Computer के प्रश्न और उत्तर

हैलो दोस्तो 
        आज हम बात करेंगे । Computer Basic Course मे आने वाले प्रश्न और उत्तर की । जो आपको नीचे बताएं गए हैं इन सभी प्रश्नों की जानकारी को आप हिन्दी वा इंग्लिग में ले सकते हैं ।



तो चलिए जानते है....

Computer के प्रश्न और उत्तर हिन्दी में ।


Q. 1 कंप्यूटर क्या है ?
 Ans. कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा स्टोर कर सकती है और हमें जानकारी दे सकती है ।

Q. 2 कंप्यूटर का जनक कौन है ?
 Ans. चार्ल्स बैबेज कंप्यूटर के पिता हैं ।
  
Q. 3 कंप्यूटर में कितने भाग होते हैं ?
Ans. कंप्यूटर में पांच भाग होते हैं ।
(1) माउस 
(2) सीपीयू
(3) यूपीएस
(4) मॉनिटर
(5) की बोर्ड

Q. 4 कंप्यूटर का दिमाग कौन सा है ?
Ans. सीपीयू कंप्यूटर का दिमाग है ।

Q. 5 CPU क्या हैं ?
Ans. सीपीयू एक छोटा सा हार्डवेयर का टुकड़ा है जो कंप्यूटर प्रोग्राम के सभी निर्देशों को संसाधित करता है । यह कंप्यूटर सिस्टम के सभी महत्वपूर्ण कार्यों जैसे अंकगणित, तार्किक और इनपुट / आउटपुट संचालन को संभालता है ।

Q. 6 CPU का पूरा नाम क्या है ?
Ans. CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है । 


Q. 7 CPU कितने प्रकार के होते है ?
Ans. सीपीयू तीन प्रकार के होते हैं ।
  1. सिंगल कोर सीपीयू
  2. डुअल कोर सीपीयू 
  3. क्वाड कोर सीपीयू 

Q. 8 CPU में कितने भाग होते हैं ?
Ans. सीपीयू में छह भाग होते हैं । 
(1) मदर बोर्ड 
(2) एसएमपी 
(3) हार्ड डिस्क 
(4) राम 
(5) प्रोसेसर 
(6) को-प्रोसेसर ।

Q. 9 कंप्यूटर को कितने श्रेणीयों मे रखा गया है ?
Ans. कंप्यूटर को हम तीन श्रेणीयों में बाट सकते है ।
  1. उद्देश्य के आधार पर
  2. आकार के आधार पर
  3. अनुप्रयोग के आधार पर

Q. 10 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है ?
Ans. हार्डवेयर वे भाग है जिसे हम देख और छू सकते हैं । जैसे Processor, Ram, Smps, CD, Keyboard,
 Mouse, आदि कहलाते हैं ।

सॉफ़्टवेयर वे भाग होता है जिसे हम केवल देख सकते हैं उस पर काम कर सकते है लेकिन उसे स्पर्श नहीं कर सकते है । जैसे Ms Office, Corel Drow, Photo Shop, Etc.
आदि सॉफ्टवेयर कहलाते है । 

दोस्तो
      इस Lesson में हमने आपको कंप्यूटर के बेसिक प्रश्न और उनके उत्तरों की जानकारी दी ।

👉 आपको यह Lesson कैसा लगा । हमे जरूर बताएं । कॉमेंट करे । पोस्ट अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
  • शेयर करें ।
  • लाइक करें ।
  • कॉमेंट करे ।
  • सस्क्राइब करे ।
You make the choice. but thanks for that too

यादि आप और कुछ जानना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कीजिए ताकि आपके प्रश्नों के जवाब मिल जाए ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Thanku For Comment