अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस क्या है ?

हाय फ्रेंड्स
           Good Morning 🌹 मै पूजा । आपका एक बार फिर से स्वागत करती हूं आपके अपने ब्लॉग पर ।

फ्रैंड्स 
       आज मैं बात करूंगी । International Internet Day पर । 

तो चलिए शुरू करती हूं 

अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस क्या है ?

अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस :- 29 अक्‍टूबर सन् 1969 को इंटरनेट से दुनिया का आपस में जुडाव होना शुरू हुआ ।


इस प्रकार यह महत्‍वपूर्ण दिन एक उत्साह के साथ मनाया जाता है जिसे हम अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस के रूप में मनाते है ।

अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस को किस वर्ष से मनाना शुरू किया ?

1969 में पहली बार इंटरनेट के माध्‍यम से इलेक्‍ट्रोनिक संदेश भेजने के अवसर पर किया गया । 
अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस को मनाने का काम 2005 से शुरू किया गया ।

फ्रैंड्स अब बताती हूं अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण बाते ।

👉 इंटरनेट का अर्थ

अगर फ्रैंड्स Internet का अर्थ हिंदी में खोजें । तो शब्‍द मिलता है "अंतरजाल" यह एक ऐसा नेटवर्क है जिससे दुनिया भर के कंप्‍यूटर आपस में तार और बिना तार के जुडें हुए हैं ।
  • आप इसकी तुलना मकड़ी के जाल से भी कर सकते हैं क्‍योंकि यह बहुत ही जटिल नेटवर्क होता हैं ।
  • व्‍यवहारिक भाषा में "अंतरजाल" शब्‍द का प्रयोग नहीं किया जाता है यहां तक कि बहुत से लोग इंटरनेट को केवल नेट कहकर ही सम्बोधित करते हैं ।
  • इंटरनेट को WWW अर्थात् वर्ल्‍ड वाइड वेब के नाम से भी जाना जाता है । वेब का शाब्दिक अर्थ तरंगों से होता है ।

👉 इंटरनेट का आरंभ


1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक ऐसी आपात स्थिति में जब सम्‍पर्क के अन्‍य सभी साधन फेल हो गये थे । अपने विभिन्‍न अंगों के बीच तालमेल स्‍थापित करने के लिए इंटरनेट की स्‍थापना की । शुरूआत में जो नेटवर्क बना उसे अरपानेट (Arpanet ) कहा गया । 

1972 में रे टॉमलिंसन ( Ray Tomlinson ) ने इंटरनेट (internet) का इस्‍तेमाल कर पहला ईमेल भेजा था ।

1979 में ब्रिटिश डाकघर ने पहला अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क बना कर नई प्रौद्योगिकी का उपयोग करना आरम्भ किया ।
1983 में अरपानेट (Arpanet) को दो नेटवर्कों में बँट गया, जो आपस में जुड़ हुए थे - अर्पानेट और मिलनेट (MILNET) । 

👉 यहीं से इंटरनेट की औपचारिक शुरूआत मानी जाती है

1986 में NSFNET ( National Science Foundation Network ) नामक एक नेटवर्क इंटरनेट से सम्बद्ध हो गया और धीरे-धीरे इसने दुनिया भर के लिए अपने द्वार खोल दिए। इससे पहले इंटरनेट का उपयोग केवल सेना से सम्बन्धित अनुसंघानों तथा क्रियाकलापों के लिए ही स्वीकृत था ।

1989 टिम बेर्नर ली ने इंटरनेट पर संचार को सरल बनाने के लिए ब्राउजरों, पन्नों और लिंक का उपयोग कर के वल्र्ड वाइड वेब बनाया ।

1996 गूगल ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक अनुसंधान परियोजना शुरू किया जो कि दो साल बाद औपचारिक रूप से काम करने लगा ।
  • इस दशा में प्रगति होती गई और धीरे-धीरे हुई प्रगति के फलस्‍वरूप इंटरनेट ने एक बड़ा और विशाल रूप धारण कर लिया ।
फ्रैंड्स
        आज के इस Lesson में । मैने आपको अंतरराष्‍ट्रीय इंटरनेट दिवस के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । आप को यह lesson कैसा लगा । जरूर बताएं । कॉमेंट करे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.