MS Word मे कैसे काम करते है ?

हेल्लो दोस्तों
            दोस्तों हमने पिछले Basic Computer Course Part.2 के Lesson Four By Two मे । आपको Ms Word सॉफ्टवेयर ( Ms Word क्या हैै ?, Ms Word को Open करने ) के बारे मे जानकारी दी थी ।

फ्रैंड्स आज हम आपको Ms Word सॉफ्टवेयर मे काम करने के बारे मे Stap By Stap बताएंगे ।
  • दोस्तों अक्सर ऐसे कई सवाल हमारे दिमाग में आते है कि एमएस वर्ड क्या है, एमएस वर्ड को कैसे ओपन करे । या एमएस वर्ड में कैसे काम करते है तो मैं आपको बताऊंगा । कि Ms Word में काम करना बहुत ही आसान है । इस पाठ के माध्यम से आप सभी एमएस वर्ड के बारे में और Ms word में काम करने के बारे मे दी गई जानकारी समझ जायेंगे ।

तो चलिए पहले जानते हैं....

MS Word क्या है और कैसे सीखें । हिंदी में ।

MS Word, जिसे ‘Word‘ के नाम से भी आप जानते है, यह एक Word Processor है. जो Document को Open, Create, Edit, Formatting, Share एवं Print आदि करने का कार्य करता है.।
  • Ms Word को Microsoft द्वारा ही विकसित किया गया है जो Microsoft Office का ही एक भाग है. एम एस वर्ड अपने पहले संस्करण से अब तक अपने क्षेत्र पर राज कर रहा है.। अधिक....

सीखें हिन्दी मे एमएस वर्ड


MS Word का पूरा नाम क्या है । जाने हिंदी में ।

MS Word, जिसको हिंदी में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के नाम से जाना जाता है । तथा English में इसे ‘Ms Word‘ या ‘Word‘ के नाम से भी जानते है ।

चलिए अब जानते है.....

MS Word  मे कैसे काम करते है ?


Ms Word सॉफ्टवेयर में काम करना बहुत आसान है इस पाठ के माध्यम से आपको Ms Word सॉफ्टवेयर मे काम
करने का तरीका बताया जाएंगा जिसका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Ms Word में काम कर पाएंगे ।

इन टूलबार की सहयता से आप एमएस वर्ड सॉफ्टवेयर में काम करना सीख सकते हैं ।

File
  • New :- नया पेज लेना ।
  • Open :- फाइल को ओपन करना ।
  • Close :- फाइल को बन्द करना ।
  • Save :- फाइल को सेव करना ।
  • Save As :- सेव हुई फाइल को दूसरे नाम से सेव करना ।
  • Save As Web Page :- सेव हुई फाइल को Web Page पर सेव करना ।
  • File Search :- फाइल को सर्च करना ।
  • Print :- Print निकालना । 
  • Print Preview :- Print Preview देखना ।
  • Page Set Up :- पेज को सेट करना ।
  • Exit :- बहार निकलना ।

Edit
  • Undo :- कोई भी गलती होने पर सेव करने से पहले सही करने के लिये अंडू का इस्तेमाल होता है ।
  • Repeat :- किसी भी word को कोपी करके बार-बार पेस्ट करना ।
  • Cut :- किसी भी Word को Select करके काटना और दूसरी जगह लगाना ।
  • Copy :- किसी भी Word को Select करके कोपी करना और दूसरी जगह लगाना ।
  • Paste :- Cut तथा Copy किये हुऐ Word को दूसरी जगह लगाना या Paste करना ।
  • Select All :- सबको एक साथ Select करना ।
  • Find Word :- word को ढुढने के लिये ।
  • Find Nest :- Find किये गये Word की गिनती करने के लिये ।
  • Replace :- Find किये गये Word को बदलने के लिए ।
  • Go To :- Ms word के किसी भी फाइल मे सीधे Document की लाइन पर जाना ।


View 

  • Normal Layout :- Typing के लिये ।
  • Web Layout :- Web पेज पर Typing के लिये ।
  • Print Layout :- Official Work Typing करने के लिए ।
  • Reading Layout :- डाटा को पढने के लिये ।
  • Task Pane :- Task Pane लेना एवं हटाना ।
  • Tool Bar :- Tool Bar लेना एवं हटाना ।
  • Header & Footer :- पेज के ऊपर Date and Page Name, और पेज के नीचे लिखने के लिए ।
  • Mark Up :- Comment को छुपाने के लिये ।
  • Full Screen :- Data को फुल Screen पर देखने के लिये फुल स्क्रीन का इस्तेमाल करना ।
  • Zoom :- Screen को जूम करने के लिए ।
Insert
  • Break Page :- Page को ब्रेक करने के लिए ।
  • Page Number :- Page मे पेज नम्बर शो करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
  • Date Time :- Page ya लेटर मे Date और Time डालने के लिए ।
  • Symbol :- ऐसे Word का उपयोग करना जो की-वोड की माध्यम से न प्राप्त हो Symbol के माध्यम से प्राप्त कर सकते है । 
  • Comment :- अपने नाम से Comment देना ।
  • Bookmark :- पेज मे Bookmark लगाना ।
  • Object :- ओबजेक्ट के द्वारा हम word-pad की फाइल को दूसरे सॉफ्टवेयर मे ओपन कर सकते है ।
  • Hyperlink :- किसी भी फाइल को Attach करने के लिए ।

Tools
  • Spelling And Grimmer Red :- Word लिखने पर जो Line आती है उस रेड लाइन हटाने के लिये ।
  • Speech :- माइक के द्वारा काम करने के लिए ।
  • Protect Document :- Document को Protect करने के लिए पासवर्ड डाले । ( इस तरह के ओपशन से हमारी फाइल ओपन तो कर सकते है परन्तु इस पर किसी तरह की Changing नही कर सकते ।
  • Macro :- Recording करने के लिए ।
  • Auto Correct :- Computer मे अपना नाम Add करने के लिए ।
  • Customize :- अपने नाम से टूल बार बनाना ।
  • Options :- फाइल मे पासवर्ड डालने के लिए ( इस ओपशन से हमारी फाइल को कोई ओपन नही कर सकता है ।

Format
  • Font :- फोन्ट स्टाइल,फोन्ट साइज, वोल्ड, हाईलाइट, अंडरलाइन, कलर करना ।
  • Bullets And Number :- पैराग्राफ मे बुलट & नम्बर लगाना ।
  • Borders And Shading :- पेज & Word मे वोडर और शेडिग लगाना ।

Table
  • Table :- Draw टेबल बनाना ।
  • Insert :- Table, Row, Colum लेना ।
  • Delect :- Table, Row, Colum को Delect करना ।
  • Select :- Table, Row, Colum को Select करना ।
  • Merge :- Cells लाइन हटाना ।
  • Split :- Cell एक ही कोल के अंदर टेबल बनाना ।
  • Table :- Format Table Change करना ।

Windows 

  • Windows :- नयी Windows लेना ।
  • Arrange All :- Windows को एक साथ खोलना ।
  • Compare :- साइट वाय साइट Windows को आपस मे Compare करना । 
  • Split :- Windows को अलग करना ।

दोस्तो

       इस Lesson (पाठ) मे हमने आपको एमएस वर्ड 2003 सॉफ्टवेयर ( Ms Word क्या है ?, Ms Word को ओपन करने Ms Word में काम करने ) के बारे मे Step-by-step बताया । 

  • हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा । इसे पढने के बाद आप आसानी से Ms word में काम कर पाएंगे ।

दोस्तो ऐसे ही अगर आप एक - एक कोर्स करके आगे बढ़ते रहे । तो सफलता आपकी ही होगी ।

👉 आपको यह Lesson कैसा लगा । हमे जरूर बताएं । कॉमेंट करे । पोस्ट अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
  • शेयर करें ।
  • लाइक करें ।
  • कॉमेंट करे ।
  • सस्क्राइब करे ।
You make the choice. but thanks for that too

फ्रैंड्स 
        अगर आपको Basic Computer Course मे कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप हमसे संपर्क करें । हमसे संपर्क करने में कोई संकोच न करें । ध्यान दें फ्रैंड्स आपसे ही हम सीखते है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.