by-step सरल शब्दों में बताया ।
- हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा इसे पढने के बाद आप आसानी से पावर पॉइंट में काम कर सकते है ।
फ्रैंड्स हमने Basic Computer Course Part.2 के Lesson Five By One में आपको Ms Power Point सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी बताई यदि आप और कुछ जानना चाहते है तो आप Contect मे जाकर हमे अपने विचार शेयर कर सकते हो हम आपकी समस्या का समाधान आवश्य करेगे ।
Thanku For Comment