What is Internet - इंटरनेट क्या है ?

हेल्लो दोस्तों
               दोस्तों आप की डिमांड पर आज हम बात करेंगे । इंटरनेट के बारे में । इंटरनेट क्या है ?, इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते है ?, इंटरनेट का अविष्कार किसने किया, इंटरनेट पर पहला मैसेज कोन सा भेजा गया था ।, भारत में इन्टरनेट कब आया ? और जानेंगे इंटरनेट के जनक, जैसी सम्पूर्ण जानकारी के बारे मे ।

👉 आने वाले Nest Lesson में हम आपको इन्टरनेट की खोज के बारे में भी बताएंगे ।

तो आइये सबसे पहले जानते है…

इंटरनेट क्या है ? - What Is Internet.

इंटरनेट :- इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का अंतर जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ते है ।
  • दुसरे शब्दों में कहे । तो सूचनाओ के आदान प्रदान करने के लिए TCP/IP Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को Internet कहते हैं इन्टरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है ।
Internet kya hai

Internet kya hai 

राऊटर :- राऊटर एक नेटवर्किंग डिवाइस है जो दो या दो से अधिक कंप्यूटर नेटवर्क को जोड़ने का कार्य करता है । यह सूक्ष्म हार्डवेयर नेटवर्किंग डिवाइस होते हैं जो नेटवर्क के रूप में Data को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाते है ।

उदाहरण के लिए हम इंटरनेट पर रोजाना ईमेल, वेब पेज आदि सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं ।

सर्वर :- कंप्यूटर के क्षेत्र में, सर्वर हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर का एक संयोग है जिसे क्लाइंट की सेवा के लिए डिज़ाइन किया गया है । लेकिन साधारणतः 'सर्वर' का अर्थ सेवा प्रदान करने में सक्षम किसी सॉफ्टवेयर या संबंधित हार्डवेयर से होता हैै ।

इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते है ? - What Is Internet Called In Hindi.


👉 इन्टरनेट एक इंग्लिश शब्द है जो इंग्लिश के ही एक और शब्द “Internetworked” से लिया गया है Hindi में Internet का Meaning होता है “अंतरजाल“. इन्टरनेट हजारों-लाखों कम्प्यूटरों का एक जाल है इसे हिंदी में अंतरजाल या फिर सामान्य भाषा में “महाजाल” भी कह सकते है.।

अंतरजाल :- एक दूसरे से जुड़े कई संगणकों का एक विशाल विश्व-व्यापी नेटवर्क या जाल है । इसमे कई संगठनो, विश्वविद्यालयो आदि से सरकारी और निजी संगणक जुडे हुए है । अंतरजाल से जुडे हुए संगणक आपस मे अंतरजाल नियमावली के जरिए सूचना का आदान-प्रदान करते है । 

👉 अब बात करते है इन्टरनेट के आविष्कार की । 

इन्टरनेट का अविष्कार किसने किया ? - Who Invented The Internet.


दोस्तो 
         Internet का अविष्कार किसी एक समय में किसी एक इंसान द्वारा नही हुआ । यह एक ऐसा प्रयास था जिसका विकास पीढ़ी दर पीढ़ी हुआ और इसके अविष्कार में कई विज्ञानिको ( Scientist ) का समय और योगदान रहा है ।
  • इंटरनेट की शुरुआत कम्प्यूटर वैज्ञानिक लियोनार्ड क्लीनरोक के प्रयासों द्वारा हुई थी । उन्होंने एक ऐसी मशीन बनाई जो दो कंप्यूटरों के बीच इलेक्ट्रॉनिक मैसेज भेज सके ।
  • यह मशीन वहां है यहां इंटरनेट ने पहली बार काम करना (शुरू) आरंभ किया था और अपना पहला शब्द बोला था।
  • पहला नोड यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स के कैंपस में तो दूसरा स्टैंफोर्ड यूनिवर्सिटी में रखा गया था । दोनों नोड के बीच ट्रांसमीशन के फलस्वरूप इंटरनेट का जन्म हुआ 

इंटरनेट के जनक कौन थे ? Who Was The Father Of Internet ?


दोस्तो 
       वैसे तो इंटरनेट का पितामह केलिफोर्निया विश्व विद्यालय के प्रोफ़ेसर लियोनार्डो क्लीनरॉक को कहा जाता है। डॉ. क्लीनरॉक और उनके साथियों ने 2 सितम्बर,1969 को दो कंप्यूटर के बीच संवाद कायम करने में सफलता पाई थी ।

Note :- विंटन ग्रे सेर्फ भी अमेरिकी इंटरनेट अग्रणी थे । और उन्हें भी "इंटरनेट के पिता" के एक रूप में जाना पहचाना जाता है ।

भारत में इन्टरनेट कब आया ? When Did Internet Come In India.

भारत में इन्टरनेट की शुरुआत 14 अगस्त 1995 को हो गयी थी । लेकिन सार्वजानिक रूप से इसे 15 अगस्त 1995 को “विदेश संचार निगम लिमिटेड” यानि VSNL द्वारा चालू किया गया था । तब इन्टरनेट का इस्तेमाल महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान करने के लिए किया गया था और इसकी स्पीड मात्र 8-10 kbps थी ।
  • जब भारत में इन्टरनेट की शुरुआत हुई थी तब इससे मात्र 20-30 कंप्यूटर ही जुड़े थे और इन्टरनेट कनेक्शन का खर्च भी बहुत ज्यादा था और 9-10 kbps स्पीड के इन्टरनेट का मासिक खर्चा 500-600 रूपये के आसपास था, जो कि उस समय के हिसाब से बहुत ही ज्यादा था ।

जबकि आज के समय में इन्टरनेट प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में पहुँच चूका है और पढाई से लेकर व्यापार, चिकित्सा, तकनीक, सरकारी कार्यों इत्यादि तक में इन्टरनेट का प्रयोग होने लगा है ।

👉 यह Lesson आपको कैसा लगा हमे जरूर बताएं ।

🤔 आपने क्या क्या सीखा ? 🤔
दोस्तो
     इस Lesson मे हमने आपको Internet के बारे मे जानकारी दी । हमने आपको Internet के बारेे मे Step-by-Step सरल शब्दों में बताया हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा इसे पढने के बाद आप आसानी से Internet के बारे में जान गए होगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.