Ms Excel मे कैसे काम करते है ?

हेल्लो दोस्तो
           दोस्तो हमने पिछले Basic Computer Course Part.2 के Lesson Five By One में आपको Power Point क्या है ?, Lesson Five By Two में Power Point को ओपन करना & Lesson Five By Three मे Power Point मे काम करने की जानकारी दी थी ।

फ्रैंड्स आज हम आपको Ms Excel सॉफ्टवेयर में काम करने के बारे मे Stap By Stap बताएंगे ।
  • दोस्तों अक्सर ऐसे कई सवाल हमारे दिमाग में आते है कि एमएस एक्सल क्या है, एमएस एक्सल को कैसे ओपन करे । या एमएस एक्सल का इस्तेमाल कैसे करें । तो मैं आपको बताऊंगा । कि ये सब जानकारी आप हमारे ब्लॉग पर आसानी से ले सकते हैं इस पाठ मे हमने आपको एमएस एक्सल के बारे में और Ms Excel में काम करने के बारे मे जानकारी बताएंगे ।

तो चलिए जानते हैं....

Ms Excel मे कैसे काम करते है ?


Ms Excel :- Ms Excel में काम करना बहुत ही आसान है इस पाठ के माध्यम से आपको Ms Excel में काम करने का तरीका बताया जाएंगा जिसका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Ms Excel में काम कर पाएंगे ।

दोस्तो
      Ms Excel मे जो भी कार्य करने होते है वो सब मैन मैनू बार की सहयता से किए जाते है आईए जानते है उनके ऑप्शन और उनके कार्यों के बारे मे ।

File
  • New :- नया पेज लेना ।
  • Open :- फाइल को ओपन करना ।
  • Save :- फाइल को सेव करना ।
  • Save As :- सेव हुई फाइल को दूसरे नाम से सेव करना ।
  • Save As Web Page :- File को Web Page पर सेव करना ।
  • Save As Web Page Preview :- Web Page पर File का Preview देखना ।
  • File search :- फाइल को सर्च करना ।
  • Print :- Print निकालना ।
  • Page Set Up :- पेज को सेट करना ।
  • Exit :- बहार निकलना ।

Edit
  • Undo :- कोई भी गलती होने पर सेव करने से पहले सही करने के लिये अंडू का इस्तेमाल किया जाता है ।
  • Repeat :- किसी भी Word को वापस लेेंना ।
  • Cut :- किसी भी Word को Select करके काटना और दूसरी जगह लगाना ।
  • Copy :- किसी भी Word को Select करके कॉपी करना और दूसरी जगह लगाना ।
  • Paste :- Cut तथा Copy किये हुऐ Word को दूसरी जगह लगाना या Paste करना ।
  • Paste Special :- Copy किये हुऐ Word को Paste तथा Change करना ।
  • Office Clip Board :- किसी खास काम के लिए प्रयोग करना ।
  • Clear :- सबको एक साथ Clear या Delete करना ।
  • Delete :- Cells, Row and Columns Delete करना ।
  • Delete Sheet :- Excel Sheet Delete करना ।
  • Find :- Word को ढुढने के लिये ।
  • Replace :- Find किये गये Word को बदलने के लिये ।
  • Go to :- Page Line आदि पर जाने के लिए ।

View
  • Normal :- Normal Page लेने के लिए ।
  • Page Breack :- Page Breack करना ।
  • Task Pane :- Task Pane लेना एवं हटाना 
  • Tool Bar :- Tool Bar लेना एवं हटाना ।
  • Formula Bar :- Formula Bar लेना एवं हटाना ।
  • Status Bar :- Status Bar लेना एवं हटाना ।
  • Header and Footer :- Page पर ऊपर और नीचे लिखने के लिए ।
  • Comments :- Comments देना ।
  • Full Screen :- Data को फुल स्किन पर देखना ।
  • Zoom :- Screen को Zoom करने के लिए ।

Insert
  • Cells :- Sheet मे Cells लेने के लिए ।
  • Rows :- Sheet मे Row लेने के लिए ।
  • Columns :- Sheet मे Columns लेने के लिए ।
  • Work Sheet :- New Sheet लेना ।
  • Chart :- Chart बनाने के लिए ।
  • Symbol :- Symbol लेना ।
  • Page Break :- Page को Break करने के लिए ।
  • Function :- Sum , Total , Average निकालने के लिए ।
  • Comment :- अपने नाम से Comment देना ।
  • Picture :- Picture लेने के लिए ।
  • Diagram :- Diagram बनाना ।
  • Object :- ओबजेक्ट के द्वारा हम Excel की फाइल को दूसरे सॉफ्टवेयर मे ओपन कर सकते है ।
  • Hyperlinks :- किसी भी फाइल को Word, Photo या किसी लिंक से अटैच करने के लिए ।

Tools
  • Spelling And Grammar :- Word मे से Red Line को हटाना ।
  • Research :- Word का Meaning ढूंढना ।
  • Speech :- माइक के द्धारा काम करने के लिए ।
  • Shared Work Space :- Other Task Pane लेना के लिए ।
  • Track Thange :- Track Change करना ।
  • Protection :- अपनी फाइल मे Password डालना ।
  • Goal Seek :- Total Add करना 
  • Macro :- Recoding करना ।
  • Auto Correct :- Computer मे नाम Add करना ।
  • Customise :- Toolbar बनाना ।
  • Options :- Pass Word डालना ।

Format
  • Founts :- Word मे फोन्ट ( fount ) साइज,बोल्ड (Bold ), Italic Change करना ।
  • Bullets And Numbering :- Paragraph मे Bullets And Numbering लगाना ।
  • Borders And Shading :- Page तथा Word मे Borders And Shading लगाना ।

Windows
  • New Window :- New Window लेना ।
  • Arrange All :- Window को एक साथ खेलने के लिए प्रयोग करना ।
  • Compare Side By Side :- Window को आपस में कमपेयर करने के लिए ।
  • Split :- Window को अलग अलग करने के लिए ।

🤔 आपने क्या सीखा ? 🤔

दोस्तो
         इस Lesson (पाठ) मे हमने आपको Ms Excel के बारे मे जानकारी दी हमने आपको Ms Excel क्या है Ms Excel को ओपन करना और Ms Excel मे काम करने के बारेे मे Step-by-step सरल शब्दों में बताया ।
  • हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा इसे पढने के बाद आप आसानी से Ms Excel में काम कर सकते है ।

अगर आप और कुछ जानना चाहते है तो आप Contect मे जाकर हमे अपने विचार शेयर कर सकते हो हम आपकी समस्या का समाधान आवश्य करेगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.