Word Pad मे कैसे काम करते है ?

हेल्लो दोस्तों
            दोस्तों हमने पिछले Basic Computer Course Part.2 के Lesson Three By Two मे आपको Word Pad सॉफ्टवेयर ( Word Pad को Open करने ) के बारे मे जानकारी दी थी ।

फ्रैंड्स आज हम आपको Word Pad सॉफ्टवेयर मे काम करने, फाइल बनाने के बारे मे Stap By Stap बताएंगे ।

तो चलिए जानते हैं.....

Word Pad सॉफ्टवेयर मे काम कैसे करें ।

दोस्तों ऐसे कई सवाल हमारे दिमाग में आते है कि वर्डपैड क्या है, वर्डपैड को कैसे ओपन करे । Word Pad में काम करने का तरीका या वर्डपैड में कैसे काम करते है तो मैं आपको बताऊंगा कि Word Pad सॉफ्टवेयर में काम करना बहुत आसान है इस पाठ के माध्यम से आपको Word Pad में काम करने का तरीका बताया जाएंगा ।
  • जिसका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Word Pad में काम कर पाएंगे ।
इन टूलबार की सहयता से आप वर्डपैड सॉफ्टवेयर में काम करना सीख सकते हैं ।

File
  • New :- नया पेज लेना ।
  • Open :- फाइल को ओपन करना ।
  • Save :- फाइल को सेव करना ।
  • Save As :- सेव हुई फाइल को दूसरे नाम से सेव करना ।
  • Print :- Print निकालना ।
  • Print Preview :- Print Preview देखना ।
  • Page Set Up :- पेज को सेट करना ।
  • Exit :- बहार निकलना ।
Edit
  • Undo :- कोई भी गलती होने पर सेव करने से पहले सही करने के लिये अंडू का इस्तेमाल किया जाता है ।
  • Cut :- किसी भी Word को Select करके काटना और किसी दूसरी जगह लगाना ।
  • Copy :- किसी भी Word को Select करके कोपी करना और किसी दूसरी जगह लगाना ।
  • Paste :- कट तथा कोपी किये हुऐ Word को किसी दूसरी जगह लगाना या Paste करना ।
  • Paste Special :- कोपी किये गये word को बदल कर पेस्ट करना ।
  • Clear :- Select Word को Delect करना ।
  • Select All :- सबको एक साथ Select करना ।
  • Find :- किसी भी word को ढुढने के लिये ।
  • Find next :- Find किये गये word की गिनती करने के लिये ।

View
  • Tool Bar :- Tool Bar लेना एवं हटाना ।
  • Format Bar :- Format Bar लेना एवं हटाना ।
  • Ruler Bar :- Ruler Bar लेना एवं हटाना ।
  • Status Bar :- status bar लेना एवं हटाना ।

Insert 
  • Date and Time :- डेट और समय डालने के लिए ।
  • Object :- ओबजेक्ट के द्वारा हम word-pad की फाइल को दूसरे सॉफ्टवेयर मे ओपन कर सकते है ।

Format 
  • Founts :- Word मे फोन्ट (fount) साइज,बोल्ड (Bold), Italic Change करना ।
    
हमने आपको इस Lesson (पाठ) मे वर्डपैड में काम करना बताया है हमने आपको Word Pad मे काम करने के बारे मे Step-by-step बताया ।
  • हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा । इसे पढने के बाद आप आसानी से WordPad में काम कर सकते हो ।

दोस्तों
   आपको हमारे यह Tutorial कैसे लगते है या आप वर्डपैड के बारे में कुछ जानना चाहते हो । तो आप सीधे Contact मे जाकर हमे सम्पर्क करे । हम आपकी समस्या का समाधान आवश्य करेगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.