Tally में Company कैसे बनाये ?

हैलो फ्रैंड्स
        आज हम जानेंगे । Tally ERP.9 मे कंपनी कैसे बनाते है ? तो ध्यान से देखें । जानकारी मिस न करे ।

👉 तो चालिए जानते है....

Tally में Company कैसे बनाये ?

Tally में किसी फर्म या कंपनी का एकाउंट बनाते समय उस कंपनी से सम्बंधित कुछ जानकारी की आवश्कता होती है । जैसे – फर्म का नाम, एड्रेस, फ़ोन नम्बर, ईमेल आईडी आदि ।

आप ये तो जानते है कि Tally एक कंपनी है जो कि अपने सॉफ्टवेयर और उसकी सर्विस सीधे ग्राहकों को प्रोवाइड करती है । तो आज हम टैली के माध्यम से कंपनी बनाते है ।
 
उदाहरण के लिए हम टैली सॉफ्टवेयर को ही फर्म मान लेते है जिससे हमे आसानी होगी बताने में ।
  • हमने मन लिया Tally Software हमारी फर्म है ।

👉 नीचे दी गई जानकारी के According आप भी अपने कंप्यूटर पर यह कंपनी बना कर देख लीजिए ।

Gateway of Tally → Company Info. →Create Company


अब Create Company पर क्लीक करें । Creation की Windows ओपन करने के बाद, उसमे दिखाई गई  जानकारी भरे । जैसे


Directory :– फर्म का डाटा जिस लोकेशन पर स्टोर होता है उस लोकेशन ( पाथ ) को हम यहां देख सकते है या अगर उस कंपनी का लोकेशन चेंज करना है तो कर सकते है ।

Name :– जिस नाम से फर्म का एकाउंट बनाना है उस फर्म का नाम यहाँ दे । जैसे Tally Software 

Mailing Name :– इसमें फर्म का नाम ऑटोमैटिक आ जाता है ।

Address :– इसमें फर्म का पता Address डाले ।

Country :– आप किस देश के है सूची मे सिलेक्‍ट करें । जैसे हमारा भारत में ।

State :– अगर आप भारत के है तो अपना राज्य सूची से सिलेक्‍ट करें ।

Pin Code :– यहां फर्म के Address का पिन कोड डाले।

Telephone No :– फर्म का टेलीफोन नंबर डाले ।

Mobile No :– फर्म का मोबाइल नंबर डाले ।

Fax 📠  No :– अगर फर्म का कोई फैक्स नंबर है तो यहां डाले । 

E- Mail :– यहाँ पर फर्म का ई-मेल डाला जाता है ये फर्म में बहुत जरूरी है इसके ज़रिए हम किसी भी रिपोर्ट को मेल द्वारा भेज सकते है ।

Currency Symbol :– ये डिफ़ॉल्ट रूप से Rs होता हैं ।


Financial Year From :– फर्म का वित्‍तीय वर्ष जिस से शुरू किया है वो यहां डाले ।

Books Beginning From :– यहा फर्म का वित्‍तीय वर्ष ऑटोमैटिक आ जाता है । लेकिन जिस महीने या तारीक से फर्म  चालू की है उस तारीख को दे सकते है ।

Tally Vault Password :– Tally Vault यह एक सिक्योरिटी फीचर है, जो फर्म के डेटा की सुरक्षा के लिए टैली सॉफ्टवेयर द्वारा दिया होता है ।

Use Security Control :– टैली में कई सिक्योरिटी कंट्रोल है, जो विभिन्‍न युजर कि अथॉरिटी को डिफाइन करता है । इसमें टैली यूज़र को डेटा एक्‍सेस करना, डेटा भरना, बदल करना या डिलीट करने की अथॉरिटी दे सकते है ।

Base Currency Information :– इसमें करंसी से संबधित जानकारी होती है जैसे करंसी का नाम, करंसी सिम्‍बॉल आदि ।

सभी जानकारी भरने के के बाद Enter दबाए और Accept पर yes बटन को प्रेस करें ।

फ्रैंड्स 
           आज हमने आपको Tally Software में फर्म का अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस बताया । आने वाले Lesson में हम आपको लेजर अकाउंट बनाने की विधि बताएंगे । तो आप प्रयास करते रहे ।

अगर आप लोग कुछ और जानकारी पाना चाहते है तो हमे Contact करे । जानकारी समझ गए हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आपके परिचित भी इस जानकारी को समझ पाए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.