Word Pad क्या है ? ( Windows.7 )

हैलो दोस्तो
   आज हम आपको बताने जा रहे है Word Pad के बारे में । और
जानेंगे विस्तार से । Word Pad क्या है ?, तथा विंडो के भागों का वर्गीकरण के बारे मे ।

ध्यान दें : फ्रैंड्स पहले जो Word Pad ( Lesson ) मे आपको बताया गया था । वो विडो Xp पर आधारित था और जो अब आपको बताया जा रहा है वो विडो 7 पर आधारित है ।

तो आईए जानते है....

WordPad क्या है ?


Word Pad एक Text-Editor है जो Notepad की तुलना में थोड़ा अधिक लेकिन MS Word की तुलना में कुछ कम सुविधाओं के साथ दस्तावेज़ बनाने में सहायक है । वर्ड पैड विंडोज के हर वर्जन में शामिल है। Word Pad का उपयोग करके दस्तावेज़ में कई प्रकार के Formatting की जा सकता है ।


दोस्तो Word Pad की विंडो कुछ इस प्रकार की दिखाई देती है ऊपर जो Word Pad विंडो आप देख रहे है यह ‘Windows 7’ Operating System में दिखाई देती है ।
  • इसलिए हो सकता है आप जब अपने कंप्यूटर मे Word Pad को Open करके देखें । तो आपको Word Pad विंडो कुछ अलग दिखाई दे.। इस बात से कोई ज्यादा फर्क नही पडता है लेकिन हाँ ग्राफिक्स में कुछ विशेषताओ का अंतर हो सकता है ।

चलिए आप भी अपने कंप्यूटर में Word Pad को Open करके मिलान कीजिए । कि इस Lesson मे दिखाई गई Word Pad विंडो से आपका विंडो कितना समान है ।
  • यदि आपको Word Pad Open करना नही आता है तो आप ‘Word Pad को कैसे Open करें’ नीचे दिये गए Lesson से उसे Open करना सीख सकते है इस Lesson मे Word Pad को Open करने के कई अलग-अलग तरीके बताए गए है ।

👉 अब आपके सामने Word Pad की विंडो है आपने देखा होगा की यह विंडो कई भागों में विभाजित है तो चलिए पहले Word Pad की विंडो के इन अलग-अलग भागों को क्रम से जानते है ।

1. Word Pad Button

Word Pad Button :- Word Pad का एक प्रमुख भाग है यह बटन Menu/Tab Bar में होता है इस बटन में Word Pad में बनने वाली फाईल के लिए कई विकल्प दिए होते है इसमें आपको Word Pad Document को Save, Open, Print आदि कार्य करने वाली Commands दी होती है इन्ही Commands के द्वारा Word Pad Documents पर कार्य किया जाता है ।

2. Quick Access Toolbar

Quick Access Toolbar :- Word Pad का एक विशेष भाग है यह टूलबार Title bar में होता है इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग मे लेते है इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली Commands को Add कर दिया जाता है और वे कमांड्स
इसमे जुड जाती है Quick Access Toolbar की सहायता से Word Pad में कार्य थोडी speed से हो पाता है ।

3. Title Bar

Title bar :- Word Pad विंडो का सबसे ऊपरी भाग है इस बार पर Word Pad मे बनाई गई फाईल के नाम को दिखाया जाता है जब तक फाईल को सुरक्षित ( Save ) नही किया जाता फाईल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Document” लिखा होता है जैसे ही हम फाईल को किसी नाम से सुरक्षित ( Save ) करते है तब “Document” के स्थान पर फाईल नाम को दिखाया जाता है ।

👉 दोस्तो Title Bar के दांये कोने में तीन बटन होते है इन तीन बटन में ।
  1. पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program का Icon Task Bar में आ जाता है इसका मतलब ये होता है कि यह Program अभी बंद नही किया गया है इसके ऊपर अभी भी काम किया जा रहा है ।
  2. दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है यह बटन विंडो की Width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है ।
  3. तीसरा बटन “Close Button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है ।

4. Ribbon

Ribbon :- Word Pad विंडो का एक मुख्य भाग है यह Title Bar से नीचे होता है उपर पाठ मे दिखाई गई Word Pad विंडो में लाल रंग का हिस्सा ही Ribbon है इस भाग में Word Pad Tabs ( जो विकल्प Menu Bar में होते है ) के विकल्पों को दिखाया जाता हैै ।

5. Ruler Bar

Ruler Bar :- Word Pad विंडो में Text Area के बिल्कुल ऊपर होती है इससे हमें Page Margin का पता चलता है Word Pad Document को बनाने से पहले या बाद में जितना Page Margin किया जाता है उतना Margin दिखाने के लिए Ruler Bar में दोनों तरफ यानि दांए तथा बांए तरफ Ruler लग जाता है फिर जो Text लिखा जाता है वह इनसे बाहर नही जाता है.।

6. Status Bar
                               
Status Bar :- Word Pad विंडो में Text Area के बिल्कुल नीचे होती है इस बार में “Zoom Level” नामक टूल होता है जिसकी सहायता से Page को Zoom in तथा Zoom out किया जा सकता है Zoom in की सहायता से आप Word Pad Window को बडा कर सकते है और Zoom out की मदद से Word Pad Window को वापस छोटा किया जा सकता हैै ।

7. Text Area
                             
Text Area :- Word Pad का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और यह Word Pad विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है इसी क्षेत्र मे Document Text को लिखा जाता है.।
 
👉 फ्रैंड्स अब बात करते है Word Pad Softwear को कैसे ओपन करते है तो आइए जानते है ।

Word Pad को कैसे Open करें?


कंप्यूटर में Word Pad को Open करना बहुत ही आसान है इस पाठ के माध्यम से हम आपको Word Pad को Open करने के कई तरीके बताएंगे । जिसका अध्ययन करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Word Pad सॉफ्टवेयर को Open कर पाएंगे । 
  • यह Tutorial Windows.7 पर तैयार किया गया है इसलिए हो सकता है जो तरीका यहाँ बताया जाए और वाह आपके कंप्यूटरl में कुछ अलग हो.।
अवश्यसूचना : दोस्तो आपको बताते चलें आ रहे है कि यह अंतर आप Windows का कौनसा संस्करण उपयोग में ले रहे है उस पर निर्भर करता है जो तरीका इस Tutorial में सिखाया जा रहा है । यह तरीका लगभग Windows के हर संस्करण मे एक समान ही होता है 
  1. इसलिए आप ज्यादा चिंता न करे बस दिखावट में थोडा बहुत अंतर हो सकता है तो चलिये हम भी नीचे एक-एक करके Word Pad को Open करने के तरीकों का अध्ययन करते है.।

 Word Pad को Open करने की विधियाँ


विधि 1.

यह तरीका बहुत ही आसान और जाना – माना है और किसी भी कंप्यूटर में ज्यादातर इसी तरीके से अपने मन पसंद Software को Open किया जाता है । 
  • इस विधि से “ Word Pad” को हम सिर्फ चार क्लिक से Open कर सकते है तो चलो हम भी Word Pad को इस तरीके से open करना सीखे ।

👉 इस विधि का विवरण

 1. “Windows Start Button” पर क्लिक करें. या फिर की-बोर्ड से “Windows logo key” दबाए ।
3. फिर “ More Programs” पर क्लिक करें.।
4. इसके बाद “Accessories” पर क्लिक करें.।
5. और फिर “Word Pad” पर क्लिक करें और “Word Pad” आपके सामने है ।

दोस्तो
        इस Lesson मे हमने आपको Word Pad Softwear के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । अब आप वर्डपैड विंडो से भी परिचित हो गए होगे 
  • हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.।

👉 आपको यह Lesson कैसा लगा । हमे जरूर बताएं । कॉमेंट करे । पोस्ट अच्छा हो तो ज्यादा से ज्यादा
  • शेयर करें ।
  • लाइक करें ।
  • कॉमेंट करे ।
  • सस्क्राइब करे ।

You make the choice. but thanks for that too

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.