Word Pad को कैसे Open करें ?

हेल्लो दोस्तों
            दोस्तों हमने पिछले Basic Computer Course Part.2 के Lesson Three By One मे आपको Word Pad सॉफ्टवेयर "Word Pad क्या हैै, Word Pad को Open करने" के बारे मे जानकारी दी थी ।

फ्रैंड्स आज हम आपको Word Pad सॉफ्टवेयर को ओपन करने के कई तरीकों के बारे मे Stap By Stap बताएंगे ।

तो चलिए जानते हैं.....

Word Pad को कैसे Open करें ?

दोस्तों ऐसे कई सवाल हमारे दिमाग में आते है कि वर्डपैड क्या है, वर्डपैड को कैसे ओपन करे । या वर्डपैड में कैसे काम करते है तो मैं आपको बताऊंगा कि वर्डपैड को Open करना बहुत ही आसान है इस पाठ के माध्यम से आपको Word Pad सॉफ्टवेयर को Open करने के कई तरीके बताएं जाएंगे.। जिनका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से वर्डपैड सॉफ्टवेयर को Open कर पाएंगे ।
  • यह Tutorial Windows Xp पर तैयार किया गया है इसलिए हो सकता है जो तरीका यहाँ बताया जा रहा है और वहां आपके कंप्यूटर में कुछ अलग हो ।

ध्यान देने वाली बात :- आपको बताते चले आ यह है कि यह अंतर, आप Windows का कौन सा संस्करण उपयोग में ले रहे है उस पर निर्भर करता है जो तरीका इस Tutorial में सीखाया जा रहा है यह तरीका लगभग Windows के हर संस्करण मे समान ही होता है ।
  • इसलिए आप ज्यादा चिंता न करे बस दिखावट में थोडा बहुत अंतर हो सकता है । चलो नीचे एक-एक करके Word Pad को Open करने के तरीकों का अध्ययन करते है ।

WordPad को Open करने की विधियाँ

विधि.1

यह तरीका बहुत ही आसान और जाना – माना है और कंप्यूटर में ज्यादातर इसी तरीके से अपने मन पसंद Software को Open किया जाता है । 
  • इस विधि से “ Word Pad” को हम सिर्फ चार क्लिक मे Open कर सकते है ।
चलो हम भी  Word Pad को इस तरीके से Open करना सीखे ।

 इस विधि का विवरण :-

 1. “Windows Start Button” पर क्लिक करें. या फिर की-बोर्ड से “Windows logo key” दबाए. ।
3. फिर “ More Programs” पर क्लिक करें.।
4. इसके बाद “Accessories” पर क्लिक करें.।
5. और फिर “Word Pad” पर क्लिक करें और “ Word Pad” आपके सामने है ।

👉 इस विधि का पूर्ण विवरण

1. सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें. यह आपको अपने कंप्यूटर window में नीचे बांयी ओर मिलेगा. ।
  • इस बटन कि दिखावट आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के संस्करण पर निर्भर करती है, क्योंकि “Windows” के हर संस्करण में इस बटन की दिखावट अलग‌-अलग आती  है ।
2. इसके बाद आपको “More Program” पर क्लिक करना है ।
  • यह Menu window “Windows Start Button” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आती है ।
3. “More Programs” पर क्लिक करने पर आपको “Menu Bar” से “Accessories” पर क्लिक करना है ।

4. “Accessories” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो “Menu Bar” खुलकर आती है उसमे से आपको “Word Pad” पर क्लिक करना है ।

5. “Word Pad” पर क्लिक करने के बाद “ Word Pad” आपके सामने Open हो जाएगा.। 
  • अब आपके सामने Word Pad Window ख़ुली हुई हैै । 

इस विधि से “ Word Pad” को हम सिर्फ तीन क्लिक मे Open कर सकते है ।

विधि 2.
1. सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें.।
2. फिर आपको “Windows Search Box” में ‘WordPad’ लिखें । 
3. इसके बाद आप “Enter” बटन दबाएं और आपके सामने “ Word Pad” Open हो जाएगा ।

इस विधि से “ Word Pad” को हम सिर्फ दो क्लिक मे Open कर सकते है ।

विधि 3.

1. सबसे पहले “windows key + R” की-बोर्ड के माध्यम से key दबाए । इस शॉर्टकट को दबाने के बाद आपके सामने  ‘run box’  की window खुल कर आएगी.।

2. यह विंडॉज का ‘run box’ है, इसके सर्च बॉक्स में आपको “Wordpad” या ‘WORDPAD’ लिखना है. याद रखें की जैसे यहां ‘Wordpad’ या ‘WORDPAD’ को लिखा गया है इसे हू-ब-हू लिखना है इसमे स्पेस नही देना है.।
  • इसके बाद आप माउस से ‘OK’ पर क्लिक करें या फिर की-बोर्ड से “Enter” बटन दबाएं और आपके सामने “WordPad” Open हो जाएगा.।

विधि 4.

यह विधि सबसे छोटी और आसान है. इसमे आपको सिर्फ एक क्लिक करना है और “ WordPad” आपके सामने Open हो जाएगा. चलो इस विधि का भी अध्ययन कर ले.।

अपने डेस्कटॉप पर “ WordPad” का आइकन खोजें । जब आपको यह दिख जाए तो इस पर ‘Mouse’ को ले जाए । आप देखेंगे कि जब आप माउस सर्कल को इस पर ले जाते है तो इसे एक वर्ग ने घेर लिया है. ।
1. अब इस आइकन पर अपने ‘Mouse’ की बांयी क्लिक को दो बार (double-click) जल्दी से दबाएंगे तो ‘ WordPad’ Open हो जाएगा.।
  • यदि आपने ‘ WordPad’ को ‘Taskbar’ पर पिन किया हुआ है तो आप ‘WordPad’ आइकन पर एक क्लिक कर Word Pad Open कर सकतेे हैै ।

WordPad मे कैसे काम करते है ?

Word Pad में काम करना बहुत आसान है इस पाठ के माध्यम से आपको Word Pad में काम करने का तरीका बताया जाएंगा । जिसका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Word Pad में काम कर पाएंगे ।

File
  • New :- नया पेज लेना ।
  • Open :- फाइल को ओपन करना ।
  • Save :- फाइल को सेव करना ।
  • अधिक........

 इस Lesson ( पाठ ) मे हमने आपको वर्डपैड सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बारेे मे Step-by-step कई तरीकों से बताया ।
  • हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा इसे पढने के बाद आप आसानी से वर्डपैड को कर सकते है ।

दोस्तो 
            हमने Basic Computer Course Part.2 के Lesson Three By Two में आपको Word Pad सॉफ्टवेयर को ओपन करने की पूरी जानकारी बताई यदि आप और कुछ जानना चाहते है तो आप Contect मे जाकर हमे अपने विचार शेयर कर सकते हो हम आपकी समस्या का समाधान आवश्य करेगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.